advertisement
देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में आइसोलेशन में रखा गया है. राजस्थान की पूर्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई बड़े नेता कनिका के संपर्क में आने के बाद सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं.
बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल और पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी एहतियात के तौर पर कैंसल कर दी गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इटली के रोम से 263 भारतीय छात्रों को लेकर आ रही एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी
इटली में कोरोनावायरस से मौत के 627 नए मामले सामने आए हैं. वायरस से अब तक इटली में कुल 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पूरे देश में 20 मार्च की रात से लॉकडाउन का ऐलान किया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ को बंद कर दिया गया है. मंदिर 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मंदिर में केवल पुजारी पूजा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ऐलान किया कि हैंड सैनिटाइजर की 200 एमएल की बोतल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. खुदरा कीमत 30 जून तक देशभर में लागू रहेगी.
एयर इंडिया ने मार्च से शुरू होने वाले 3 महीनों के लिए केबिन क्रू को छोड़कर सभी कर्मचारियों के अलाउंस में 10 प्रतिशत की कटौती की है.
1 मार्च की आधी रात से 22 मार्च रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी. हालांकि, इससे पहले दिन सुबह 7 बजे चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को गंतव्यों तक जाने की अनुमति होगी.
पीएम मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में केरल के सीएम पिनराई विजयन ने ऐलान किया की रविवार को स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा. इस दिन मेट्रो भी नहीं चलेगी, इसलिए लोग घर पर ही रहें.
लखनऊ का ताज होटल अगला आदेश आने तक बंद रहेगा. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर यहां एक पार्टी में शामिल हुईं थीं. कनिका का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में 12 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संख्या 37 हो गई है.
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन, बेंगलुरु मेट्रो भी बंद रहेगी.
केरल के कोच्चि में निगरानी में रखे गए पांच विदेशी लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
राजस्थान के जयपुर में मेट्रो सर्विस को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, राज्य के भीलवाड़ा में विभिन्न स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड में 28 लोगों में से 6 व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए, 11 के नतीजे नेगिटिव पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री भी उस पार्टी में शामिल थे, जिसमें कनिका कपूर आई हुईं थी. कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सभी कार्यक्रमों पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी है.
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सैनेटाइज करने का फैसला लिया है.
टीएमसी एमपी डेरेक ओब्रायन ने खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया है. वो संसद में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के पीछे बैठे थे, जो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी में करीब 100 लोग शामिल हुए थे. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया है.
देश में कंफर्म केसों की कुल संख्या 223 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
दिल्ली में मॉल के बाद अब तीनों दिल्ली हाट को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जानकारी दी कि आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी के दिल्ली हाट बंद किए जा रहे हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट की HoHo बस भी बंद कर दी गई है.
लखनऊ में 31 मार्च तक सभी होटल, मिठाई की दुकानें, फूड स्टॉल, कैफे और खाने की सभी दुकानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी से टोल फ्री नंबर 1075 का उपयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सही जानकारी लें और गलत अफवाहों से बचे. संयुक्त सचिव ने बताया कि पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
संयुक्त सचिव ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या कम करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, और अगर इनमें लोग थोड़ा गैप देकर बैठें तो बेहतर होगा. लव अग्रवाल ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के लिए भी निर्देश जारी किया जा चुका है जिसमें उनसे वर्क फ्रॉम होम, यानी घर से काम करने की प्रैक्टिस अपनाने को कहा गया है.
COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए लद्दाख प्रशासन का आदेश है कि लेह में उतरने वाली कोई भी कमर्शियल फ्लाइट लद्दाख के निवासियों, असैनिक अधिकारियों और लद्दाख में सेवारत वर्दीधारी बलों के अधिकारियों के अलावा अन्य यात्रियों को नहीं ले जाएगी.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र में जरूरी सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है. यह छुट्टी नहीं है, भीड़ से बचें. राज्य में बैंक खुले रहेंगे. मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर में 31 मार्च 2020 तक सभी दुकानें(जरूरी के अलावा) और ऑफिस बंद रहेंगे
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी मॉल को बंद करने का फैसला लिया है उन्होंने कहा ‘’मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम सभी मॉल को बंद कर रहे हैं. किराने, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी’.’
देश में कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों को मिलाकर 18 कंपनियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) का लाइसेंस मिला.
दुनियाभर में कोरोना की दहशत के बीच महाराष्ट्र के नागपुर से अच्छी खबर है. नागपुर में कोरोना संक्रमित जो पहला मरीज़ भर्ती कराया गया था उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आइ है. वहीँ इस व्यक्ति के सम्पर्क ने आने वाले तीन लोगों में से दो लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आइ है. नागपुर में 11 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जानकारी के मुताबिक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी इन्हें छोड़ा जाये या नहीं, राज्य सरकार का स्वस्थ विभाग इस पर आखिरी फ़ैसला लेगा. विभाग ने ये जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश में जिन चार नए लोगों में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें से एक बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं. हालांकि अभी उनका नाम पता नहीं चल पाया है.
कोयम्बटूर जिला कलेक्टर, रासमणि ने बताया कि कोयंबटूर में तमिलनाडु-केरल सीमा आज शाम से बंद कर दी जाएगी
कोलकाता का एक 22 वर्षीय युवक, जो 13 मार्च को लंदन से लौटा था, उसका कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उसे 16 मार्च को बेलघाट ID&BG अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके परिवार के सभी सदस्यों को घर में रहने के लिए कहा गया है. राज्य में ये दूसरा मामला है.
आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह सऊदी अरब से लौटा था. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3 हो गई है.
जयपुर के SMS अस्पताल के अधिकारी ने बताया की 69 वर्षीय इटली के पर्यटक की जयपुर के एक निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. उन्हें COVID -19 का संक्रमण था, लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में 3 और लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इनमें 1 पिंपरी चिंचवाड़ से है, 1 पुणे से और 1 मुंबई से. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52 हुई.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 22 मार्च से 29 मार्च तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) प्रशासन के मुताबिक लखनऊ में चार और लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, लखनऊ में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 हुई.
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर भारत से आने वाले लोगों की बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नई एडवाइजरी जारी की है. अब मेट्रो में खड़े होकर यात्रा नहीं की जा सकेगी, और सबको एक सीट छोड़कर बैठना होगा. यह नियम आज से लागू हो गया है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही करें. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्री मेट्रो में सफर करते वक्त एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोनावायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेने के लिए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSME और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 195 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारत में अब तक कोरोनावायरस की वजह से चार लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र से 1-1 मौत शामिल हैं.
उत्तराखंड के देहरादून में दो IFS ट्रेनी के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद राज्य की चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान केंद्र एफ.आर.आई. देहरादून को लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए.
गुजरात में कोरोनावायरस का पहला केस की खबर है. राजकोट और सूरत से एक-एक टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि गुजरात में दो लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसमें एक राजकोट का व्यक्ति है और एक सूरत की महिला हैं. दोनों मरीज विदेश से आए हैं. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले किसी को संक्रमण नहीं हुआ है.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस की वजह से मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर 31 मार्च तक बंद रहेगा।
दिल्ली में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 14 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़े दिए गए हैं. इससे पहले, गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में COVID-19 के 10 केस हैं, जिसमें से 3 ठीक हो चुके हैं और 6 की हालत बेहतर है, इसमें से 1 की मौत हो चुकी है.
worldometers.info के मुताबिक, इटली में मरने वालों की संख्या 3,405 हो गई है. ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 3,245 लोगों की मौत हुई है.