advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 4021 लोगों की मौत हो चुकी है. 57720 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
Worldometer के मुताबिक, भारत COVID-19 के कुल कन्फर्म केस के मामले में ईरान को पीछे छोड़कर दुनिया में 10वें नंबर पर आ गया है.
भारतीय समय के हिसाब से, सुबह 9:30 बजे तक Worldometer पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, ईरान में नोवेल कोरोना वायरस के 135,701 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहां इस वायरस के चलते 7,417 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे ज्यादा कन्फर्म केस अमेरिका में सामने आए हैं, जहां इसका आंकड़ा 1,686,436 हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)