Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19:देश में केस 5 हजार के पार,महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

COVID-19:देश में केस 5 हजार के पार,महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

देश-दुनिया में कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों के सभी अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 8 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 1,434,426 है. इसमें से लगभग 3 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 82,070 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

  • कोरोना वायरस का कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
  • भारत में अब तक 149 से ज्यादा लोगों की मौत
  • दुनिया भर में 82000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
  • अमेरिका- ब्रिटेन सब पर कोरोना की मार

गुजरात पुलिस लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर चला रही जागरूकता अभियान

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 8 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 1,434,426 है. इसमें से लगभग 3 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 82,070 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

  • कोरोना वायरस का कोहराम, लाखों लोग प्राभावित
  • भारत में अब तक 149 से ज्यादा लोगों की मौत
  • दुनिया भर में 82000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
  • अमेरिका- ब्रिटेन सब पर कोरोना की मार

भारत में महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल

महाराष्ट्र में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि यहां 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 1000 से ज्यादा संक्रमित मामले हो गए हैं. मंगलवार को केवल मुंबई में 100 नए मामले सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश में 318 केस

मध्यप्रदेश में कोरोना के 318 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 61 नए केस सामने आए हैं. वहीं 23 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 16 लोग इंदौर से हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 8 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक कुल 179 सैंपल लिए गए है, नेगेटिव रिपोर्ट- 159, पॉजिटिव रिपोर्ट-1, रिपोर्ट का इंतजार-19.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ASI का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. बुखार की शिकायत पर पिछले हफ्ते उनका टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई. उन्हें एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है, उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.

पुणे में 44 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

पुणे में 44 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, वह मधुमेह से पीड़ित थे. इसके साथ, शहर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के 5 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है.

देश में कोरोना कन्फर्म मामले 5194 हुए

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5194 हुई (इसमें 4643 सक्रिय मामले, 401 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और 149 मौतें शामिल हैं.

सीएम योगी ने 56 फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फेज-1 के 56 फायर टेंडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ये सभी फायर टेंडर सेनिटाइजेशन के काम में लगेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1018 हुई

धारावी में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए. धारावी में अब तक कुल 9 मामले सामने आ चुके है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1018 हुई.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 329 हुई.

दिल्ली में अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले सामने आए

दिल्ली में अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 35 ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं.

हरिद्वार में कोरोना का एक नया मामला सामने आया

हरिद्वार में कोरोना का एक नया मामला सामने आया, वहीं राज्य में कुल कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हुई.

इंदौर में 49 साल के कोरोना मरीज की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक 49 साल के कोरोना मरीज की मौत, अब तक राज्य में कुल 16 लोगों की मौत हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना के 60 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1078 हुई.

गुजरात में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 179 हुई

गुजरात में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हुई. जिसमें 16 मौत और 25 लोग ठीक होकर लौट चुके है.

दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 576 हुई.

PM मोदी सदन के नेताओं के साथ कर रहे चर्चा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दोनों सदनों के नेताओं के साथ कर रहे चर्चा.

पुणें में आज 3 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत

पुणें में आज 3 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत, जिलें में मौतों की कुल संख्या 13 हुई.

भोपाल में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आए

भोपाल में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आए. भोपाल में कुल मामलों की संख्या 91 हुई.

कर्नाटक में कोरोना के 6 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 181 हुई.

दिल्ली के सभी सांसदों के साथ CM केजरीवाल कर रहे बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सभी सांसदों (राज्यसभा और लोकसभा दोनों) के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं.

हरियाणा के कोरोना के अब तक कुल 141 मामले सामने आए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम तुगलकाबाद इलाके में करवा रहा सैनिटाइजेशन

मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट लागू किया गया

नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

चीजें समय के साथ बेहतर हो सकती हैं

मुझे न्यूज चैनल्स के जरिए जानकारी मिली है. चीन के वुहान में हालात सामान्य हो रहे हैं. यह एक अच्छी खबर है, इसका मतलब है कि चीजें समय के साथ बेहतर हो सकती हैं.

मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती को अगले आदेशों तक और प्रत्येक विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से दो साल के लिए कोरोना के चलते 1 करोड़ रुपये की कटौती को मंजूरी दी.

वायनाड में दो कोरोना मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

केरल के वायनाड जिले में तीन कोरोना मरीजों में से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विदेश से लौटने के बाद वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

यूपी के 15 जिले पूरी तरह से सील

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना का लोड काफी हाई है इसलिए प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं. वहां होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, केवल स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जाएगा.

राजस्थान: 348 हुए कंफर्म केस

राजस्थान में 5 नए मामले सामने आने के बाद राज्यों में केसों की कुल संख्या 348 हो गई है.

पीएम ने कहा, एक साथ नहीं हटेगा लॉकडाउन: पिनाकी मिश्रा

बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद कहा कि पीएम ने ये साफ किया है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन एक साथ नहीं हटाया जाएगा.

लॉकडाउन बढ़ा सकती है सरकार: अधीर रंजन चौधरी

पीएम से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वायरस को रोकने को रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है.

देश में 5194 पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में 773 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 773 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा, “भारत में अभी तक 402 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में 5194 कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. पिछले एक दिन में 773 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए.अब तक कोरोना की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है. कल 32लोगों की मौत हुई थी.”

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- BMC

बीएमसी ने सभी का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उनपर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

UP में भी मास्क अनिवार्य, नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया दया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो मास्क नहीं पहनेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. UP के कई जिलों को सील कर दिया है. इस पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया, “आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं.”

J&K: सभी ऑफिसों में मास्क अनिवार्य

जम्मू-कश्मीर में सभी ऑफिसों, स्टाफ और जम्मू के सिविल सचिवालय में आने वाले सभी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में 11 नए मामले, कंफर्म केस हुए 343

उत्तर प्रदेश में COVID-19 के 11 नए केस आने के बाद राज्य में कंफर्म केस बढ़कर 343 हो गई है.

पंजाब में COVID19 के 7 नए मामले

पंजाब में COVID19 के 7 नए मामले आए हैं. राज्य में कुल 106 केस हो गए हैं.

देश में 5274 पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 5274 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 149 हो गई है.

कर्नाटक में एक और मौत

कर्नाटक के कलबुर्गी में 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमण से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं. कुल 181 मामले सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र में 117 नए केस आए सामने

महाराष्ट्र में 117 नए केसों के सामने आने के बाद राज्य में कुल केस 1135 हो गए हैं.

दिल्ली में बाहर निकलने वाले सभी लोगों को पहनना होगा मास्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

लॉकडाउन में मार्च निकालने पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस

लॉकडाउन में मार्च निकालने पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मजदूरों को सामान मिल रहा या नहीं, चेक करे सरकार: बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और जिलाा प्रशासन से ये जांचने के लिए कि क्या प्रवासी कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूरों को बुनियादी जरूरतों का सामान दिया जा रहा है या नहीं.

दिल्ली में आज 93 नए केस, 669 हुए कंफर्म पॉजिटिव केस

दिल्ली में कोरोना वायरस के आज 93 नए केस सामने आए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में कंफर्म केसों की संख्या 669 हो गई है. इसमें से 426 केस निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम से जुडे़ हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में 92 हुए कंफर्म केस

पश्चिम बंगाल में 2 नए केस सामने आने के बाद कंफर्म केसों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है.

तेलंगाना में केस 450 पार

तेलंगाना में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 453 हो गए हैं. राज्य में आज 49 नए केस सामने आए.

मुंबई के वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया को BMC ने बनाया आइसोलेशन सेंटर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Apr 2020,07:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT