COVID-19: पहली बार एक दिन में 896 मामले-37 मौत, अब तक 6,761 केस

देश-दुनिया में कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों के सभी अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 190 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 6000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 16 लाख पार कर गई है. इसमें से 3 लाख से 56 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 95,000 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

  • कोरोना वायरस का दुनियाभर में कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
  • भारत में 6000 के पार केस, अब तक 199 लोगों की मौत
  • दुनियाभर में 95,000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
  • सबसे ज्यादा मौतें इटली में, 18 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात के लिए 13 देशों की पहली सूची

भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात के लिए 13 देशों की पहली सूची जारी की है. सूत्रों के मुताबिक इन देशों को 14 मिलियन टैबलेट और 13.5 मीट्रिक टन API दिया जाएगा. ये देश हैं- अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, बहरीन, ब्राजील, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, बांग्लादेश, सेशेल्स, मॉरीशस और डॉमिनिक रिपब्लिक

दुनियाभर में 1 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, जहां 18 हजार से ज्यादा लोग इसके शिकार हुए हैं, जबकि अमेरिका में भी 16 हजार से ज्यादा जान गई हैं.

गुजरात में 70 नए मामले

गुजरात में आज 70 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 378 तक पहुंच गए हैं.

दिल्ली में 183 नए केस, अब तक 903 मामले

दिल्ली में आज 183 नए केस आए हैं, जिनमें से 154 मरकज से जुड़े हैं. राजधानी में अब तक 903 पॉजिटिव मामले हो गए हैं, जिनमें से 584 मरकज से जुड़े हैं. आज 2 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

यूपी में 23 नए मामले, 21 तबलीगी जमात से जुड़े

यूपी में कोरोना वायरस के 433 मामले आए हैं. प्रदेश में आज 23 मामले नए आए, जिसमें 21 जमाती हैं.

हरियाणाः गुरुग्राम में भी मास्क पहनना जरूरी

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पूरे जिले में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ IPC-188 के तहत कार्रवाई होगी.

ब्रिटेनः एक ही दिन में 896 की मौत

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 896 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 8,000 से ज्यादा हो गई है.

पंजाब-हरियाणा में बढ़े मामले

  • हरियाणा में अब तक 162 कंफर्म केस आए हैं, जिनमें से 22 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है
  • पंजाब में 151 केस अब तक आए हैं. आज भी पंजाब में 21 नए केस आए.

मुंबई में आए 218 मामले, अब तक 993 केस

मुंबई में आज 218 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. शहर में ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. अब तक 993 केस आ चुके हैं, जबकि 64 की मौत हो चुकी है. शहर में 16 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं.

तमिलनाडु में 10वीं मौत, अब तक 911 केस

तमिलनाडु में आज 77 नए केस आए हैं. सरकार के मुताबिक इनमें से 70 वो लोग हैं जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात के इवेंट में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही प्रदेश में आंकड़ा 911 तक पहुंच गया है. में कोरोना वायरस के कारण 10वीं मौत हो गई है. तुत्तीकुडी में एक शख्स की मौत हुई है. इनमें से 833 तबलीगी जमात इवेंट से जुड़े हैं.

ED ने वधावन परिवार की गाड़ियां जब्त कीं

ED ने उन 5 गाड़ियों को जब्त कर लिया है, जिनका इस्तेमाल DHFL के प्रमोटर धीरज वधावन और कपिल वधावन ने लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर जाने के लिए किया था.

FCI कर्मचारियों और मजदूरों को 35 लाख रुपये का COVID-19 इंश्योरेंस

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में ड्यूटी के दौरान अगर फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) का कोई अधिकारी/कर्मचारी या मजदूर COVID-19 का शिकार होता है तो उसे 35 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.

गुरुग्राम में इटली की महिला की मौत

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इटली की एक महिला की मौत हो गई है. महिला COVID-19 से संक्रमित थी और हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई.

देश में अब तक 6,761 मामले, 206 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 6,761 मामले आए हैं, जबकि 206 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 6,039 एक्टिव केस हैं, जबकि 515 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले आए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है. ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 48 घंटों में ही देशभर में 1,487 मामले आए हैं

(फोटोः क्विंट हिंदी)

तमिलनाडुः वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 6 विदेशियों पर केस

तमिलनाडु में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए 6 थाई नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन चारों का इरोड के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन सभी पर वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार-प्रसार का आरोप है.

पुणेः 27 साल के COVID-19 मरीज की मौत

पुणे में 27 साल के कोरोनावायरस मरीज की मौत हो गई. अहमदनगर के रहने वाला ये शख्स मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम का शिकार हुआ.

स्वास्थ्य मंत्रालय-विदेश मंत्रालय-गृह मंत्रालय-ICMR की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सरकार ने कल तक 20,473 विदेशियों को देश से सुरक्षित बाहर निकालकर उनके देश पहुंचाया है. ये प्रक्रिया जारी है- विदेश मंत्रालय
  • पिछले 24 घंटों में 678 नए केस आए हैं, जबकि 33 की मौत हुई है. अब तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल अब तक 6412 मामले आए हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • जितनी हमारी अनुमानित जरूरत है, उससे 3 गुना हाइड्रॉक्सीक्लोक्वीन टेबलेट हमारे पास हैं. अभी हमारे पास 3.28 करोड़ टैबलेट हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • कल एक दिन में 16 हजार से ज्यादा टेस्ट किए, जिसमें से 0.2 केस ही पॉजिटिव आए- स्वास्थ्य मंत्रालय

वाधवान केसः IPS अधिकारी की भूमिका की जांच करेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि वाधवान परिवार की यात्रा में IPS अधिकारी अमिताभ गुप्ता की भूमिका की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज सौनिक करेंगे. इसके साथ ही वाधवान परिवार पर IPC-188,269,270,34 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा.

15 जून तक बंद रहेगा जलियांवाला बाग

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अमृतसर में स्थित ऐतिहासिक जलियांवाला बाग को 15 जून तक बंद करने का फैसला किया है. बाग में काम चल रहा था जो कोरोना वायरस के कारण आधे में ही रोकना पड़ा. इस कारण इसे जून तक बंद करने का फैसला किया गया है.

पीएम मोदी ने नेपाल के पीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री ओपी कोली से फोन पर बात की. दोनों ने अपने-अपने देश में स्वास्थ्य से जुड़े मौजूदा हालात और उनको लेकर उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की.

बेंगलुरु के 2 वॉर्ड 14 दिन के लिए सील

बेंगलुरु में 2 म्युनिसिपल वॉर्ड- बापूजी नगर और पदरायनपुरा को 14 दिनों के लिए सील किया जा रहा है. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके के कमिश्नर बीएर अनिल कुमार ने बताया कि इन दोनों वॉर्ड से कोरोना वायरस के 5 केस आए हैं.

त्रिपुरा सरकार ने लगाया ESMA

त्रिपुरा सरकार ने प्रदेश में आवश्यक सेवा प्रबंधन कानून (ESMA) लगाने का फैसला किया है. सरकार ने ये फैसला कुछ नर्सों की शिकायत के बाद किया था जिन्होंने कहा था कि मास्क और अन्य जरूरी उपकरणों की कमी हो रही है.

गुवाहाटीः 3 दिन के लिए लागू होगा ऑड-ईवन नियम

गुवाहाटी में अब जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू होगा. गुवाहाटी पुलिस अगले 3 दिन तक सड़को में ट्रैफिक को और कम करने के लिए ये नियम लागू कर रही है

स्पेन में 17 दिन बाद एक दिन में सबसे कम मौत

स्पेन में पिछले 24 घंटों में 605 लोगों की मौत हुई है. ये पिछले 17 दिनों से स्पेन में एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है.

मुंबई: सुश्रुषा अस्पताल में 2 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी नर्सोे क्वॉरेंटीन

मुंबई के दादर में सुश्रुषा अस्पताल में 2 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल की सभी नर्सोें को अस्पताल में ही क्वॉरेंटीन किया गया है. BMC ने अस्पताल से कहा है कि वह किसी भी नए मरीज को भर्ती ना करे और 48 घंटों में अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को छुट्टी दे दें. क्वॉरेंटीन की गईं सभी नर्सों का टेस्ट कराने को कहा गया है. टेस्ट के नतीजे आने के बाद BMC इन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने पर फैसला लेगा.

कोरोना वायरस LIVE : उत्तराखंड में आने-जाने पर पूरी तरह रोक

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया, "राज्य के अंदर किसी भी तरह के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ-साथ एक जिले से दूसरे जिले में और एक तहसील से दूसरे तहसील में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है."

COVID19 के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए TrueNat- ट्यूबरक्लोसिस टेस्टिंग मशीन को मान्यता

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए TrueNat- ट्यूबरक्लोसिस टेस्टिंग मशीन को मान्यता दी

पंजाब में 132 पॉजिटिव मामले, 11 लोगों की मौत

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा, "अब तक पंजाब में COVID19 के 132 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक हमारे द्वारा इकठ्ठा किए गए सैम्पल्स की कुल संख्या 2877 है और एक राज्य, जिसके 28 मिलियन लोग हैं, तो उसके लिए यह काफी नहीं है."

कोरोना वायरस LIVE : पंजाब में लॉकडाउन बढ़ने के आसार, आज कैबिनेट करेगा फैसला

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें लगता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट आज लॉकडाउन को आगे जारी रखने पर फैसला करेगा.

बिहार: सिवान, बेगूसराय और नवादा में नए मामले सामने आने के बाद पूरी तरह सील

बिहार के DGP ने बताया, "सिवान, बेगूसराय और नवादा में नए मामले सामने आने के बाद इन जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने की अनुमति नहीं है. किसी चीज की जरूरत हो तो जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है. उनको सूचना दें और वो आपके घर में होम डिलीवरी कर देंगे."

कोरोना वायरस LIVE : निजामुद्दीन से पंजाब आए 651 लोगों में से 636 का पता लगाया गया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, "651 लोग हैं जो निजामुद्दीन, दिल्ली से पंजाब आए थे. हमने उनमें से 636 का पता लगाया है, उनमें से 15 को अभी भी ढूंढा नहीं जा सका हैं. हम उनकी तलाश कर रहे हैं."

16 एंटीबॉडी आधारित रैपिड टेस्ट में से 8 संतोषजनक : ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि अब तक 16 एंटीबॉडी आधारित रैपिड टेस्ट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे में मान्य किया गया है. इनमें से 8 टेस्ट संतोषजनक पाए गए.

कर्नाटक में 10 नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल 207 मामले

कर्नाटक सरकार के मुताबिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने राज्य में 14 और अस्पतालों को COVID19 अस्पतालों के तौर पर घोषित किया है. कर्नाटक में 10 और COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 207 हो गई, जिसमें 6 की मौत और 30 को अस्पताल से छुट्टी शामिल है. 10 नए मामलों में से 9, उन लोगों के करीबी संपर्क के हैं जिनका पहले टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

कोरोना वायरस LIVE : अजमेर में खाना बांटते समय फोटोग्राफी बैन

अजमेर जिला कलेक्टर ने बताया कि अजमेर में खाने के सामान के वितरण के समय सेल्फी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत

दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत की गई. गोपाल राय ने कहा, "एहतियात के तौर पर आज़ादपुर मंडी के दोनों गेट में फुल बॉडी सैनिटाइज टनल की व्यवस्था की गई है, जिसमें सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है. इसे IIT दिल्ली की तरफ से विकसित किया गया है"

ओडिशा: प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को अप्रैल से जून तक फीस में कमी / कटौती पर विचार करने की सलाह

मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा के मुताबिक, COVID19 के लिए लॉकडाउन और आर्थिक संकट के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने अप्रैल से जून तक फीस में कमी / कटौती पर विचार करने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों को सहानुभूतिपूर्ण होने की सलाह दी है. यह उन पैरेंट्स की मदद करेगा, जिनकी आय पर असर पड़ा है.

आंध्र प्रदेश: पुलिस कलाकारों की मदद से दिखा रही है कि कैसे यमराज कोरोना के रूप में उनकी जिंदगी लेने को तैयार हैं

कोरोना वायरस LIVE : नागालैंड में अब तक कोई COVID19 पॉजिटिव मामला नहीं

नागालैंड में अब तक कोई COVID19 पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. 69 में से 65 नमूनों के रिजल्ट नेगेटिव आए हैं. 4 नमूनों के रिजल्ट आने हैं. 23 लोग क्वॉरेंटीन सेंटर में हैं और 658 घर पर क्वॉरेंटीन हैं

COVID19 की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज COVID19 की स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने वाले 32 लोगों पर मामला दर्ज: दिल्ली पुलिस

महाराष्ट्र में 16 नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल मामले 1380

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हुई.

कोरोना वायरस LIVE : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची

बिहार में वैश्विक बीमारी कोरोना के वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। शुक्रवार को सीवान के दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई

आंध्र प्रदेश में 2 नए मामले, राज्य में अब तक 10 मौतें

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया कि राज्य में कल रात के 9 बजे से आज सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 2 मामले (अनंतपुरम जिले से) सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 365 हो गई है. इनमें से 10 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 10 मौतें हुई हैं.

कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर प्रियंका गांधी का सीएम योगी को खत

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने लिखा है कि पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर अपने पैर पसार रहा है। आज हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने ये बड़ी चुनौती है कि हम किस तरह से वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार कर सकें व संक्रमण का आगे बढ़ना रोक सकें.

जम्मू-कश्मीर: ड्यूटी निभाने के साथ मास्क भी बना रहा पुलिस विभाग

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच पुलिस अपनी ड्यूटी तो निभा ही रही है, और इसी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 3000 से ज्यादा मास्क भी तैयार किए हैं. पुंछ जिले में पुलिस कर्मियों को अब तक 2000से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं. ये मास्क पुंछ के पुलिस वेल्फेयर सेंटर में बनाए गए हैं.

गुजरात में 24 घंटों में 67 पॉजिटिव मामले

गुजरात के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), जयंती रवि ने बताया, "पिछले 24 घंटों में हमने 978 नमूनों का टेस्ट किया है, जिनमें से 67 लोग COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 308 हो गई है. इसमें से 258 एक्टिव केस हैं और इनमें से 2 वेंटिलेटर पर हैं."

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 6000 घरों को स्कैन किया गया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पहचाने गए हॉटस्पॉट्स में हम निवासियों की डोर-टू-डोर मेडिकल स्कैनिंग कर रहे हैं. निजामुद्दीन क्षेत्र में भी 6000 घरों को स्कैन किया गया और एक व्यक्ति COVID19 से संक्रमित पाया गया

सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, "लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है इसलिए जितने भी ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं उनके बारे में हमने सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई है."

मोहाली: मौत के बाद 78 साल की महिला का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया

मध्यप्रदेश: मस्जिद के अंदर नमाज अदा करते पाए गए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई में एक मस्जिद के अंदर नमाज अदा करते पाए गए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चौरई स्टेशन प्रभारी का कहना है, "उन्हें मस्जिद में नमाज अदा करते हुए पाया गया, जो धारा-144 का उल्लंघन है. महामारी अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है"

दिल्ली में अब तक 720 पॉजिटिव केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 720 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 22 मरीज ICU में है और 7 वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने बताया, "हमारे पास लगभग 3500-4000 PPE किट आनी शुरू हो गई है और रैपिड किट एक -दो दिन में आ जानी चाहिए."

राजस्थान में COVID19 पॉजिटिव के 26 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में COVID19 के 26 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 489 हो गई है. 26 नए पॉजिटिव मामलों में से 25 के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हैं, जबकि 1 केस के विवरण का पता लगाया जा रहा है.

कोरोना वायरस LIVE : लखनऊ में 30 अप्रैल तक सभी सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक

COVID19 से देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने धारा 144 के तहत 30 अप्रैल तक लखनऊ में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक,खेल संबंधी, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली और ऐसे अन्य सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है.

धारावी के 5 नए केस में से 2 दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे

मुंबई में धारावी के 5 नए COVID19 पॉजिटिव मामलों में से 2 दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे. वे पहले से ही राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटाइन में हैं और अब उन्हें एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी जानकारी.

ICAI, ICSI ने 28.80 करोड़ रुपए दान दिए

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने PM-CARES फंड में 28.80 करोड़ रुपये का योगदान दिया. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

कोरोना वायरस LIVE : भोपाल में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, कुल 112 केस

भोपाल में आज कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. जिला प्रशासन, भोपाल ने ये जानकारी दी.

मुंबई के धारावी में 5 और पॉजिटिव मामले, इलाके में 22 केस

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है

कोरोना वायरस LIVE : मुंबई के दादर में 3 नए केस, 2 नर्स संक्रमित

महाराष्ट्र में मुंबई के दादर इलाके से आज 3 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें शुश्रुषा अस्पताल की 2 नर्स और केलकर रोड का 1 शख्स शामिल हैं. दादर में कुल मामलों की संख्या अब 6 हो गई है.

लॉकडाउन के बाद जम्मू में आज पहली पार्सल ट्रेन पहुंची

लॉकडाउन के बाद जम्मू में आज पहली पार्सल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन के
जरिए जम्मू में दवाईयां लाई गई. भारतीय रेलवे के अधिकारी विजय कुमार ने बताया, "कल रात करीब 10बजे ये ट्रेन चली थी. इस ट्रेन से जम्मू में दवाईयां, मास्क और सेनिटाइजर लाए गए हैं. ये ट्रेन 16 तारीख तक चलेगी.

कोरोना वायरस LIVE : बिहार में भी बढ़ी मरीजों की संख्या

सिवान में एक परिवार के 2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, वो ओमान से लौटे एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे. अब राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है .

गुजरात के वडोदरा में 20 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव

गुजरात के वडोदरा में 20 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से 20 लोग नागरवाड़ा इलाके से हैं. वडोदरा में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 39 है.

कोरोना वायरस: भारत में 30 और मौत, अब तक 6412 कन्फर्म केस

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 5709 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 6412 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

कोरोना वायरस LIVE : मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए, ये जेल हैं- मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ड्रोन से निगरानी

दिल्ली में सदर बाजार इलाका सील

कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है. सील किए गए इलाकों में ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति है.

गुरुग्राम जिला प्रशासन मुताबिक गुरुग्राम में नौ इलाके संक्रमित जोन घोषित 

कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में 24 घंटों में कोरोनोवायरस की वजह से 1783 मौतें

समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,783 मौतें कोरोनोवायरस की वजह से हुई हैं.

कोरोना वायरस LIVE : झारखंड में एक नया मामला, राज्य में कुल 14 केस

झारखंड के बोकारो में एक और व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 14 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने दी जानकारी. हिंदपीढ़ी के बाद, झारखंड में बोकारो दूसरा हॉटस्पॉट बन गया. कुल 14 मामले, जिनमें से बोकारो में 6.

Published: 10 Apr 2020,07:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT