advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं, बिहार समेत यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन का फैसला किया है. रविवार (22 मार्च) को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कई शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च की लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने राज्य के 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.
बिहार में कोरोनावायरस से पहली मौत की खबर सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अहम फैसला लिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का निर्णय किया है. इस बंदी के दायरे में आवश्यक और अनिवार्य सेवाओं को बाहर रखा गया है.
सीएम ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा, इस दौरान निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूर्ण रूप से बंद किया गया है. लेकिन आवश्यक और अनिवार्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों को बंद से छूट है.
यूपी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा समेत 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. नोएडा में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को भी दो मामले सामने आए हैं जिसके बाद नोएडा में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. वहीं, आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, मोरादाबाद, वाराणसी, लखिमपुर खिरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. सीएम ने कहा 25 मार्च तक ये जिले लॉकडाउन रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)