advertisement
भारत में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक कुल 39,36,747 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. वहीं कोरोना से कुल 68,472लोग जान गंवा चुके हैं. हालत ये है कि अब एक दिन में करीब 80 हजार कंफर्म कोरोना वायरस केस आने लगे हैं, वहीं करीब रोजाना करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है. हमने पिछले 10 दिनों आंकड़े निकाले हैं ताकि आप समझ पाएं कि कोरोना वायरस का ग्राफ कितनी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है.
पिछले 10 दिनों के कोरोना वायरस के डेटा पर नजर डालें तो रोजना औसतन 76,942 कंफर्म केस सामने आ रहे हैं. वहीं अब औसतन करीब 1008 लोगों की रोजाना कोरोना वायरस से मौत हो रही हैं.
भारत में कोरोना वायरस केस के डेटा पर लगातार काम करने वाली पीएम इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य रह चुकीं प्रो. शमिका रवि लिखती हैं कि -
नीचे के ग्राफ पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि दूसरे देशों को ग्राफ या तो स्थिर दिख रहा है या फिर नीचे आता हुआ दिख रहा है लेकिन भारत का ग्राफ अभी ऊपर की तरफ जाता दिख रहा है, इसलिए अगर हम मान रहे हैं कि हम कोरोना केस के मामले में हम स्थिरता की तरफ आ गए हैं तो ऐसा नहीं है. हम अभी और आगे बढ़ते जा रहे हैं.
डेली एक्टिव केस के बारे में ये चार्ट साफ दिखा है कि डेली एक्टिव केस की ग्रोथ घट रही थी लेकिन अब फिर से पासा पलटता हुआ दिख रहा है. डेली एक्टिव केस में पिछले 10 दिनों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और ग्राफ फिर से ऊपर जाता हुआ दिख रहा है.
नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं कि 26 मई से लेकर 01 सितंबर तक राज्यों ने प्रति 10 लाख कितनी टेस्टिंग की है. टेस्टिंग के मामले में दिल्ली सबसे आगे है. इसके बाद जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, असम, तमिलनाडु, सिक्किम, पुडुचेरी, मणिपुर, केरल जैसे राज्यों ने सबसे अच्छी टेस्टिंग की है. वहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार राज्यों ने सबसे कम टेस्टिंग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)