Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: देश में अब 46,711 केस, तेलंगाना में लॉकडाउन बढ़ाया गया

COVID-19: देश में अब 46,711 केस, तेलंगाना में लॉकडाउन बढ़ाया गया

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: PTI) 

advertisement

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी लगातार COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कंफर्म केस 46 हजार पार कर गए हैं. इसमें से लगभग 10 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की जान जान जा चुकी है.

  • कोरोना वायरस की जकड़ में पूरी दुनिया
  • 33 लाख से ज्यादा कंफर्म केस, सवा 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
  • अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, यूके सबसे ज्यादा प्रभावित
  • भारत में 46 हजार के पार हुए COVID-19 के केस
  • 1500 से ज्यादा लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

दिल्ली में COVID19 मामलों की संख्या 5104

दिल्ली सरकार ने बताया है कि राज्य में अब COVID19 मामलों की संख्या 5104 हो गई है. इनमें से 206 मामले आज सामने आए हैं. अब तक 64 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई में गैर जरूरी दुकानें बंद रहेंगी

BMC ने कहा है कि मुंबई में गैर जरूरी दुकानें बंद रहेंगी और किराने की दुकानों, मेडिकल स्टोर / केमिस्ट की दुकानों जैसी केवल आवश्यक वस्तु भंडार को खोलने की अनुमति होगी.

तेलंगाना में लॉकडाउन बढ़ाया गया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया.

धारावी में आज COVID19 के 33 नए केस

धारावी में आज #COVID19 के लिए 33 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया है. क्षेत्र में कुल पॉजिटिव मामले 665 हो गए हैं, जिसमें 196 डिस्चार्ज शामिल हैं.

देश में अब 46,433 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कुल 32138 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है.

7 से 13 मई के बीच विदेश से भारतीयों को लाने के लिए 64 फ्लाइट्स

सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि 7 से 13 मई के बीच विदेश से भारतीयों को लाने के लिए सरकार 64 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी.

ITBP के कुल 45 जवान कोरोना पॉजिटिव

आर्मी हॉस्पिटल में 24 जवान कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 3127 हुई

पंजाब के मंत्री ने शराब की होम डिलीवरी का किया विरोध

IIT-JEE (MAIN) परीक्षा 18 से 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी

छत्तीसगढ़ ने शुरू की शराब की होम डिलीवरी

कर्नाटक में कोरोना के 8 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 659 हुई

अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू मिशन - 13 देशों में फंसे 14000 भारतीयों को निकाला जायेगा

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 67 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1717 हुई

ग्रेटर नोएडा के रेफरल अस्पताल में सभी CRPF रोगियों को रिसीव किया गया, कुल 58 जवान भर्ती

स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना पर GoM की बैठक जारी

चंद्रानगर क्षेत्र के एक शराब के दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं

राजस्थान में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3099 हो गई है.

दिल्ली में शराब की दुकानों में आज भी लंबी कतार

भारत में कोरोना के मामले 46 हजार के पार, 1568 की मौत

भारत में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46433 हो गई है, जिसमें 32134 कोरोना के सक्रिय मामले, 12727 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड और 1568 मौतें शामिल हैं:

दिल्ली सरकार ने स्टैंड अलोन की दुकानों, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानों या आवासीय परिसरों के दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के बाद लक्ष्मी नगर के एक शराब की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी,

गुजरात के अहमदाबाद से 1208 प्रवासी वर्कर्स को लेकर एक ट्रेन ने आज सुबह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं

अमेरिका में 24 घंटे में 1015 लोगों की मौत

दिल्ली में 70% महंगी मिलेगी शराब

दिल्ली में शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी गईं. सैकड़ों लोग शराब की दुकानों पर जमा हो गए. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में अब शराब तय एमआरपी से 70 फीसदी महंगी मिलेगी. दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगा दी है.

दिल्ली में 349 नए केस

दिल्ली में 4 मई को 349 नए केस सामने आए. अब राजधानी में कुल 4898 कोरोना वायरस के मामले हो गए हैं.

महाराष्ट्र में 771 नए मामले, 35 मौतें

महाराष्ट्र में आज 771 नए मामले और 35 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में अब कुल 14541 कोरोना वायरस के मामले हो चुके हैं.

यूपी में 121 नए मामले

यूपी में 4 मई को कोरोना वायरस के 121 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. राज्य में कुल 2766 केस हो गए हैं.

देश में अब 42,836 केस

देश में कोरोना वायरस के 42,836 केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2573 नए मामले दर्ज किए गए और 83 मौतें हुईं हैं.

केरल में आज कोई नया केस नहीं

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने बताया है कि राज्य में आज कोई नया केस नहीं आया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 499 हैं.

नोएडा में सार्वजानिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित

नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और तंबाकू उत्पादों को थूकना प्रतिबंधित कर दिया है. पहली बार के अपराधियों से 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार के अपराधियों से 1000 रुपये लिया जाएंगे.

पिछले 24 घंटे में 2553 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और ये अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है.

सूरत में प्रवासी मजदूरों का हंगामा

राजस्थान में कोरोना के 130 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 3016 हुई

बिहार आने वाले सभी लोगों को 21 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारंटाइन : नीतीश

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 67 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1650 हुई

वसंत विहार में शराब दुकान के सामने लगी लंबी लाइन

करोल बाघ में सोशल डिस्टेनसिंग का नहीं हुआ पालन, शराब की दुकान बंद

कर्नाटक में कोरोना के 28 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 642 हुई

मेरा मानना है कि लॉकडाउन 3 के अंदर दिल्ली में कम से कम छूट दी जानी चहियर: हर्षवर्धन

नांदेड़ के हजूर साहिब से जुड़े 99 लोग कोरोना पॉजिटिव

शराब दुकान के बाहर एक किलोमीटर से भी लंबी लाइन

शराब के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस का लाठीचार्ज

दिल्ली में निर्माण काम फिर से शुरू

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खुले दुकान

दिल्ली के करोल बाग में शराब दुकान के बाहर लगी डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन

दिल्ली के बंगाली मार्केट से पाबंदी हटी

ओड़िशा में कोरोना का 1 नया मामला, कुल संख्या बढ़कर 163 हुई

राजस्थान में कोरोना के 123 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 3009 हुई

दिल्ली के लक्ष्मीनगर में शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी कतार

4 मई सुबह 9 बजे तक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) में कुल 1107233 नमूनों का परीक्षण किया गया..

गोवा में सैलून खुले

केंद्र सरकार ने गोवा को पूरी तरह संक्रमण मुक्त घोषित करते हुए राज्य को ग्रीन जोन में डाला. ग्रीन ज़ोन घोषित होने के बाद आज से गोवा में सभी दुकानें खुली

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 42 हजार पार

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालाय के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 1373 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 29453 एक्टिव केस हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है, इसमें 29,453 सक्रिय मामले, 11,707 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 1373 मौतें शामिल हैं

गाजीपुर थोक सब्जी मंडी के बाहर सब्जी और फल खरीदने के लिए लंबी लाइन

ट्रंप ने कहा इस साल के अंत तक आएगी कोरोना की वैक्सीन

अमेरिका में 24 घंटे में 1450 लोगों की मौत

त्रिपुरा में 12 BSF जवान कोरोना पॉजिटिव

त्रिपुरा में 12 बीएसएफ जवानों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद अब तक 54 बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें त्रिपुरा से 14 जवान शामिल हैं.

मुंबई में 21 लोगों की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार (3 मई) को 441 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही 21 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमितों के मामले 8,613 हो गए है जबकि 343 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, यहां 1,804 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

मुंबई के धारावी में कोविड-19 से दो लोगों की मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 590 हो गई जबकि अब तक 20 लोगों की मौत हुई है.

देश में 24 घंटे में 83 मौत

देशभर में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है. अबतक 1306 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं 10887 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2487 नए केस रिपोर्ट किए गए और 83 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों के 17 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमितों के 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 502 हो गई है.

UBER अपनी सर्विसेज 4 मई से शुरू करेगी

UBER इंडिया ने घोषणा करते हुए कहा है कि, वह अपने सर्विसेज ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई से शुरू करेगी.

यूपी में कोरोना संक्रमितों के 92 नए मामले

यूपी में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,579 हो गई है. हालांकि, यहां एक्टिव केसों की संख्या 1,838 है.

दिल्ली के कापसहेरा की एक बिल्डिंग में 17 और लोग कोरोना पॉजिटिव

कापसहेरा में डीसी कार्यालय के पास ठेके वली गली की एक इमारत के 17 और लोगों का कोविड-19 पॉजिटिव आया है. बिल्डिंग में अब तक कुल 58 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 19 अप्रैल को एक व्यक्ति के परीक्षण के बाद इमारत को सील कर दिया गया था.

झारखंड में लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य में अगले दो हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा, क्योंकि हमारे मजदूर भाई-बहन और छात्र अन्य राज्यों से लौट रहे हैं. केंद्र के लॉकडाउन के नए निर्देश में दी गई छूट झारखंड में लागू नहीं होंगे.

राजस्थान में संक्रमण के 31 नए मामले

राजस्थान में 31 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,803 हो गई है. वहीं, जयपुर में 2 लोगों की मौत के बाद यहां अब तक 70 लोगों की मौत हुई है.

हजूर साहिब से पंजाब लौटे श्रद्धालु बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित

नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विनय बुलानी ने बताया, ''महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब से लौटने वाले 130 श्रद्धालुओं में से 63 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.'' इसके अलावा मुक्तसर साहिब में भी हजूर साहिब से लौटने वाले 42 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

प्रेस फ्रीडम डे के मौके पर ममता बनर्जी का ट्वीट

प्रेस फ्रीडम डे के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''हमारी सरकार ने पत्रकारों की भलाई के लिए कई पहल की हैं.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार पत्रकारों सहित फ्रंटलाइन COVID वर्कर्स के लिए 10 लाख रुपये तक के कवरेज वाले स्वास्थ्य बीमा का ऐलान भी कर चुकी है.''

COVID-19: देश में मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 12 दिन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, ''पिछले 14 दिनों में हमारा डबलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह करीब 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है. आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं.'' इसके अलावा उन्होंने बताया, ''कल हमने 10 लाख टेस्ट के आंकड़े को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए.''

हरियाणा में कोरोना के 421 कन्फर्म केस

कोरोना: आंध्र प्रदेश में 1583 कन्फर्म केस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 58 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 1583 केस की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना: कर्नाटक में अब तक 606 कन्फर्म केस

कर्नाटक सरकार ने बताया, ''कर्नाटक में 2 मई शाम 5 बजे से 3 मई दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, इसमें 25 मौतें और 282 डिस्चार्ज हो चुके मामले भी शामिल हैं.''

दिल्ली: अगले आदेश तक सील रहेगा CRPF मुख्यालय

CRPF ने बताया, ''CRPF के एक टॉप ऑफिसर के स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में CRPF मुख्यालय को अगले आदेश तक सैनिटाइजेशन के लिए सील रखा जाएगा.'' 40 अधिकारी और स्टाफ होम क्वॉरंटीन रहेंगे.

कोरोना काफी लंबे समय तक रहने वाला है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ''अब लगता है कि कोरोना के साथ जीना हमें सीखना होगा, कोरोना काफी लंबे समय तक रहने वाला है.''

ICMR ने बताया कोरोना टेस्ट का नया आंकड़ा

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया, ''3 मई, सुबह 9 बजे तक कुल 1046450 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.''

COVID-19: राजस्थान में 31 नए मामलों के साथ अब तक 2803 कन्फर्म केस

COVID-19:देश में अब तक 39980 कन्फर्म केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 28046 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 39980 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. 10632 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

COVID-19: दुनियाभर में 244,700 से ज्यादा मौत

दुनियाभर में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से 244,700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अब तक इस वायरस से संक्रमण के 3,484,100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

कोटा से दिल्ली लाए गए 800 छात्र

COVID-19: अमेरिका में 24 घंटों में 1,435 मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से 1,435 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में आज 300 से ज्यादा मामले

दिल्ली में आज 384 नए मामले और 3 मौत रिकॉर्ड की गईं. दिल्ली में कुल केसों की संख्या बढ़कर 2802 हो गई है. अब तक 64 लोगों की राजधानी में मौत हो चुकी है.

प्रवासियों को ले जा रही बस ओडिशा में पलटी, एक की मौत

प्रवासियों को गुजरात के सूरत से ओडिशा के बेरहामपुर ले जा रही एक बस आज फूलबनी और बेरहामपुर के बीच कलिंगा घाट के पास पलट गई. दक्षिणी रेंज के डीआईजी सत्यब्रत भोई ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक शख्स घायल है. 40 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.

जम्मू-कश्मीर में 27 नए केस

जम्मू-कश्मीर में COVID-19 के 27 नए केसों के साथ कुल मामलों की संख्या 666 हो गई है. इसमें से एक्टिव केस 404 हैं.

देश में 37 हजार के पार कोरोना वायरस के केस

देशभर में कोरोना के केस बढ़कर 37,776 हो गए हैं. इसमें से 26,535 केस एक्टिव हैं, और 10,018 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में COVID-19 से 1223 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में 96 हुए एक्टिव केस

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि वायनाड और कन्नूर में कोरोना वायरस के 2 और लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 96 हो गई है. राज्य में कुल 80 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.

दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे

दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे. केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है.

राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा, "दिल्ली के सभी 11 जिलों में 10 से अधिक मामले हैं, इसलिए ये सभी रेड जोन के अंतर्गत आते हैं. रेड जोन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन होगा."

राजस्थान में 2500 के पार COVID-19 केस

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2720 हो गई है.

DGCA ने 17 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन पर रोक बढ़ाने के लिए सर्कुलर जारी किया

जयपुर से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची

आगरा में कोरोना के मामले 500 के पार

कोरोना वायरस के 22 नए मामलों के साथ ताजनगरी आगरा में कुल मामलों की संख्या 501 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी, जिले के अधिकारियों ने नौ नए हॉटस्पॉट घोषित किए हैं. अब तक 7000 नमूने लिए जा चुके हैं, कोरोना के कारण जहां 15 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 126 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है.

'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने में मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है और उसका नाम ही उन्होंने 'डॉक्टर आम' रखा है.

कोटा से 800 छात्रों को दिल्ली लाया जा रहा है.

3 अप्रैल के बाद गोवा में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिला है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की

पश्चिम बंगाल सरकार पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कुछ लोगों ने भारत और बंगाल के बीच युद्ध करना चुना है. हमें युद्ध में कोई रुचि नहीं है, हमें बहस में रुचि नहीं. हमें परेशानी को हल करने में रुचि है, हम हर राज्य की मदद करना चाहते हैं.

चीन से ये संक्रमण आया लेकिन अभी इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला, जब तक वैक्सीन नहीं मिलता तब तक हमें एक तरह से कोविड 19 के साथ ही जीना होगा।

महाराष्ट्र से लखनऊ के लिए निकली ट्रेन, 839 मजदूर सवार

केरल: आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' में सवार होकर लगभग 1200 प्रवासी मजदूर झारखंड के हटिया के लिए रवाना होंगे. मजदूरों के आने से पहले पुलिस कर्मी रेलवे स्टेशन के बाहर सामाजिक दूरी के लिए गोल घेरे बना रहे हैं.

बेंगलुरू बस स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ी

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 10 से ज्यादा केस अगर किसी जिले में हैं, तो उसको 'रेड' माना जाता है. दिल्ली में 11 जिले हैं और सभी रेड जोन में आते हैं. रेड जोन के अंदर जो-जो छूट दी गई हैं वो सारी लागू होंगी.

झारखंड में कोरोना के 113 केस

राजस्थान में 2678 लोग कोरोना से संक्रमित, 65 लोगों की मौत

CRPF के 127 जवान कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र की 74 बसें कल रात राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लेकर आईं. स्वार गेट बस अड्डे पर सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई, छात्रों को होम-क्वारंटाइन रहने की सलाह दी

पंजाब में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने दी अनोखी सजा

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 26167 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 37336 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुणे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 पहुंची

पुणे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है. 68 साल के मरीज का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निधन हो गया.

महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन से भोपाल पहुंचे मजदूर

महाराष्ट्र के नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर चली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' आज सुबह मिसरोद रेलवे स्टेशन (भोपाल के पास) पहुंची. सभी यात्रियों के उनके संबंधित जिलों में रवाना होने से पहले स्वास्थ्य विभाग उनकी स्क्रीनिंग करेगी. ट्रेन में मध्यप्रदेश के 347 श्रमिक हैं, सुबह 5:45 पर ट्रेन पहुंची थी. सभी लोग मेडिकल तौर पर फिट हैं. अब उन्हें बस में रवाना किया जा रहा है. जैसे ही ये लोग अपने-अपने ज़िले में पहुंचेंगे उनकी फिर स्क्रीनिंग होगी

लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में दिखी लोगों की भारी भीड़

लॉकडाउन के बावजूद शनिवार सुबह दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर बड़ी तादाद में लोग दिखे. इस दौरान ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे. देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

लॉकडाउन बढ़ने के बाद रेलवे ने सेवा 17 मई तक बंद की

लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ने के बाद रेलवे ने अपनी सेवा 17 मई तक बंद कर दी है. हालांकि, प्रवासी मजदूर, यात्रियों और छात्रों को ले जाने के लिए श्रमिक ट्रेनें चलेंगी.

यूपी और एमपी जाने के लिए प्रवासी मजदूर नासिक स्टेशन पहुंचे

यूपी और एमपी जाने के लिए प्रवासी मजदूर नासिक स्टेशन पहुंच गए हैं. यहां से श्रमिक स्पेशल ट्रेन इन्हें लखनऊ और भोपाल ले जाएंगी.

गैर जरूरी गतिविधि के लिए आवाजाही की समय सीमा तय

गृह मंत्रालय ने बताया है कि सभी जोन में गैर जरूरी गतिविधि के लिए लोगों की आवाजाही शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगी.

दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

कर्नाटक में कोरोना के 24 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 589 हुई

बिहार में कोरोना के 16 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 466 हुई

रिकवरी रेट में सुधार, ठीक होने वालों की संख्या 8888 हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत मे कोरोना के 1,993 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 35,043 हुई

बिहार में कोरोना के 18 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 450 हुई

बिहार में कोरोना 6 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 432 हुई

गोआ में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं, राज्य ग्रीन जोन घोषित

महाराष्ट्र में कोरोना के 583 मामले, कुल संख्या बढ़कर 10498 हुई

कर्नाटक में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 576 हुई

ओडिसा में कोरोना के 2 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 145 हुई

आज दिल्ली में हर 10 लाख की आबादी पर लगभग 2,300 टेस्ट हो रहे हैं : अरविंद केजरीवाल

आज दिल्ली में हर 10 लाख की आबादी पर लगभग 2,300 टेस्ट हो रहे हैं,जबकि पूरे देश में 10 लाख लोगों पर 500 टेस्ट हो रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में ऐसा लगता है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 60 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1463 हुई

रेड जोन वाले लोगों की दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी : सत्येंद्र जैन

पुणे में 3 लोगों की मौत, मारने वालो की संख्या बढ़कर 95 हुई

राजस्थान में आज 33 नए केस, 3 लोगों मौत

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक राज्य में 2617 संक्रमण के केस आए हैं और कुल 61 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे में 73 मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 25007 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 35043 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत

53 साल के जिस शख्स की मौत हुई है उसका प्लाज्मा थेरेपी से इलाज हुआ था

लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर लोगों की भीड़ दिखी.

सांगोद से कांग्रेस MLA भरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान में शराब की दुकानें खोलने के लिए CM को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है:'जब कोविड 19 हाथों को शराब से धोने पर साफ हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस ही साफ होगा.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2,000 से ज्यादा मौतें हुईं: AFP न्यूज़ एजेंसी

दिल्ली में अब 98 कन्टेनमेंट जोन

मयूर विहार फेज 1 एक्सटेंशन के वर्धमान अपार्टमेंट्स और ईस्ट ऑफ कैलाश के ई-ब्लॉक के डि-कन्टेनमेंट के बाद दिल्ली में अब 98 कन्टेनमेंट जोन रह गए हैं.

महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की तादाद 10,000 पार

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की तादाद 10,000 पार कर गई है. राज्य में आज 583 नए मामले सामने आए.

देश में अब 33610 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 1823 नए कोरोना मामले और 67 मौतें हुईं हैं. भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33610 हो गई है. इसमें 24162 सक्रिय मामले, 8373 ठीक, डिस्चार्ज, माइग्रेटेड और 1075 मौतें शामिल हैं.

पीएम मोदी ने विदेशी निवेश लाने की रणनीति पर बैठक की

पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी ने विदेशी निवेश लाने की रणनीति पर आज बैठक की है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुई आर्थिक दिक्कतों से निपटने के लिए विदेशी निवेश लाने पर चर्चा की गई.

गृह मंत्रालय ने राज्यों से ट्रकों की आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि ट्रकों और सामान ले जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाए. मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इंटर-स्टेट बॉर्डर पर अलग पास के लिए न कहे.

धारावी में 25 नए मामले

धारावी में आज कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में अब कुल 369 मामले हो गए हैं.

टेस्टिंग के लिए सिर्फ RTP-CR इस्तेमाल होगा: सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि टेस्टिंग के लिए सिर्फ RTP-CR टेस्ट का ही इस्तेमाल होगा.

पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस, देश में कुल 33050 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं. पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 8324 ठीक हुए हैं. देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है.

असम में कोरोना के 4 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 41 हुई

कोटा से छात्रों को दिल्ली लाने की योजना बनाई जा रही है : केजरीवाल

राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2556 हुई

हरियाणा में कोरोना के 18 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 329 हुई

कर्नाटक में कोरोना के 22 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 557 हुई

'सभी प्रवासी जहां हैं, वहीं रहें आप सभी के सुरक्षित वापसी के लिए योजना बनाई जा रही है' : योगी

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 71 नए केस, 32 लोगों की मौत

दिल्ली के आजादपुर मंडी से जुड़े 4 और व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

मई में शुरू हो सकती है, एयर इंडिया की पार्सल सेवा

राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2524 हुई

अंडमान और निकोबार में पिछले 4 दिनों में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं

भारत में कंफर्म केस 33 हजार से ज्यादा, 1074 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस 33 हजार पार कर गए हैं. इसमें 23,651 एक्टिव केस हैं, और 8,324 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, COVID-19 से अब तक 1074 लोग जान गंवा चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1718 नए केस सामने आए, और 67 मौतें रिकॉर्ड की गईं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

कर्नाटक के कलबुर्गी में 7 मई तक 144 धारा लागू

कर्नाटक के कलबुर्गी में धारा 144 को 7 मई तक के लिए लागू कर दिया गया है. कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर शरत बी ने बताया कि लोगों के जरूरी सामान लेने के लिए आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी.

अमेरिका में 24 घंटे में 2500 लोगों की मौत

COVID19 पर नई गाइडलाइन 4 मई से लागू होंगी: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने बताया है कि COVID19 पर नई गाइडलाइन 4 मई से लागू होंगी और इनमें कई जिलों को राहत दी जाएगी. इसके बारे में और जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी.

महाराष्ट्र में आज 597 नए मामले

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 597 नए मामले सामने आए और 32 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 9915 है.

पिछले 24 घंटों में 1813 नए मामले, देश में अब 31,787 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 1813 नए मामले और 71 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. देश में अब कोरोना वायरस के 31,787 केस हो गए हैं. कुल 1008 मौतें हो चुकी हैं.

गृह मंत्रालय ने प्रवासी कामगारो, यात्रियों, छात्रों की आवाजाही को अनुमति दी

गृह मंत्रालय ने एक आदेश में प्रवासी कामगारो, यात्रियों, छात्रों की आवाजाही को अनुमति दे दी है. लॉकडाउन की वजह से ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं.

पिछले 3 दिनों से डबलिंग रेट 11.3 दिन, मृत्यु दर 3%: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया है कि पिछले 3 दिनों से देश में डबलिंग रेट 11.3 दिन है. ग्लोबल लेवल पर मृत्यु दर करीब 7% है, जबकि देश में ये 3% है.

कोटा से 3000 बच्चे आज बंगाल के लिए रवाना होंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि कोटा से आज 2500-3000 बच्चे राज्य के लिए रवाना होंगे और उन्हें पहुंचने में 3 दिन लगेंगे.

मध्य प्रदेश के ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां शुरू की गई : शिवराज

बक्सर में कोरोना के 12 नए मामले, राज्य में कुल संख्या बढ़कर 378

राजस्थान में कोरोना के 29 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2393 हुई

कोरोना वॉरियर्स के लिए ITBP के हेड कॉन्स्टेबल ने गया गाना

ओडिसा में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 122 हुई

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर1466 हुई

आगरा में कोरोना के 21 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 425 हुई

हरियाणा में कोरोना के कुल 308 मामले, 224 डिस्चार्ज

नोएडा में कोरोना से अब तक 79 लोग हुए ठीक, कुल 55 एक्टिव मामले

चेन्नई,कोयम्बटूर और मदुरै में 30 अप्रैल से जरूरी दुकानें खुलेंगी : तमिलनाडु CM

तमिलनाडु CM ने कहा - चेन्नई,कोयम्बटूर और मदुरै में 30अप्रैल को आवश्यक वस्तुओं, सब्जियों और फलों के दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी. 1मई से दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 1बजे तक खुलेंगी. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी सामान को खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ न लगाएं

पंजाब में कोरोना के 16 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 532 हुई

CBSE की परीक्षा रद्द की जाए : मनीष सिसोदिया

CBSE की परीक्षा रद्द की जाए और जैसे हमने 9वीं और11वीं के बच्चों को असेसमेंट के आधार पर अंक देकर पास किया है वैसे ही 10 और12वीं के बच्चों को पास किया जाए,और CBSE के पाठ्यक्रम में30%कटौती की जाए और इससे संबंधित हर परीक्षा (जैसे विश्वविद्यालय,JEE की परीक्षा ) में इसे लागू करें

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 1332 हुई

दिल्ली के आजादपुर मंडी के 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3314 हुई

हैदराबाद में कई इलाके सील

भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में ही भारत में 73 लोगों की मौत हो गई है और 1897 नए केस सामने आए हैं.ये अभी तक की सबसे तेज हाइक है.

राजस्थान में 19 नए पॉजिटिव केस, कुल संख्या हुई 2383

राजस्थान में 19 नए पॉजिटिव केस आने से राज्य में कंफर्म केस बढ़कर 2383 हो गए हैं. नए मामलों में 5 केस जयपुर से, 11 अजमेर से, और उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 केस है.

(फोटो: ANI)

देश में 31 हजार के पार केस, हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 31,332 पार कर गए हैं. देश में 22,629 एक्टिव केस हैं. वहीं, 7,695 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में 1007 लोगों की COVID-19 से मौत हो गई है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

अमेरिका में एक दिन में 2200 लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2200 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में COVID-19 के कंफर्म केस 10 लाख पार कर गए हैं.

दिल्ली में 206 नए मामले सामने आए

दिल्ली में 28 अप्रैल को 206 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए. राजधानी में अब कुल 3314 केस हो गए हैं.

रूस में 12 मई से क्वॉरंटीन में कमी आ सकती है: AFP

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस में 12 मई से क्वॉरंटीन में धीरे-धीरे कमी लाने पर विचार कर सकते हैं.

PM ने ट्रूडो से की बात, भारतीयों की देखभाल के लिए शुक्रिया कहा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो से बात की है और उन्हें भारतीयों की देखभाल करने के लिए शुक्रिया कहा है. साथ ही पीएम ने कहा कि भारत और कनाडा की पार्टनरशिप महामारी से लड़ने में अहम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के लक्षण वाले लोगों के लिए होम आइसोलेशन में रहने की गाइडलाइन जारी कर दी हैं.

देश में अब 29,974 केस

देश में अब कोरोना वायरस के कुल 29,974 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1594 नए मामले और 51 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.

प्लाज्मा थेरेपी एक्सपेरिमेंट स्टेज पर, इलाज में इस्तेमाल के लिए सबूत नहीं: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि प्लाज्मा थेरेपी अभी एक्सपेरिमेंट स्टेज पर है और इलाज में इस्तेमाल के लिए अभी कोई सबूत नहीं है. ICMR ने इसके प्रभाव जानने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्टडी लॉन्च की है.

यूपी में कुल 1612 एक्टिव कोरोना वायरस मामले

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1612 है, ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 400 है, अब तक 31 लोगों की मौत हुई है. 7 जिलों में अब कोई सक्रिय पॉजिटिव मामला नहीं है.

पिछले 24 घंटों में 1543 नए मामले, देश में अब 29,435 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 1543 नए कोरोना वायरस मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब कुल 29,435 केस हो गए हैं. रिकवरी रेट अब 23.3% है.

इंदौर में 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों पर पत्थरबाजी करने में हुए थी गिरफ्तार

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और कोटा में फंसे छात्रों को वापिस लाने की मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सभी छात्र पुलिस हिरास्त में हैं.

राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 304 हुई

मरकज में भाग लेने वाले शख्स के द्वितीय संपर्क में आयी 16 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव

कोटा से छत्तीसगढ़ वापस लाये गए 2000 छात्र

पिछले 7 दिनों से 80 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं: हर्षवर्धन

कर्नाटक में कोरोना के 8 नए मामले

नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 522 नए केस, 27 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 82 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1259 हुई

आगर में कोरोना के 8 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 389 हुई

दिल्ली मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 3108 हुई

हॉटस्पॉट की लिस्ट तिरुवनंतपुरम बाहर

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कोई नए कोरोना पॉजिटिव मामले नहीं मिले हैं, शहर को हॉटस्पॉट लिस्ट से हटा दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना कोरोना पर समीक्षा बैठक की

मोहाली में कोरोना का 1 नया मामला ,कुल संख्या बढ़कर 64 हुई

राजस्थान में 66 नए मामले सामने आए हैं-(जोधपुर से 13, अजमेर से 11, जयपुर से 17, कोटा से 19, धौलपुर से 2, सीकर से1 और टोंक से3). अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2328 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में 69 साल के डॉक्टर की मौत

24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से 934 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 21632 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 29435 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 6868 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ओडिशा में कोरोना के 7 और मामले

लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका में 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है, इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं. अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के करीब 9 लाख केस सामने आ चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 1,303 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई

Published: 28 Apr 2020,07:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT