Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेल्फ-आइसोलेशन में रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह के संपर्क में आए थे

सेल्फ-आइसोलेशन में रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह के संपर्क में आए थे

कोरोना वायरस से जुड़े सभी LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: IANS)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल कंफर्म मामले 18 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं, 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत इस महामारी से पीड़ित तीसरा सबसे प्रभावित देश है.

गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अस्पताल में COVID-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1.7 करोड़ के करीब पहुंच गई है, वहीं इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 6.87 से अधिक हो गई हैं.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां इसके 46 लाख केस हैं, और 1.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा केस ब्राजील और फिर भारत में हैं.

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.7 करोड़ से ज्यादा केस
  • पूरी दुनिया में 6.80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
  • भारत में रोजाना आ रहे 50 हजार के करीब केस
  • अब तक देश में 38 हजार लोगों ने गंवाई जान
  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन ठीक हुए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

यूपी में 4,473 नए COVID19 मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,473 नए COVID19 मामले और 50 मौतें दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामले 40,191 हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 1,778 है. राज्य में अब तक कुल 55,393 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले 1,38,482 हो गए. कुल मौतों का आंकड़ा 4021 है. पिछले 24 घंटे में 937 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड के बाद कुल रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड लोगों की संख्या 1,24,254 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10,207 है.

मुंबई में रोजाना खुलेंगी दुकानें

मुंबई में दुकानें रोजाना खोलने की इजाजत मिल गई है. मॉल अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. दुकानों के लिए ऑड-इवन दिन का रूल खत्म कर दिया गया है.

सेल्फ-आइसोलेशन में रवि शंकर प्रसाद, अमित शाह के संपर्क में आए थे

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं. वो शनिवार शाम में गृहमंत्री अमित शाह के संपर्क में आए थे. अमित शाह का रविवार को कोराना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे लक्षण माइल्ड हैं और मेडिकल सलाह पर, मैं होम क्वॉरन्टीन में हूं. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने का अनुरोध करता हूं."

राजस्थान में कोरोना वायरस के 44 हजार केस

राजस्थान में कोरोना वायरस के 565 नए मामले सामने आए. इसी के साथ, राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 44,975 हो गई है, जिसमें 12,802 एक्टिव केस हैं और 715 लोगों की मौत हो गई है.

भारत में कोरोना केस 18 लाख के पार,एक दिन में करीब 53 हजार केस

भारत में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों का आंकड़ा 18 लाख के पार हो गया है. पिछले एक दिन में देश में 52,972 केस रिकॉर्ड किए गए.

  • कुल केस: 18,03,696
  • एक्टिव केस: 5,79,357
  • ठीक हुए: 1,186,203
  • मौतें: 38,135

कर्नाटक: सीएम की बेटी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की बेटी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें बेंगलुरू के मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. येदियुरप्पा ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरन्टीन में जाने को कहा है.

Published: 03 Aug 2020,07:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT