COVID-19: देश में अब तक 8,447 मामले,24 घंटों में 918 नए केस-31 मौत

देश दुनिया में कोरोनावायरस से संबंधित सभी खबरों के अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 273 लोगों की जान चली गई है. और 8350 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 17 लाख 76 हजार पार कर गई है. इसमें से 4 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

  • कोरोना वायरस का दुनियाभर में कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
  • भारत में 8350 के पार केस, अब तक 273 लोगों की मौत
  • दुनियाभर में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
  • सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में, 20 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में इटली से ज्यादा मौतें, आंकड़ा 20,000 के पार

AFP न्यूज़ एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,920 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा इटली के आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए 20,000 को पार कर गया है.

हिमाचल प्रदेश में 32 पॉजिटिव केस, 1 मौत, 9 ठीक हुए

हिमाचल प्रदेश में अब तक COVID19 के लिए कुल 954 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 32 COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. 9 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 18 सक्रिय मामलों का अभी भी इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1 मौत हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश ने ये जानकारी दी.

कोरोना वायरस LIVE : अब तक 4 राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लिए गए फैसलों के मुताबिक अब तक 4 राज्यों- ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया है.

कोरोना वायरस LIVE : इंदौर में 298 मामले, 30 की मौत

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में 49 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. जिले में मामलों की संख्या 298 हो गई है, जिनमें 30 मौतें और 28 को छुट्टी दी गई / ठीक हुए.

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनेगा क्वॉरेंटीन सेंटर

रामपुर में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को कोरोनोवायरस मामलों के लिए क्वॉरेंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. रामपुर के जिलाधिकारी, अंजनेय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में दिखी भीड़

दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों की भीड़ दिखी और लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 903 मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस LIVE | जम्मू-कश्मीर: मेडिकल टीम को बंधक बनाया, पुलिस छुड़ाने पहुंची तो हुई पत्थरबाजी

जम्मू और कश्मीर में बडगाम जिले के वाथूरा गांव के शेखपोरा में एक मेडिकल टीम को एक घर के अंदर बंधक बनाकर रखने के बाद आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें छुड़ाने के लिए एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन उन पर पथराव किया गया जिसमें 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस का कहना है, "एक व्यक्ति को स्क्रीनिंग के लिए ले जाया जाना था, लेकिन उसके परिवार ने मना कर दिया और मेडिकल टीम को उनके घर के अंदर बंधक बनाकर रख लिया. पुलिस उन्हें बचाने के लिए गांव में पहुंची, लेकिन उन पर पत्थरों से हमला किया गया. लेकिन मेडिकल टीम को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया."

कोरोना वायरस LIVE : भारत में कन्फर्म केस का आंकड़ा 8000 पार, 273 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7367 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 8356 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 273 लोगों की मौत हो चुकी है. 715 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ओडिशा में COVID19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 54

ओडिशा में COVID19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 54 पर पहुंची. इनमें 12 ठीक हुए और एक की मौत हो गई. 3862 नमूनों का अब तक परीक्षण किया जा चुका है: राज्य स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी.

कोरोना वायरस LIVE : झारखंड में COVID19 से दूसरी मौत

रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक COVID19 पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई. वह उन 8 लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके से आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था. राज्य में COVID-19 के कारण कुल मौतें अब 2 हो गई हैं. डॉ विजय बिहारी, सिविल सर्जन, रांची ने इस बात की जानकारी दी.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 51 नए मामले, राज्य में 751 केस

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं, इसमें 15 मामले बांसवाड़ा से, 8 बीकानेर, 1 चूरू, 15 जयपुर, 1 जैसलमेर, 8 जोधपुर, 1 सीकर और 2 हनुमानगढ़ से हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी.

कोरोना वायरस LIVE : नेपाल में तीन भारतीय कोरोना वायरस पॉजिटिव

नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में क्वारंटाइन में रखे गए 3 भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

पटना मेडिकल कॉलेज से 72 साल की संभावित कोरोना मरीज भागी

एक 72 वर्षीय संभावित कोरोना संक्रमित महिला पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) से भाग गई है. PMCH ने पुलिस को लिखित में जानकारी दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिवान की रहने वाली इस महिला के टेस्ट की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है: PMCH अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

कोरोना वायरस LIVE : मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, कुल 43 केस

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं.

कर्नाटक: कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग

कर्नाटक के हुबली में मधुरा एस्टेट इलाके में एक सब्जी की दुकान पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की धज्जियां उड़ा दीं. राज्य में छह मौतों सहित अब तक 214 COVID19 मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस LIVE : दिल्ली में अब कुल 33 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में जहांगीरपुरी के C ब्लॉक को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए जाने के बाद यहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. राजधानी में अब कुल 33 कंटेनमेंट जोन हैं.

पाकिस्तान: गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के इंतजामों पर आरोप

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में वकील मोहम्मद बाकर मेहदी ने बताया, "यहां कोरोना वायरस की वजह से बुरा हाल है. सरकार द्वारा कोई इंतजाम नहीं है. हमारे एक वकील साहब हैं उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है फिर भी सरकार उन्हें छोड़ नहीं रही है. उनको अंदर ऐसे रखना मसले का हल नहीं हैं. यहां पर अस्पताल और डॉक्टर का इंतजाम होना चाहिए। मैं हुकूमत से हमें सुविधाएं देने की अपील करता हूं. यहां पहले से ही हालात बुरे थे अब और खराब हो गए हैं. सरकार फेल हो चुकी है. मास्क और सेनिटाइजर न के बराबर दिए गए हैं."

गुजरात में कोरोना वायरस के 25 और मामले, राज्य में 493 केस

गुजरात में कोरोना वायरस के 25 और मामले सामने आए हैं (23 अहमदाबाद में और 2 आणंद में), गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है। अहमदाबाद में कोरोना वायरस से एक और मौत भी हुई: गुजरात स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस LIVE : तमिलनाडु: दिहाड़ी मजदूरों ने किया प्रदर्शन

तमिलनाडु के मदुरै में यागप्पा नगर इलाके में MGR स्ट्रीट पर दिहाड़ी मजदूरों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान को खरीदने के लिए पैसे नहीं होने पर प्रदर्शन किया. MGR स्ट्रीट को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर सील किया गया है.

कोरोना वायरस LIVE : दिल्ली में 1,069 मामले, 712 केस मरकज के

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 1,069 केस हैं जिसमें से 712 केस मरकज के हैं, बाकी सारे दिल्ली के हैं. दिल्ली में अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं. 54 लोग ICU में हैं और 8 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

केरल में कोरोना रोगियों की निगरानी के लिए IVR और Geo मैपिंग सिस्टम

केरल में अलप्पुझा और पठानमथिट्टा जिले के कुशल तकनीकों ने कोरोना रोगियों की निगरानी के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) और जियो (Geo) मैपिंग सिस्टम को अपनाकर, COVID-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के प्रयासों में एक कदम और आगे बढ़ाया.

कोरोना वायरस LIVE : श्रीनगर में रेड जोन इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रेड जोन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही है.

महाराष्ट्र में 134 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले

महाराष्ट्र में आज 134 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए. मुंबई में 113, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी-चिंचवाड़ में 1-1, पुणे में 4, मीरा भयंदर में 7 और नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2 प्रत्येक. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 1895 हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी.

कोरोना वायरस LIVE : कर्नाटक में 11 नए मामले, राज्य में अब तक 226 केस

कर्नाटक सरकार ने बताया कि कर्नाटक में COVID19 के 11 और मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है. इसमें 6 मौतें और 47 डिस्चार्ज हो चुके मामले भी शामिल हैं. इन 11 नए मामलों में से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे और 1 ने विदेश यात्रा की थी.

पुणे में आज 2 और मौतें, शहर में अब तक कुल 31 मौतें

पुणे में आज 2 और मौतें हुईं. दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था और उन्हें एक से ज्यादा बीमारियां भी थीं. पुणे के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. पुणे में अब तक कुल 31 मौतें हुई हैं, इसमें ठाणे और अहमदनगर के दो निवासी शामिल हैं जिनकी यहां मौत हुई.

तमिलनाडु: मछुआरों को 12 शर्तों के साथ मछली पकड़ने की इजाजत

रामेश्वरम,लॉकडाउन की वजह से मछुआरों को समुद्र में जाना मना था. मछली से दैनिक आय अर्जित करने वाले पारंपरिक मछुआरे बहुत प्रभावित हुए. मछुआरों के अनुरोध पर तमिलनाडु सरकार ने उन्हें 12 शर्तों के साथ मछली पकड़ने की इजाजत दी है. फिशरमेन्स एसोसिएशन स्टेट सक्रेटरी, तमिलनाडु, सी.आर.सेंथिलवेल ने दी जानकारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड: विधायकों के भत्ते में 30 फीसदी की कटौती

COVID19 महामारी के मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के बाद उत्तराखंड के विधायकों और उनके निर्वाचन क्षेत्र और सचिवीय भत्तों में 30% की कटौती की गई है. राज्य विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने दी जानकारी.

कोरोना वायरस LIVE : भोपाल में 3 नए पॉजिटिव मामले

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बायता, "भोपाल में आज 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. हम उनके कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगा रहे हैं. इसके साथ भोपाल में कुल COVID19 मामले 134 हो गए हैं."

दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में लगाया गया डिसइंफेक्शन टनल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंदूराव अस्पताल में एक डिसइंफेक्शन टनल लगाया है. इस टनल की मदद से व्यक्ति और वाहन दोनों सेनिटाइज होकर अस्पताल में दाखिल हो सकेंगे.

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान बांटा

देश में लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान बांटा. बडगाम में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर फंसे हुए हैं जिनके लिए ये कदम काफी मददगार साबित हुआ.

राजस्थान में 96 नए केस, नागपुर में भी संक्रमण के मामले आए

  • राजस्थान में आज 96 केस आए हैं, जिनमें से 35 जयपुर में और 11 टोंक जिले में हैं. प्रदेश में मामले बढ़कर 796 हो गए हैं.
  • नागपुर में आज 14 लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. नागपुर के म्युनिसिपल कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने ये जानकारी दी.

पटियालाः पुलिस पर हमला करने वाले हिरासत में

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया है कि पटियाला में पुलिस पार्टी पर हमला करने वालों को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

यूरोप में 75 हजार के पार मृतकों की संख्या

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अकेले यूरोप में ही मृतकों की संख्या 75 हजार को पार कर चुकी है.

हरियाणा और कर्नाटक में भी बढ़े मामले

  • हरियाणा में 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 7 केस नूंह जिले से हैं. प्रदेश में अब तक 179 मामले आ चुके हैं.
  • कर्नाटक में भी 11 नए मामले आए हैं और अब प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 226 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय-गृह मंत्रालय-ICMR की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल चलाया जा रहा है. वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए अगर लोग इसके जरिए साइबर सिक्योरिटी से जुड़े टिप्स भी ले सकते हैं- गृह मंत्रालय
  • देश में अभी 219 लैब में टेस्ट हो रहे हैं. इनमें 151 सरकारी हैं और 68 प्राइवेट हैं.- ICMR
  • 1,86,906 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 5 दिनों में औसतन 15,727 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.- ICMR
  • 8,356 पॉजिटिव केस हैं. 909 नए केस आए हैं. देश में 273 की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है. 716 लोग ठीक हो चुके हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • मार्च 29 तक देश में 979 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. अब देश में 8,356 मामले हुए हैं. इनमें से 20 फीसदी को ICU सपोर्ट की जरूरत है. इस लिहाज से अभी 1,671 मरीजों को क्रिटिकल केयर ट्रीटमेंट की जरूरत है. सरकार इन सबके लिए पहले से तैयार है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • ऐसे में अगर देखा जाए तो आज हमें 1,671 बेड की जरूरत है और हमारे पास covid-19 के लिए डेडिकेटेड अस्पतालों में 1 लाख 5 हजार बेड हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय

तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 11 हुई

चेन्नई में 45 साल की महिला की मौत हो गई है. तमिलनाडु में covid-19 के कारण मृतकों की संख्या 11 हो गई है.

भोपाल में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत

भोपाल में एक कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. शहर में ये दूसरी मौत है. अब तक भोपाल में 135 पॉजिटिव केस आए हैं

13 देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने को मंजूरीः विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि केंद्र सरकार के मंत्री समूह (GoM) ने 13 देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दिए जाने को मंजूरी दे दी है.

कोलकाताः 2 मरीजों में संक्रमण के बाद अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी क्वारन्टीन

कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल के 22 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ः कोरबा में 12 नए केस आए

छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोरोना से संक्रमण के 12 मामले आए हैं. इनमें से 11 लोग तबलीगी जमात से जुड़े सदस्यों के संपर्क में आए थे. प्रदेश में मामले बढ़कर 30 हुए

दिल्लीः आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों की बिक्री के लिए अलग-अलग वक्त

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखने के लिए गाड़ियों के परिचालन में ऑड-ईवन नियम का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही सुबह 6-11 बजे तक सिर्फ सब्जियों की बिक्री होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सिर्फ फलों की बिक्री होगी.

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर CM केजरीवाल की पीसी

  • दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित, हर जरूरी कदम उठा रहे
  • कंटेनमेंट जोन में सोमवार से बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी.
  • हाई रिस्क जोन को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन को रेड जोन घोषित किया जा चुका है
  • दिल्ली में अब तक 30-35 कंटेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं
  • दिल्ली में जहां भी हमें नए केस मिल रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ेगा.

देश में अब तक 90 डॉक्टर-नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ संक्रमितः सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि देशभर में अभी तक करीब 90 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक स्टाफ COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

ब्रिटिश पीएम जॉनसन डिस्चार्ज

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पीएम जॉनसन को COVID-19 से संक्रमित जॉनसन को पिछले हफ्ते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि वो तुरंत काम के लिए नहीं लौटेंगे.

तमिलनाडु में हजार के पार पहुंचे मामले

तमिलनाडु में आज 106 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में अब तक 1075 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 971 मामले जमात से जुड़े हैं. राज्य में 11 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी

हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिया है कि प्रदेश में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी होगा. जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी

यूपी में आज आए 28 मामले

यूपी में 28 नए केस आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 480 हो गया है.

बिहार में अब तक 64 मामले

बिहार में अब तक 64 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 26 ठीक हो चुके हैं, जबकि 37 अभी भी एक्टिव हैं.

केरल में एक ही दिन में 36 मरीज हुए ठीक

केरल में एक ही दिन में 36 मरीज ठीक हो गए. रविवार को प्रदेश में सिर्फ 2 नए केस आए. प्रदेश में अभी तक 179 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 194 एक्टिव केस हैं.

गुजरात में बढ़ा आंकड़ा, बंगाल में अब तक 95 केस

  • गुजरात में 60 साल की एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई. प्रदेश में आज संक्रमण के 23 नए मामले आए और अब पॉजिटिव केस बढ़कर 516 हो गए हैं. प्रदेश में 24 की मौत हुई है, जबकि 44 को इलाज के बाद डिस्चार्ड कर दिया गया है.
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 95 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के आए हैं, जिनमें से 7 की अब तक मौत हुई है. इनमें से 2 की मौत आज रिपोर्ट हुई है.

दिल्ली में मरने वालों की संख्या में इजाफा, अब तक 24 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए केस रविवार को आए, जबकि 5 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. प्रदेश में अब तक 1,154 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 746 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग ठीक हो चुके हैं.

पंजाब में आज आए 12 नए केस

पंजाब में रविवार को 12 नए केस सामने आए. प्रदेश में अब तक 170 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं

ग्रेटर नोएडाः क्वारंटीन सेंटर से कूदा शख्स, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा में क्वारंटीन सेंटर से 32 साल के एक शख्स ने कूद कर जान दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2020,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT