Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ICU में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित 

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ICU में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित 

देश-दुनिया में कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों के सभी अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 
i
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 
(फोटो: AP) 

advertisement

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित

कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में एक दिन में 1200 मौतें

AFP न्यूज एजेंसी ने जॉन हॉपकिंस ट्रैकर के हवाले से बताया है कि कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में 24 घंटों में 1200 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया

रुड़की के पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

एक इंडोनेशियाई नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

एक इंडोनेशियाई नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह दिल्ली की निज़ामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

प्रवेश द्वार पर डिसइनफेक्ट मशीन स्थापित की

कर्नाटक के हुबली में कृषि उपज बाजार समिति ने प्रवेश द्वार पर डिसइनफेक्ट मशीन स्थापित की है. 'यंग इंडियन' की मदद से स्थापित यह टनल, बाजार में प्रवेश करने से पहले लगाई गई है. यह सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल के छोटे प्रतिशत के साथ लोगों को छिड़कती है

महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य

आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा-कुर्ला सब्जी बाजार में लोग आवश्यक सामान की खरीददारी करते हुए.

वर्धा से बीजेपी विधायक के घर जन्मदिन पर जमा हुई भीड़

महाराष्ट्र के वर्धा में बीजेपी विधायक दादराव केछे के घर के बाहर उनके जन्मदिन पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल लोगो को बताया गया कि उनके आवास पर राशन वितरित किया जा रहा है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है.

लखनऊ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए

भोपाल में कोरोना वायरस से 60 साल के बुजुर्ग की मौत

भोपाल में कोरोना वायरस से 60 साल के बुजुर्ग की मौत, भोपाल में ये पहली मौत है. राज्य में अब तक 15 मौते हो चुकी है.

देश में कोरोना के कन्फर्म केस 4067 हुए

देश में COVID-19 के 3666 एक्टिव केस हो गये हैं, जबकि अब तक 4076 कन्फर्म केस. अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है. 291 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. इनमें से 6 लोग ने दिल्ली के तबीलीग जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य में कुल मामलों की संख्या 274 हुई.

रांची में एक और महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई महिला के संपर्क में आने के बाद रांची में एक और महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, राज्य में कुल मामलों की संख्या 4 हो गई है.

कनिका कपूर को संजय गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया

सिंगर कनिका कपूर को संजय गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. लखनऊ से उनके छठे टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जमात के 18 लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया

हिमाचल प्रदेश के नाहन में तबलीगी जमात के 18 क्वारंटाइन किए लोगों को उनके कोरोना टेस्ट के सैंपल के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया.

ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट मिलेंगी.

ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेगी. इन किट से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टेस्ट करने में मदद मिलेगी जहां बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं. उम्मीद है कि पहले चरण चरण में 5 लाख किट मिलेंगी.

मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.

भोपाल में डीएम के आदेश के बाद सड़के खाली

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भोपाल में सड़के खाली दिख रही हैं. भोपाल के डीएम ने अगले आदेश तक डेयरी और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

दिल्ली पुलिस ने 198 FIR दर्ज की

दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटीन के आदेशो के उल्लंघन पर लगभग 198 FIR दर्ज की हैं. ये FIR पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों से मिली शिकायतों और फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज किए गए हैं.

सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये आवंटित किए

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को MPLAD फंड से 50 लाख रुपये आवंटित किए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये आवंटित किए थे.

गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले

गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए है. 11 अहमदाबाद से, 2 वडोदरा से, पाटन, मेहसाणा और सूरत से 1-1. राज्य में कुल मामलों की संख्या 144 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मामले सामने

महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है. 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से, अहमदनगर, सतारा और वसई से 1-1. राज्य में कुल मामलों की संख्या 781 हो गई है.

महाराष्ट्र में 65 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत.

केंद्र ने कहा था कि वे हमें 27,000 पीपीई किट दे रहे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, केंद्र सरकार ने कहा था कि वे हमें 27,000 पीपीई किट दे रहे हैं. हमें कल तक तो यह नहीं मिला, शायद अगले एक या दो दिन मिल जाए.

70 लोगों के संपर्क का आज शाम तक पता लगा लेंगे

दिल्ली में पाए गए कुल पॉजिटिव मामलों में से 70 लोगों के संपर्क का पता नहीं लग पाया है. इनमें से कई का कल ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, हम आज शाम तक इसका पता लगा लेंगे.

अल्मोरा में एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

अल्मोरा में एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दिल्ली की मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुआ था, इसी के साथ उत्तराखंड में कुल मामलों की संख्या 27 हो गई है.

अमृतसर में 65 साल के कोरोना मरीज की मौत

अमृतसर में आज 65 साल के संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत हो गई. 29 मार्च को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उनका टेस्ट निगेटिव आया था.

वडोदरा में आज 62 वर्षीय एक महिला की मौत

गुजरात के वडोदरा में आज 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री श्रीलंका की है.

औरंगाबाद में एक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक 38 वर्षीय पुरुष नर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.

जमात में शामिल हुए 8 लोगो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

खैराबाद में तबलीगी जमात के 8 सदस्य जिन्होंने दिल्ली मरकज के कार्यक्रम में भाग लिया था, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनमें से 7 बांग्लादेशी और 1 महाराष्ट्र से है.

श्रीनगर नगर निगम ने डल झील के किनारे बने होटलों डिसइनफेक्ट किया.

लॉकडाउन के बीच जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई

मुंबई के कमाठीपुरा में सेक्स वर्कर्स को लॉकडाउन के बीच अपने और परिवार की प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वर्कर का कहना है, हमें कोई राशन नहीं मिल रहा है, हमें केवल वही खाना मिलता है जो एनजीओ द्वारा हमें दिया जाता है.

भोपाल में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए

भोपाल में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए है. जिसमें 5 पुलिसकर्मी और 4 हेल्थ वर्कर शामिल है.

लोन भुगतान की समयावधि 3 महीने बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहकारी बैंकों को फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए लोन के भुगतान के लिए 3 महीने की समयावधि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में लगभग 3 लाख 50 हजार किसानों ने विभिन्न योजनाओं के तहत लोन लिया है.

कर्नाटक में कोरोना के 12 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 163 हो गई है. जिसमें 4 मौत और 18 लोग ठीक होकर जा चुके है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम में अब तक कुल 26 कोरोना के पॉजिटिव केस आए

असम में अब तक कुल 26 कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं. हमने आज तक 2000 टेस्ट किये है, आज शाम तक 165 और टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी.

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

मोहाली में एक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

मोहाली में एक और व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मोहाली में अबतक कोरोना के 16 मामले सामने आ चुके है.

दिल्लीः लोक नायक और राजीव गांधी सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए

दिल्ली सरकार ने लोक नायक अस्पताल (2000 बेड) और राजीव गांधी सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल (450 बेड) में सिर्फ कोरोना वायरस मरीजों का इलाज करने का फैसला किया है

गुजरातः 14 महीने का बच्चा संक्रमित

गुजरात के जामनगर में 14 महीने का एक बच्चा कोविड-19 से संक्रमित हो गया है. बच्चे के मां-पिता मजदूर हैं और उनकी कहीं कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है

PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनके काम की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि उनकी तरफ से मिले फीडबैक की मदद से इस संकट से निपटने की रणनीति बनाई

पुणे- मरीज के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल स्टाफ क्वारन्टीन

पुणे- एक्सीडेंट के बाद एक अस्पताल में लाया गया शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद से ही अस्पताल के कई डॉक्टरों समेत 92 कर्मचारियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय-गृह मंत्रालय-ICMR की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पिछले 24 घंटों में 693 केस आए हैं. देश में अब तक 4067 केस अब तक आए हैं. इनमें से 1,445 केस तबलीगी जमात के हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • देश में संक्रमित केसों में 76 फीसदी केस पुरुष और 24 फीसदी महिलाएं के आए हैं. 293 लोग रिकवर हो गए हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • अब तक 109 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 13 सिर्फ कल हुई थी. इसमें से 63 फीसदी- 60 से ऊपर, 30 फीसदी- 40 से 60 के बीच और 7 फीसदी- 40 से कम उम्र के हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • तबलीगी जमात के 25,000 कार्यकर्ताओं को क्वारन्टीन किया गया है. हरियाणा के जिन 5 जिलों में ये इससे जुड़े कुछ लोग ठहरे थे, उन्हें सील कर दिया गया है- गृह मंत्रालय
  • 5 लाख रैपिड एंटी-बॉडी टेस्टिंग किट्स के लिए ऑर्डर दिया गया है ताकि हॉटस्पॉट में टेस्टिंग किए जा सकें. 2.5 लाख किट 8-9 अप्रैल तक मिल जाएंगी - ICMR
  • तबलीगी जमात से जुड़े 2,083 विदेशियों में से 1,750 को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है- गृह मंत्रालय

PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को दिए निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से अपनी चर्चा के दौरान कहा कि वो देश के उन हिस्सों में धीरे-धीरे अपने विभाग शुरू करने का प्लान बनाएं, जहां COVID-19 का ज्यादा असर नहीं है.

केरल में अब कैश की होगी डोरस्टैप डिलीवरी

केरल में अब लोगों को कैश निकालने के लिए atm या बैंक के बाहर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लॉकडाउन के मद्देनजर केरल सरकार ने डाक विभाग के साथ मिलकर घर में ही कैश की डिलीवरी का फैसला किया है.

UP में अब तक 305 केस आए, 159 तबलीगी जमात के

जब तक UP में एक भी केस रहता है, तो लॉकडाउन खोलना सही नहीं- ACS यूपी गृह विभाग

पश्चिम बंगाल में सिर्फ 7 परिवारों में 55 केस

पश्चिम बंगाल में अब तक 61 केस सामने आए हैं. इनमें से 55 केस सिर्फ परिवारों से जुड़े हैं.

राम मंदिर ट्रस्ट ने भी दिया PM फंड में दान

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने PM-CARES फंड में 11 लाख रुपये का दान दिया है

आंध्र प्रदेश में 266 केस, 243 मरकज से संबंधित

आंध्र प्रदेश में अब तक 266 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 243 वो हैं जो दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे या उनके नजदीकी हैं.

मुंबईः संदिग्ध शख्स को देखे जाने के बाद मातोश्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवासा मातोश्री के पास के इलाके में एक संदिग्ध चाय वाले को देखे जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20 नए केस आए हैं. इनमें से 10 तबलीगी जमात के इवेंट में शामिल हुए थे. दिल्ली में 330 पॉजिटिव केस जमात से जुड़े हैं.
  • पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक शख्स की मौत हुई है. अब तक 7 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं.
  • 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया है. केंद्र से 27 हजार PPE मिले हैं. दिल्ली में रोजाना 1000 सैंपलों की जांच हो रही है.

लखनऊः COVID-19 मरीज का बच्चा भी संक्रमित

लखनऊ के पहले COVID-19 मरीज का ढाई साल का बच्चा भी वायरस से संक्रमित हो गया है.

सिलीगुड़ीः रेलवे टेक्नीशियन की मौत, 12 कर्मचारी क्वारन्टीन

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 53 साल के एक रेलवे टेक्नीशियन की मौत हो गई. इसके बाद से ही रेलवे के मेडिकल स्टाफ के 12 कर्मचारियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है.

गगनयान एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग रुकी- सूत्र

PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रूस में लॉकडाउन के कारण ISRO के मानव अभियान ‘गगनयान’ की तैयारी कर रहे एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग रोक दी गई है.

देश में अब तक 4,281 मामले, 111 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के ने आंकड़े जारी किए हैं. देश में मामले बढ़कर 4,281 हो गए हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 3,851 एक्टिव केस हैं, जबकि 318 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 704 नए केस आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में 868 मामले

महाराष्ट्र में 120 नए केस आए हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के केस बढकर 868 तक पहुंच गए हैं.

तेलंगाना में 3 जून तक रहेगा लॉकडाउन

तेलंगाना में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन अब 14 अप्रैल के बजाए 3 जून तक रहेगा.

लॉकडाउन बढ़ाने की खबर पर तेलंगाना CM ऑफिस ने दी सफाई

विरार में COVID-19 पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत

महाराष्ट्र के विरार में 38 साल की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. नालासोपारा की ये महिला COVID-19 से संक्रमित थी. महिला की विरार के नायर अस्पताल में मौत हुई

गुजरात में 146 मामले हुए

गुजरात में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी तक संक्रमण के मामलों की संख्या 146 हो गई है.

बार्सिलोनाः मैनचेस्टर सिटी के कोच की मां का निधन

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजेर पेप गुआर्डिओला की मां का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. पेप की 82 साल की मां का निधन स्पेन के बार्सिलोना में एक अस्पताल में हुआ. स्पेन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है.

दिल्ली में 1 डॉक्टर समेत 7 नर्स COVID-19 पॉजिटिव

ANI के मुताबिक, दिल्ली में एक और डॉक्टर और 11 नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ये सब दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से जुड़े हुए हैं. इंस्टीट्यूट के अब तक 2 डॉक्टर और 16 नर्सिग अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं.

हरियाणा, एमपी, आंध्र समेत कई राज्यों में नए मामले आए

  • हरियाणा में आज संक्रमण के मामले बढ़कर 96 तक पहुंच गए.
  • पंजाब में 11 नए केस सामने आए. कुल संख्या 79 हुई.
  • उत्तराखंड में भी 5 नए मामले आए. प्रदेश में 31 COVID-19 पॉजिटिव केस हुए.
  • आंध्र प्रदेश में 37 नए केस, प्रदेश में अब तक 303 मामले
  • मध्य प्रदेश में 63 नए केस आए. 43 अकेले भोपाल में. राज्य का आंकड़ा बढ़कर 256 हुआ.

बिहार में 48 घंटे से कोई केस नहीं, एक्टिव केस भी घटे

बिहार में पिछले 48 घंटों से कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है. साथ ही प्रदेश में 6 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर सिर्फ 22 रह गए हैं.

त्रिपुरा में पहला केस

त्रिपुरा में भी कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामनें आया है. राजधानी अगरतला में 44 साल की महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है. महिला की विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री है. सीएम बिप्लब कुमार देब ने बताया कि महिला उदयपुर की है.

देश में अब तक 1 लाख से ज्यादा टेस्ट

देश में अब तक 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR ने बताया है कि 6 अप्रैल को रात 9 बजे तक 1,01,68 टेस्ट किए जा चुके हैं. सोमवार को 11,432 टेस्ट किए गए.

नागपुर में 68 साल के शख्स की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में 5 अप्रैल को 68 साल के एक पुरुष की मौत हो गई थी. उनका COVID-19 टेस्ट आज पॉजिटिव आया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU में एडमिट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Apr 2020,07:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT