COVID-19: देश में अब तक 2,547 पॉजिटिव मामले, 62 लोगों की मौत

कोरोनावायरस से जुड़े देश-दुनिया के सभी अपडेट यहां पढ़ें

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस LIVE : ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला

ओडिशा में तबलीगी जमात से जुड़े 27 व्यक्तियों का पता चला है, जिनमें से 19 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बाकी लोगों की ट्रैकिंग जारी है.

उत्तराखंड में 3 और कोरोना केस

उत्तराखंड में 3 और कोरोना वायरस केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है. तबलीगी जमात में शामिल हुए 245 लोग क्वारंटीन में हैं.

कोरोना वायरस LIVE : वर्ल्ड बैंक ने भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद की मंजूरी दी

पालघर में एक की मौत, महाराष्ट्र में अब तक 21 मौतें

जिला कलेक्टर पालघर, महाराष्ट्र के मुताबिक एक 67 वर्षीय COVID19 मरीज का निधन हो गया है.वह ट्यूबरकुलोसिस से भी पीड़ित थे. COVID19 के कारण राज्य में होने वाली मौतों की कुल संख्या 21 हो गई है.

कोरोना वायरस LIVE : जौनपुर में 2 नए केस, दोनों तबलीगी जमात में शामिल हुए थे

दिनेश कुमार सिंह, जौनपुर जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, यूपी के जौनपुर जिले में दो नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और वे दोनों दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. जिले में कुल 3 मामले हो गए हैं.

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने PM CARES फंड में दिए 9.02 करोड़ रुपये

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने COVID19 से लड़ने के लिए PM CARES फंड में 9.02 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इस राशि में बीडीएल के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन और सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली राशि शामिल है.

कोरोना वायरस LIVE : गाजियाबाद: क्वॉरेंटीन किए गए तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ FIR

गाजियाबाद में क्वॉरेंटीन किए गए तबलीगी जमात के उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जो एमएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 'बिना अपने ट्राउजर के वार्ड में घूमने और नर्सों को भद्दे इशारे करने' के आरोपी हैं.

MP के छिंदवाड़ा में 1 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय व्यक्ति का कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों पर नजर रखने की कोशिश कर रहा है.

कोरोना वायरस LIVE : इंदौर में 14 और लोग संक्रमित, शहर में 89 केस

इंदौर में 14 और लोगों में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन्हें मिलकर इंदौर में कुल 89 मामले हो गए हैं. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर ने इस बात की जानकारी दी.

गाजियाबाद: अस्पताल स्टाफ से बुरा बर्ताव करने वाले 6 मरीज दूसरी जगह शिफ्ट किए गए

गाजियाबाद में MMG अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह मरीजों को राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया. एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये लोग तबलीगी जमात में शामिल थे.

कोरोना वायरस LIVE : छत्तीसगढ़ : तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नौ कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 120 लोगों की पहचान की गई और उन्हें अलग रखा गया. उनके नमूने ले लिए गए हैं और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

सहारनपुर: तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 57 विदेशी नागरिकों के खिलाफ सहारनपुर में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया, "ये विदेशी नागरिक यहां रह रहे थे और उन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है. सहारनपुर के 20 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें दिल्ली में क्वॉरेंटीन किया गया है."

मुंबई के धारावी मुंबई में पाया गया तीसरा कोरोनावायरस केस

मुंबई के धारावी इलाके में मुख्य सड़क पर एक क्लिनिक चलाने वाले 35 वर्षीय एक डॉक्टर का कोरोनवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया. यह तीसरा COVID-19 मामला है जिसमें मरीज का धारावी से संबंध है, धारावी को उच्च जनसंख्या घनत्व के साथ एशिया का सबसे बड़ा स्लम माना जाता है.

कोरोना वायरस LIVE : महाराष्ट्र में 423 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 21 हुई

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. महाराष्ट्र में जितने मामले आए हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या मुंबई में है. यहां पर 235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.

तीन विदेशी सहित चार जमाती भोपाल में पाये गये कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन विदेशी नागरिकों सहित चार जमाती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरूवार रात को कोविड-9 से संक्रमित पाये गये हैं. ये चारों भोपाल में दो मस्जिदों में रह रहे थे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों की सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के नमूने लिए गए थे जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शेष नमूने निगेटिव आए हैं. जमातियों में से तीन विदेश के नागरिक हैं. एक व्यक्ति ओडिशा के भुवनेश्वर का है.’’

हिमाचल के उना में 3 लोग पॉजिटिव, तबलीगी जमात में शामिल थे

दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 3 व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश के उना में कोरोनवायरस पॉजिटिव पाया गया है. डीसी संदीप कुमार ने बताया, "ये लोग मंडी जिले से हैं लेकिन वे नकरोह गांव की एक मस्जिद में ठहरे हुए थे. सभी गांव वालों को घर में क्वॉरेंटीन किया गया है."

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी

अमेरिका में 24 घंटे में ही करीब 1169 लोगों की जान चली गई.

टोंक में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

टोंक में 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, ये कोरोना मरीजों के करीबी हैं(जो तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे) राजस्थान में मामलों की संख्या अब 138 है इसमें 2 इटली के नागरिक और 14 तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हैं

मुंबई एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है. एक 35 वर्षीय डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है, आज उनका टेस्ट किया जाएगा. धारावी में जिस बिल्डिंग में वो मरीज़ रहता है उसको BMC ने सील कर दिया है.

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगरा के 28 लोगों में से 6 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. आगरा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जिनमें से 8 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बीकानेर के 2 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राजस्थान में अब कोरोना के मामलों की संख्या 140 हो गई है, इसमें 2 इटली के नागरिक और 16 तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग शामिल हैं.

दिल्ली के कैंसर संस्थान में दो नर्सिंग अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. 1 अप्रैल को पॉजिटिव आए इस संस्थान के डॉक्टर के साथ ये संपर्क में थे.

पीएम मोदी का देश को संबोधन

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल की सुबह देशवासियों के लिए अपना वीडियो संदेश जारी किया है.

गोवा में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोधरा के एक 78 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति का कल रात निधन हो गया, उनका वडोदरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

UP: पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

UP सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को ऑनलाइन पेंशन की सुविधा प्रदान करेंगे

COVID-19: देश में 2301 कोरोना कंफर्म केस, 56 मौत

देश में COVID-19 के एक्टिव केस बढ़कर 2088 हो गए हैं, अब कुल कंफर्म केस 2301 हो गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. 156 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ओडिशा में पहला पॉजिटिव केस का कोरोना टेस्ट का नतीजा नेगेटिव

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया, राज्य में कोविड-19 का पहला पॉजिटिव केस, जो भुवनेश्वर से है उसका कोरोना टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आया है. अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा. राज्य में अब कोरोना वायरस के 3 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में 14 नए कोरोना संक्रमित, अब 154 केस

राजस्थान में 14 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. टोंक में 7 (दिल्ली के तबलीगी जमात में भाग लेने वाले पॉजिटिव मरीज के संर्पक में) और 7 अन्य (महाराष्ट्र से 6 और झारखंड के 1 जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे). राज्य में कोविड मरीजों की कुल संख्या अब 154 हो गई है.

राजस्थान: कोरोना से निपटने के लिए जोधपुर रेलवे डिवीजन ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज सुबह 11 बजे मंत्रियों की होगी बैठक

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज सुबह 11 बजे कोरोनावायरस पर मंत्रियों की बैठक होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली के द्वारका में होम-क्वॉरंटीन का उल्लंघन करने पर 21 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर होम-क्वॉरंटीन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 21 FIR दर्ज की हैं. उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

PM मोदी कई खेलों के 40 टॉप खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोनावायरस की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 40 भारतीय टॉप खिलाड़ियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यहां विराट कोहली और पीवी सिंधु भी शामिल है.

कोरोना पर मंत्रियों की बैठक जारी

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कोरोनावायरस की स्थिति पर मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी उपस्थित हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंध्र प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित, 40 तबलीगी जमात में शामिल थे

आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 140 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में आए थे.

UP में आज कोरोना के 172 नए केस सामने आए

उत्तर प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 172 नए मामले सामने आए. इनमें से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी सरकार के सूत्रों से ये जानकारी दी है.

ओडिशा: भुवनेश्वर और भद्रक में आज शाम बजे से 48 घंटे पूर्ण लॉकडाउन

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ओडिशा सरकार आज शाम 8 बजे से 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक में पूर्ण लॉकडाउन करने जा रही है. ये जानकारी ओडिशा मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने दी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं की याचिका पर भारत सरकार को SC का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ताओं हर्ष मंडेर और अंजलि भारद्वाज की याचिका पर भारत सरकार को नोटिस जारी किया है. अपनी याचिका में उन्होंने लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को बुनियादी न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की थी.

हरियाणा में कोरोना के 8 नए केस आए

हरियाणा में आज कोरोनावायरस के 8 नए केस सामने आए हैं. इसमें 5 गुरुग्राम से और 3 नूंह से हैं. राज्य में अब तक कुल मामले 43 पॉजिटिव केस आए. इसमें 13 डिस्चार्ज हो गए.

सिंगापुर के पीएम ने देश में शटडाउन का ऐलान किया

नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा-

जिन लोगों ने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत व्यवहार किया है वो जघन्य अपराध है.

जम्मू-कश्नीर में 43 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया

ओडिशा में कोरोना का एक और केस

भोपाल : पुलिसकर्मियों ने नर्मदा ट्रॉमा सेंटर पर सारे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया

हसन से तबलीगी जमात(दिल्ली) में शामिल होने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया

राजस्थान में कोविड-19 के 21 नए मामले, कुल मामले हुए 154

राजस्थान में शुक्रवार को 21 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को यहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इसमें 23 तब लीगी जमात के सदस्य, ईरान से आए 18 लोग शामिल है, जो जैसलमेर और जोधपुर में आर्मी वेलनेस सेंटर में रह रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना केस बढ़कर 293 हुए, 182 मरकज में शामिल थे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, अभी राजधानी में कोरोना के कुल 293 मामले हैं. कुल मामलों में 141 की बढ़त हुई है. इन 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं. अभी तक देश और दिल्ली स्टेज 2 में है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई है. ये प्रदेश में इस वायरस के कारण पहली मौत है. विजयवाड़ा में 55 साल के एक पुरुष की मौत हुई. इस शख्स की मौत 30 मार्च को ही हो गई थी. उन्हें पहले से ही डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारी थी. मृतक का बेटा 17 मार्च को ही दिल्ली से विजयवाड़ा लौटा था और वो भी इस वायरस से संक्रमित है.

दिल्लीः लोक नायक अस्पताल और GB पंत अस्पताल की OPD कल से बंद

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल की 4 ओपीडी 4 अप्रैल से बंद रहेंगी. हालांकि एमरजेंसी सेवाओं जारी रहेंगी.

PM-CARES फंड में 925 करोड़ रुपये देंगे सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेज

ऊर्जा मंत्रालय और नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेज (CPSEs) मिलकर 925 करोड़ रुपये का योगदान PM-CARES फंड में देने का फैसला किया है

स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पिछले 2 दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के 647 केस पॉजिटिव आए हैं. 14 अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में ये आए हैं. एक घटना के चलते कोरोना के मामले बढ़े- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 2,301 पॉजिटिव केस, 56 मौत, 12 मौत कल हुई और 157 रिकवर कर चुके हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • आरोग्य सेतु ऐप को अब तक 30 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • कल लगभग 8 हजार सैंपल टेस्ट किए गए...67 हजार सैंपल अभी तक टेस्ट किए जा चुके हैं- ICMR
  • ब्लैकलिस्ट किए गए विदेशी जमातियों के खिलाफ आपदा कानून के तहत और विदेशी नागरिक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल डिपोर्ट करने का फैसला नहीं किया गया है- गृह मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों पर हमलें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

तमिलनाडु में 102 नए मामले, केस 400 के पार

तमिलनाडु में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में 102 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से जुड़े केस 411 हो गए हैं

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले, कुल केस 384 हुए

दिल्ली में कोरोनावायस के केस बढ़कर 384 हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले सामने आए हैं. कुल केसों में से 58 मरीज विदेश की यात्रा कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसमें से कई मरीज दिल्ली से नहीं हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली में क्वॉरन्टीन किया गया है. इसमें से 259 लोग मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

लुधियाना: कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1100 लोग हिरासत में लिए

लुधियाना में 1100 लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया. लुधियाना DCP अश्विनी कपूर ने कहा, पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है लेकिन दूसरी बार कोई उल्लंघन करता है तो केस दर्ज किया जाता है.

जम्मू-कश्मीर में 75 कोरोनावायरस केस

जम्मू-कश्मीर में 75 कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं, जिनमें से 5 मामले आज रिपोर्ट किए गए हैं. 70 केस एक्टिव हैं.

असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए

असम में 4 और लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3 नलबाड़ी से हैं और 1 दक्षिण सलमारा से है. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं.

सफदरजंग का सुपर स्पेशैलिटी ब्लॉक अब सिर्फ COVID-19 मरीजों के लिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया है कि सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशैलिटी ब्लॉक को सिर्फ covid-19 मरीजों के इलाज के लिए तब्दील कर दिया गया है.

भारत में COVID-19 को मात देने वाले 93 साल के शख्स डिस्चार्ज

केरल के कोट्टायम में 93 साल के एक आदमी और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये भारत के सबसे उम्रदराज शख्स हैं, जिन्होंने COVID-19 को मात दी

तमिलनाडु में 102 नए मामले, 100 तबलीगी जमात से जुड़े

तमिलनाडु में 102 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 100 तबलीगी जमात में शामिल थे. प्रदेश में अब तक 411 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 364 अकेले तबलीगी जमात इवेंट से जुड़े हैं.

COVID-19 के इलाज में इस्तेमाल हो रहे मेडिकल उपकरणों पर मिले GST छूटः अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय़ वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है और उनसे मांग की है कि COVID-19 के इलाज में इस्तेमाल हो रहे मेडिकल उपकरणों पर GST माफ किया जाए. पवार ने कहा कि 3 प्लाय मास्क, N95 मास्क, PPE किट, टेस्ट किट और वेंटिलेटर जैसे उपकरणों पर GST की छूट दी जाए.

मुंबई एयरपोर्ट में तैनात 11 CISF जवान COVID-19 पॉजिटिव

मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवान COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. CISF के मुताबिक 142 जवानों को क्वारंटीन किया गया था, जिनमें से 4 का टेस्ट कल पॉजिटिव आया था और बाकी 7 का टेस्ट आज पॉजिटिव आया है.

यूपीः तबलीगी जमात में शामिल 1,203 लोगों की पहचान, 47 पॉजिटिव

यूपी सरकार ने बताया है कि निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 1,203 लोगों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 897 के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं. अब तक 47 सैंपल पॉजिटिव आए हैं.

पुणेः होम क्वारन्टीन से भागे 10 लोग

पुणे के शिरूर में होम क्वारन्टीन में रखे गए 10 लोग भाग गए. इन लोगों को 1 अप्रैल को क्वारन्टीन में रखा गया था. पुणे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक ये सब तबलीगी जमात से जुड़े थे, लेकिन इन्होंने दिल्ली में हुए कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था.

राज्यों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए 11,092 करोड़ रुपये

गृह मंत्रालय ने राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन फंड के तहत 11,092 करोड़ रुपये जारी किए हैं. ये फंड क्वारन्टीन सेंटर बनाने समेत अलग-अलग कामों के लिए दिया गय़ा है.

फिर से टाले गए राज्यसभा चुनाव, नई तारीख का ऐलान बाद में

चुनाव आयोग ने राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को अगले कुछ और वक्त के लिए टाल दिया है. नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.

हुबलीः नमाज पढ़ने से मना करने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव, 4 को लगी चोट

कर्नाटक के हुबली में शुक्रवार को कुछ लोगों पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. ये लोग मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इससे रोका, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस कमिश्नर आर दिलीप ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के बड़े लोगों ने भी उन्हें घर जाने को कहा, लेकिन वो माने नहीं. कमिश्नर के मुताबिक 4 पुलिसकर्मियों को इसमें हल्की चोट आई है. उनको समझा रहे बाकी लोगों को भी चोट आई है. कमिश्नर के मुताबिक सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

देश में पॉजिटिव केस बढ़कर 2,547 हुए, 62 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 मरीजों मामलों का नया आंकड़ा सामने आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 2,547 केस आए हैं, जिनमें से 2,322 एक्टिव केस हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है. 162 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक महिला पहले ही सिंगापुर जा चुकी थी. बीते 24 घंटों में 478 नए केस आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.

फोटोः क्विंट हिंदी

यूपी में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे बैंक

उत्तर प्रदेश में छुट्टी के दिन भी सभी बैंक खुले रहेंगे. प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि महावीर जयंती, गुड फ्राइडे के दिन सभी बैंक खुले रहेंगे.

महाराष्ट्र में अब तक 490 केस, 26 मौतें

महाराष्ट्र में आज 67 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल केसों की संख्या बढ़कर 490 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में 179 केस

राजस्थान में शुक्रवार को 46 नए केस आए. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2020,06:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT