COVID-19: चीन से ज्यादा मौतें इटली में, 3405 लोग हुए शिकार

देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 4 लोगों की मौत
i
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 4 लोगों की मौत
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईरान में कोरोनावायरस के पॉजिटिव भारतीय की मौत हो गई है.

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं.

  • कोरोनावायरस का कहर जारी
  • देशभर में अब तक 4 लोगों की मौत
  • 167 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, इसमें 25 विदेशी
  • ईरान में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव भारतीय की मौत
  • देश में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
  • कई फ्लाइट्स कैंसल, कई ट्रेने रद्द की गईं
  • ज्यादातर राज्यों में मॉल, पार्क, जिम और सभी टूरिस्ट स्पॉट बंद

देश को पीएम मोदी का संबोधन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

चीन से ज्यादा मौतें इटली में

worldometers.info के मुताबिक, इटली में मरने वालों की संख्या 3,405 हो गई है. ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 3,245 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कंफर्म केसों की संख्या हुई 14

दिल्ली में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 14 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़े दिए गए हैं. इससे पहले, गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में COVID-19 के 10 केस हैं, जिसमें से 3 ठीक हो चुके हैं और 6 की हालत बेहतर है, इसमें से 1 की मौत हो चुकी है.

गुजरात में पहला केस, राजकोट और सूरत से एक-एक मामला

गुजरात में कोरोनावायरस का पहला केस की खबर है. राजकोट और सूरत से एक-एक टेस्ट पॉजिटिव आया है.

देहरादून में दो कंफर्म केस, फॉरेस्ट अकैडमी के स्पेन से लौटे दो ट्रेनी पॉजिटिव

उत्तराखंड के एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी युगल किशोर पंत ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी के दो ट्रेनी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों स्पेन से लौटी टीम का हिस्सा थे.

दिल्ली में झंडेवालान मंदिर को किया गया बंद

दिल्ली के झंडेवालान को बंद कर दिया गया है. मंदिर 21 मार्च से अगले आदेश तक बंद रहेगा.

पीएम के संबोधन के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन

देश को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें देशवासियों के आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी देशवासियों से, आपसे कुछ मांगने आया हूं. मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आपका आने वाला कुछ समय चाहिए."

पीएम ने कहा कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. पीएम ने लोगों से पैनिक में खाना और दवाई नहीं खरीदने की अपील की.

केरल में कोरोनावायरस का नया मामला

केरल के कासरगोड जिले में कोरोनावायरस का कंफर्म केस सामने आया है. शख्स की दुबई की यात्रा कर चुका था. इस नए केस के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 28 हो गई है.

ईरान में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव भारतीय की मौत

ईरान में कोरोनावायरस के पॉजिटिव भारतीय की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

हिमाचल प्रदेश में सभी टूरिस्ट पर लगी रोक

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में अगले आदेश तक सभी टूरिस्ट के आने पर रोक लगा दी है. घरेलू या विदेश का कोई भी टूरिस्ट घूमने हिमाचल प्रदेश नहीं जा सकेगा.

भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने साफ किया है कि भारत अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर नहीं है.

लोगों में जागरुकता की आवश्यकता है, एहतियात बरतने की आवश्यकता है. घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों से अनुरोध करें कि वो स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं और पढ़ें कि क्या करें और क्या न करें.
लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली में 20 से ज्यादा लोगों के इक्ट्ठा होने पर लगाई गई रोक

सीएम ने किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रम या सेमीनार और कॉन्फ्रेंस में 20 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले, 50 लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत थी, जिसे अब घटाकर 20 कर दिया गया है.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस के 10 मामलों में से 3 ठीक हो चुके हैं और बाकी 6 की हालत बेहतर है. बता दें कि दिल्ली में कोरोनावायस से एक महिला की मौत हो गई थी.

दिल्ली में रोजाना बसों-मेट्रों को किया जा रहा डिसइंफेक्ट

सीएम ने बताया कि राज्य की सभी बसों, इंटर-स्टेट बस टर्मिनलों और मेट्रो ट्रेनों को रोजाना डिसइंफेक्ट किया जा रहा है. प्राइवेट व्हीकल को भी हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक हर बस डिपो पर फ्री में डिसइंफेक्ट किया जा रहा है.

क्वॉरन्टीन नहीं हुए तो होगी सख्त कार्रवाई

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि जिन लोगों को एयरपोर्ट पर क्वॉरन्टीन किया जा रहा है, उनके हाथ पर सेल्फ क्वॉरन्टीन की स्टैंप लगाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, “ये लोग अगर घर पर नहीं रहेंगे तो उनके खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे, हो सकता है कि उनको गिरफ्तार करना पड़े या फिर FIR दर्ज करनी पड़े.”

दिल्ली में 31 मार्च कर सभी रेस्टोरेंट बंद किए गए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि रेस्टोरेंट से टेक अवे की सुविधा और फुड डिलीवरी चालू रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राज्य सरकारों को निर्देश- निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहें

सरकार ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वो 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 10 साल से छोटे बच्चों को घर पर रहने को लेकर निर्देश जारी करे. सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वो इमरजेंसी/जरूरी सेवाओं में काम करने वालों को छोड़कर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा लागू करवाएं.

सरकार का आदेश- 22 से 29 मार्च कर किसी इंटरनेशनल फ्लाइट को इजाजत नहीं

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि 22 मार्च से 29 मार्च तक भारत में किसी भी इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति नहीं है.

मुंबई: हाजी अली दरगाह बंद की गई

मुंबई की हाजी अली दरगाह और महीम दरगाह अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं.

स्पेन में कोरोनावायरस से अब तक 767 लोगों की मौत

इटली में फंसे भारतीयों के अगले बैच को इस हफ्ते लाया जाएगा वापस

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, इटली में फंसे भारतीयों का अगला बैच इस वीकेंड वापस लाया जाएगा. इसे लेकर एविएशन मिनिस्ट्री से भी बात चल रही है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोनावायरस पर अफवाह फैलाने पर एक शख्स गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कोरोनावायरस से शख्स की मौत के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने को लेकर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

PMO ने नहीं जारी किया कोई प्रेस नोट, झूठी है वायरस फोटो

छत्तीसगढ़ के रायपुर में धारा 144 लागू

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए रायपुर और राज्य के अन्य सभी नगर निगम क्षेत्रों में CrPC की धारा 144 लागू कर दी है.

स्पाइसजेट ने अधिकतर इंटरनेशनल फ्लाइट्स सस्पेंड कीं

स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, “हम 21 मार्च से 30 अप्रैल तक अपनी ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को निलंबित करने के लिए मजबूर हैं. हालात सामान्य होते ही हम निलंबित फ्लाइटों को फिर से शुरू करेंगे.”

सेंट्रल रेलवे की 16 सबर्बन ट्रेनें बंद कीं

सेंट्रल रेलवे ने ट्रांसहार्बर लाइन पर चलने वालीं 16 एसी सबर्बन सर्विस को 20 से 31 मार्च तक बंद कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर रोक

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रांसपोर्ट बसों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले सभी पैसेंजर व्हीकल का परिचालन भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है.

उत्तराखंड के नैनीताल में बंद रहेंगे सभी होटल

उत्तराखंड के नैनीताल में 21 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटल बंद रहेंगे. नॉर्थन इंडिया होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशम के एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रवीण शर्मा की तरफ से ये बयान आया है.

अहमदाबाद में गांधी आश्रम 29 मार्च तक बंद किया गया

पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल ट्रेनें शुक्रवार से रद्द

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल सेवाओं को कल से रद्द कर दिया जाएगा और इसकी जगह 31 मार्च तक गैर-एसी उपनगरीय ट्रेनों को चलाया जाएगा.

अटारी-वाघा बॉर्डर से पहुंचे 43 भारतीयों को क्वॉरेन्टीन सेंटर भेजा गया

पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर से कल रात पहुंचे 43 भारतीयों को अमृतसर में क्वॉरेन्टीन सेंटर भेजा गया है. सिविल सर्जन परीजीत कौर जोहल ने बताया, "29 लोगों ने दुबई की यात्रा की है, और 14 छात्र पाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी मेडिकल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है"

GOM बैठक के लिए पहुंचे मंत्री

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे और अन्य मंत्री कोरोनोवायरस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक के लिए निर्वाण भवन पहुंचें

घर से एग्जाम की कॉपियां जांचेंगे शिक्षक: दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी छात्रों, स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. वार्षिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे.

विदेश मंत्रालय दिल्ली में आज शाम 4बजे कोरोना वायरस पर मीडिया ब्रीफिंग करेगा

समाजवादी पार्टी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, " एसपी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. साथ ही साथ हमारी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो घर पर रहें. कहीं भी, किसी को, किसी भी तरह की जरूरत हो तो फोन पर उपलब्ध रहें. अगर कोई मदद मांगता है तो उसका सहयोग करें."

महाराष्ट्र में 49 कन्फर्म केस, 2 मरीज वेंटिलेटर पर

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बताया, “महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49 हुई. दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UGC ने यूनिवर्सिटीज को 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित करने को कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेजों को कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण मार्च के अंत तक परीक्षाएं टालने के निर्देश दिए. इस अवधि के दौरान मूल्यांकन का काम भी निलंबित रहेगा. आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘सभी विश्वविद्यालय और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेज 31 मार्च तक परीक्षाएं टाल दें और मूल्यांकन का काम निलंबित कर दें. हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाना चाहिए.’’

मेघालय के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे

मेघालय के सूचना एवं जनसंपर्क के निदेशक ने बताया, "मेघालय के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे और संभावना है कि इसे 15 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा को रिशिड्यूल करें.

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में V O चिदंबरनार पार्क और चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद

मुंबई में 'होम क्वॉरन्टीन' स्टांप लगे 6 यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया

पश्चिम रेलवे के पीआरओ ने बताया कि 6 यात्री जो हाल ही में सिंगापुर से लौटे थे और उनके हाथों पर 'होम क्वॉरन्टीन' स्टांप था, उनको आज मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर सौराष्ट्र एक्सप्रेस से उतार दिया गया.

गुरुग्राम में चार केस हुए कोरोना पॉजिटिव

इटली से आये युवक की पत्नी की भी आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव. युवक की वजह से उसकी पत्नी को भी हुआ कोरोना. अब गुरुग्राम में कोरोना मरीजो की संख्या चार हुई. एक मरीज सेक्टर 9, एक पालम विहार और एक दंपति निर्वाणा कंट्री के रहने वाले है. सेक्टर 9 की युवती मलेशिया से और पालम विहार निवासी युवती लंदन से आई थी. निर्वाणा कंट्री निवासी युवक इटली से आया था और पत्नी के संपर्क में आने से वो भी पॉजिटिव मिली.

कोरोनावायरस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की बैठक थोड़ी ही देर में शुरू होगी

लखनऊ में कोरोना के दो और मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के2 और मामले सामने आए है.अभी तक लखनऊ में 5 लोग इस वायरस के शिकार बन चुके हैं.

31मार्च तक डब्बावालों की सर्विस बंद

मुंबई के 'डब्बावालों' ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 20मार्च से 31मार्च तक अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

स्थिति गंभीर नहीं, लेकिन चिंताजनक : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. हम सभी को एहतियात बरतनी होगी, अनावश्यक यात्रा से बचना होगा. स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन यह चिंताजनक है."

भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है

HCL के नोएडा ऑफिस के एक एम्प्लॉई का टेस्ट पॉजिटिव

HCL टेक्नोलॉजी स्टेटमेंट ने बयान जारी कर कहा, " हमारे नोएडा कार्यालय के एक कर्मचारी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि वह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से लौटने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में था. हमारा ऑफिस सभी सरकारी और हेल्थ एडवाइजरी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा है.

उत्तराखंड में 128 लोग घर में क्वॉरन्टीन

स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड के मुताबिक कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में 128 लोगों को घर में क्वॉरन्टीन कर दिया गया है

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है, यहां एक युवती के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. लंदन से हाल ही में लौटी इस युवती को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों और संपर्क में आए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है.

JNU में उठाए गए कई एहतियाती कदम

JNU वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने बताया, "कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है इसलिए हमने सभी छात्रों से घर जाने का अनुरोध किया है. अधिकतर छात्र घर जा चुके हैं. हमने JNU कैंपस कम्युनिटी को एहतियात बरतने के लिए बोला है. स्थिति नियंत्रण में है.

दो डॉक्टरों के खिलाफ केस, होर्डिंग लगाकर किया कोरोना ठीक करने का दावा

मुंबई के वसई और नाला सोपारा में दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज. उन्होंने क्लीनिक के बाहर होर्डिंग्स लगाई थी, जिसमें कोरोनावायरस को ठीक करने का दावा किया गया था. आगे की जांच चल रही है.

826 रैंडम सैंपल टेस्ट में कोई पॉजिटिव नहीं: ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 826 लोगों के रैंडम सैंपल (औचक नमूनों) का टेस्ट किया गया, उनमें से कोई भी अब तक COVID-19 पॉजिटिव नहीं हैं.

ICSE बोर्ड ने क्लास 10 और 12 परीक्षाओं को स्थगित किया, अगली तारीखें बाद में घोषित कर दी जाएंगी

नोएडा दो नए आइसोलेशन वार्ड बनेंगे

जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर से रिपोर्ट किए गए COVID-19 मामलों के मद्देनजर, नोएडा में सेक्टर 40 में एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और सेक्टर 35 में मित्रा हॉस्पिटल में दो नए आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे

महाराष्ट्र में 2 महिलाओं का टेस्ट पॉजिटिव

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मुंबई में एक 22-वर्षीय महिला का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी. उल्हासनगर की एक 49 वर्षीय महिला का टेस्ट भी पॉजिटिव निकला, उन्होंने दुबई की यात्रा की थी. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 47 पहुंच गई है.

बेंगलुरु एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए हाथ में 'होम क्वॉरन्टीन' की मुहर

कर्नाटक में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अमिट स्याही से 'होम क्वॉरन्टीन' की मुहर लगाने की व्यवस्था बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हो गई है. स्टांप में होम क्वॉरन्टीन के अंतिम दिन के तारीख को छापा जाता है.

 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक रेलवे में भीड़ कम करने के लिए 168 ट्रेनों को रद्द किया है,

नोएडा में इस्कॉन मंदिर 31 मार्च तक बंद

कोयंबटूर में कई चर्च बंद

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कोरोनावायरस के मद्देनजर शहर के कई चर्चों को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. तमिलनाडु में अब तक कोरोनावायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

अमेरिका के 2 सांसद कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका में दो सांसद कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. अमेरिका में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 का आंकड़ा पार कर गई है जबकि 10,000 लोग इससे संक्रमित हैं.

मुंबई में माहिम के सेंट माइकल चर्च में 1 अप्रैल तक जनसमूह के इकट्ठा होने पर पाबंदी 

भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई है, जिसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. देश में अब तक कोरोनोवायरस की वजह से 3 मौतें हो चुकी हैं. (19.03.2020 को सुबह 09:00 बजे तक)

विचाराधीन कैदियों को जिला कोर्ट में तलब नहीं किया जाए : इलाहाबाद हाई कोर्ट

कोरोनावायरस के मद्देनजर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिया, "यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए कि विचाराधीन कैदियों को जिला कोर्ट में शारीरिक रूप से तलब नहीं किया जाए. जिला जज यह सुनिश्चित करेंगे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जहां भी संभव हो रिमांड / आवश्यक न्यायिक काम किया जाए.

चेन्नई एयरपोर्ट पर 50 इंटरनेशनल और 34 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल

नागपुर: कोरोना वायरस से एहतियात के लिए जिम और स्विमिंग पुल बंद होने के बाद लोग सड़कों पर और दूसरे खुले स्थानों पर वर्क आउट करते हुए देखे गए.

अमेरिकी कांग्रेस के दो सदस्य मारियो डियाज-बलार्ट और बेन मैकएडम्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

चंडीगढ़ में एक मामले की पुष्टि

चंडीगढ़ में 23 साल की एक लड़की में COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया IGI एयरपोर्ट का दौरा

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने COVID-19 के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट का दौरा किया.

पाकिस्तान में कोरोना से पहली मौत

पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पहली मौत की पुष्टि हो गयी है.

तेलंगाना में कोरोनावायरस के सात नए मामले

तेलंगाना में कोरोनावायरस के सात और मामलों की पुष्टि हुई है, सभी मरीज इंडोनेशियाई नागरिक हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Published: 19 Mar 2020,07:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT