COVID-19: 12 हजार के करीब देश में कोरोना वायरस के केस

देशभर में बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के ंमामले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
i
देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है, अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देश भी कोरोना की मार झेल रहे हैं, वहीं भारत में भी 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 हो गए हैं. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक रखने का फैसला कियाा है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर

भारत में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

350 से ज्यादा लोगों की मौत

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने WHO की फंडिंग रोकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिलने वाली फंड बंद करने का फैसला किया हैं. ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में WHO की भूमिका की जांच की जाएगी.

ट्रम्प का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशन के आर्गेनाइजेशन को निसान बनाया है. UNESCO, WTO जैसी दूसरी संस्था भी ट्रम्प के निशाने पर रही हैं.

चिराग दिल्ली को सील कर दिया गया है, सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है.

लाकडाउन पर डिटेल गाइडलाइंस आज होंगी जारी

खिड़की एक्सटेंशन के आसपास का क्षेत्र, खिड़की गांव की पहचान एक कंटेनमेंट जोन के रूप में की गई है. दिल्ली सरकार ने 55 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 11,439 हो गए हैं. इसमें से 9756 एक्टिव केस हैं. वहीं 1305 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 377 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.

मुंबई: एक अस्पताल के 10 और कर्मचारियों का #COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया.अब तक अस्पताल के कुल 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनका इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है.

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर से छेड़छाड़

किंग जॉर्ज अस्पताल के 806 नमूनों में 45 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव

सरकार ने लॉकडाउन 2.0 के लिए दी गाइडलाइन

सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल पब्लिक ट्रांसपोर्ट 3 मई तक बंद

दिल्ली में कोरोना के मामले 1561

गुजरात में कोरोवा के 52 और मामले और 2 लोगों की मौत हुईं. राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 695 और वायरस से संबंधित मौतों की संख्या 30 हो गई है.

दिल्ली में एक या दो दिन में आ जाएगी रैपिड टेस्टिंग किट

महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अवध ने अपना रिपोर्ट जारी किया, जो नेगेटिव आई है. कुछ मीडिया रिपोर्टों ने उनके पॉजिटिव होने का दावा किया था.

यूपी के हॉटस्पॉट घोषित नोएडा सेक्टर-27 के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बीजेपी नेता शाहनवाज ने कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना केस नहीं है, वहां पर क्या-क्या सुविधा दी जाएगी इसकी आज घोषणा की जाएगी.

एयर इंडिया करीब 180 अमेरिकी नागरिकों के साथ अहमदाबाद से मुंबई के लिए उड़ान संचालित कर रहा है, इसके बाद वे मुंबई से U.S. के लिए डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार होंगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि M.P. के कई मजदूर बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं, हमने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके आवास/भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

बिहार में आज 4 और नए मामले

बिहार में अबतक 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का टेस्ट

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का टेस्ट किया गया है. मेडिकल एक्सपर्ट डॉ.अतुल पटेल और डॉ.आर.के.पटेल ने आज उनका टेस्ट किया और CM में अब कोई लक्षण नहीं होने की पुष्टि की है. लेकिन सुरक्षा उपायों के चलते उनके घर पर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है.

राजस्थान में 1046 लोग कोरोना से संक्रमित

मुरादाबाद में पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सीजन अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है

देश में 170 जिले हॉटस्पॉट, 207 जिले नॉन-हॉटस्पॉट घोषित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. वहीं, 207 जिले नॉन-हॉटस्पॉट हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहनै है कि भारत में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है.

“देश के जिलों को हॉटस्पॉट ​जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं )और ग्रीन जोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है. हॉटस्पॉट जिले वो हैं, जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है.”
लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 24 घंटे में, देश में 1076 नए केस आए सामने

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 132 नए केस

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 नए मामले दर्ज किए गए. अब तक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 132 और 7 मौतें हुई हैं.

12 हजार के करीब देश में कोरोना वायरस के केस

देश में कोरोनो वायरस के मामले बढ़कर 11,933 हो गए हैं. इसमें 10,197 एक्टिव केस हैं. 1344 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 392 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में COVID-19 का आज केवल 1 केस

केरल में कोरोना वायरस का आज सिर्फ 1 नया मामला सामने आया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में कोरोना के कुल मामले 387 हो गए हैं, जिसमें से 167 मामले एक्टिव हैं.

धर्म के आधार पर बांटने वाला देश का सबसे बड़ा दुश्मन: प्रियंका गांधी

गुजरात के एक अस्पताल में आस्था के आधार पर वॉर्ड बनाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "धर्म पर लोगों को बांटने वाला कोई भी व्यक्ति देश का सबसे बड़ा दुश्मन है."

मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 183 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल केसों की संख्या 1936 हो गई है. शहर में 113 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है, जबकि 181 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

महाराष्ट्र में तीन हजार के करीब कोरोना वायरस के केस

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है. आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं.

मध्य प्रदेश में COVID-19 के 938 केस

मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस के कुल 938 मामले हैं. वहीं, 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2020,07:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT