Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस से बचाव के लिए दिल्ली सरकार लगवाएगी हाथ धोने की मशीनें

कोरोनावायरस से बचाव के लिए दिल्ली सरकार लगवाएगी हाथ धोने की मशीनें

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना बुलाने की मांग की है
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना बुलाने की मांग की है
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी जिलों के अधिकारियों को बैठक बुलाई थी. बैठक में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए शहर के सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पोर्टेबल हैंडवाश स्टेशन लगाया जाए. साथ ही सीएम केजरीवाल ने सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा 31 मार्च तक बंद रहने के आदेश दिए हैं.

केजरीवाल ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कई जरूरी चीजों की जानकारी दी.

  • सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा अगले आदेश तक दिल्ली में बंद रहेंगे.
  • समाजिक जमावड़े से बचने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध.
  • सिनेमाघरों और साप्ताहिक बाजार भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
  • दिल्ली में शॉपिंग मॉल को हर disinfected किया जाए.
  • भारी मात्रा में मॉल और दुकानों पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने चाहिए. सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही दुकान या मॉल में जाने की अनुमति मिलनी चाहिए.
  • सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स
  • सभी डीएम, एसडीएम को पूरे दिल्ली में हैंड वाश डिस्पेंसर, एमसीडी के डीसी को लिक्विड सोप और पानी के साथ अपने क्षेत्रों में 300 डिस्पेंसर लगाने का आदेश.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रोजाना कीटाणुरहित किया जाएगा. बस डिपो में टैक्सी और ऑटो के लिए मुफ्त कीटाणुशोधन शुरू किया गया है.
  • 50 से ज्यादा की भीड़ को कहीं भी जमा होने की परमिशन नहीं देंगे. 50 से ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम नही होंगे.
  • लोगों से अपील कि वह अपनी शादी को टाल दें. अगर बहुत जरूरी हो तो ही शादी करें, वरना तारीख आगे बढ़ा दें.

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर क्या बोले सीएम केजरीवाल

जब पत्रकारों ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट में बैठे लोगों के बारे में सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण हम 50 लोगों से अधिक के किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं देंगे, चाहे प्रोटेस्ट हो या कुछ और. यह नियम सभी जगह पर लागू होगा. उपजिलाधिकारी के पास कार्रवाई का पॉवर है. वह पुलिस के साथ जाकर कार्रवाई करें.

सोमवार को हुई यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2020,01:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT