Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना: देश में 24 घंटों में 5242 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल

कोरोना: देश में 24 घंटों में 5242 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
i
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
(सांकेतिक फोटो: PTI) 

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5242 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना मामलों की यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 56316 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 96169 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के चलते 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. 36823 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को नए दिशा निर्देशों के साथ 31 मई तक बढ़ा दिया है.

लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्र ने कहा है कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अपने यहां जिलों या निगम क्षेत्रों को हॉट-स्पॉट, रेड, ऑरेंज या ग्रीन जोन में श्रेणीबद्ध कर सकते हैं.

राज्यों को लिखे एक लेटर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र को इन तीनों जोन (रेड, ऑरेंज या ग्रीन) में श्रेणीबद्ध करने के लिए कुल इलाजरत मामलों, प्रति लाख आबादी पर संक्रमित लोगों की संख्या, सात दिन के औसत के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी होने में लगने वाला समय, संक्रमण से मृत्यु दर, प्रति लाख आबादी पर जांच की दर और कितने लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, इसकी दर को ध्यान में रखा जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 May 2020,09:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT