advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5242 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना मामलों की यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. 36823 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को नए दिशा निर्देशों के साथ 31 मई तक बढ़ा दिया है.
राज्यों को लिखे एक लेटर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र को इन तीनों जोन (रेड, ऑरेंज या ग्रीन) में श्रेणीबद्ध करने के लिए कुल इलाजरत मामलों, प्रति लाख आबादी पर संक्रमित लोगों की संख्या, सात दिन के औसत के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी होने में लगने वाला समय, संक्रमण से मृत्यु दर, प्रति लाख आबादी पर जांच की दर और कितने लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, इसकी दर को ध्यान में रखा जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)