COVID-19: भारत में अब तक 1071 कन्फर्म केस, 29 मौत

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

COVID-19 की वजह से देश में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. 99 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

सरकार का राज्य, जिले की सीमाएं सील करने का आदेश

केंद्र सरकार ने बड़े शहरों से प्रवासी श्रमिकों के पलायन के मद्देनजर 29 मार्च को देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि उल्लंघनकर्ताओं को 14 दिन आइसोलेट रहना पड़ेगा. वहीं हजारों लोग अब भी अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए राजमार्गों पर पैदल चल रहे हैं.

दरअसल 21 दिवसीय लॉकडाउन के पांचवें दिन भी बड़े शहरों से प्रवासी कामगारों का पलायन जारी रहा. ये कामगार बेरोजगार होने के बाद अपने गांव लौटना चाहते हैं. इनमें से कई बिना भोजन या आश्रय के हैं.

धर्मार्थ संगठनों, स्वयंसेवकों, धार्मिक संस्थानों और रेलवे सुरक्षा बल सहित सरकारी निकायों ने देशभर में हजारों लोगों को भोजन कराया लेकिन कई और सुरक्षा के दायरे से बाहर रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण हुई कठिनाइयों के लिए देश से माफी मांगी और कहा कि यह जरूरी था क्योंकि देश जीवन और मृत्यु के बीच लड़ाई लड़ रहा है.

उन्होंने हालांकि विश्वास जताया और कहा कि कोरोना वायरस खतरे के खिलाफ "हम निश्चित रूप से लड़ाई जीतेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,10:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT