advertisement
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा, 8380 नए केस और 193 मौत रिपोर्ट की गईं. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1 लाख 82 हजार पार कर गए हैं. अब तक 5164 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में लगातार बढ़ते COVID-19 केसों के बावजूद सरकार जून से लॉकडाउन खोलने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें कंटेंटमेंट जोन के बाहर की सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की बात है. नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी छूट मिली है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 70 लाख पार कर गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 69 हजार से अधिक हो गई है. अकेले अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका ही है. यहां केसों की संख्या 18 लाख के करीब पहुंचने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)