advertisement
कोरोनावायरस को लेकर पिछले एक दो दिनों में बेचैनी और दहशत का माहौल है. भारत में पहली मौत की पुष्टि हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत हुई है. कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट के कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरीज सऊदी अरब से लौटा था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
दिल्ली-हरियाणा जैसे राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया है. WHO ने तो इसे पहले ही महामारी बता दिया है. भारत ने दर्जनभर से ज्यादा देशों के टूरिस्ट वीजा पर बैन लगा दिया है...अब जब इतनी बेचैनी है तो उसका शेयर मार्केट पर तो दिखता ही है. ऐसे में 12 मार्च को शेयर बाजार में निवेशकों का 11 लाख करोड़ रुपया डूब गया.
भारतीय शेयर बाजार ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 75 के के करीब पहुंच गया है. मतलब रुपया भी जमकर टूट रहा है. ऐसा सिर्फ भारतीय बाजारों में ही नहीं अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है.
दुनियाभर में साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत अबतक इस बीमारी से हो चुकी है. करीब 1 लाख 30 हजार लोग संक्रमित हैं और ध्यान देने की बात है कि करीब 70 लाख ठीक भी हो चुके हैं. भारत में अबतक 74 कंफर्म केस पाए जा चुके हैं वहीं एक की मौत हुई है. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौत जिन देशों में हुई है वो हैं चीन, इटली, ईरान, साउथ कोरिया और स्पेन.
ऐसे में साफ है कि दुनियाभर के ट्रैवल-टूरिज्म-हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को इस बीमारी का खामियाजा उठाना होगा. भारत की बात करें तो साल 2019 में करीब करीब 1 करोड़ 8 लाखटूरिस्ट भारत घूमने आए. ये इससे पिछले साल के मुकाबले 3.1 फीसदी ज्यादा थे. इनमें से करीब 17 लाख टूरिस्ट सिर्फ मार्च और अप्रैल के महीने में भारत आए. मतलब, पूरे सालभर के 15 फीसदी विदेशी टूरिस्ट इन दो महीनो में ही भारत घूमने आए. इसीलिए अब इस हिसाब से 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड होने से काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
दिल्ली सरकार ने भी कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है. सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, केरल में भी सभी बोर्ड स्कूल और मूवी थियेटर को बंद कर दिया गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि पैनिक न करें और ऐहतिहात बरतें. उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश दौरे पर नहीं जाएगा.
जरा ये जान लेते हैं कि महामारी कहते हैं किसे हैं..इसकी परिभाषा के मुताबिक अचानक किसी जगह बीमारी के सामान्य से अधिक केस सामने आने को महामारी कहते हैं. यानी महामारी का संबंध किसी बीमारी के भीषण रूप लेने से ज्यादा अधिक से अधिक जगहों पर फैलने से जुड़ा है. दुनिया के दो क्षेत्रों में फैल जाए तो आम तौर पर WHO इसे महामारी घोषित कर देता है. जबकि COVID-19 चार महाद्वीपों में फैल चुकी है.
अब बात खेल और फिल्मों पर कोरोनावायरस के असर की. 15 अप्रैल तक जारी सभी मौजूदा वीजा रद्द है, मतलब कि इसका असर IPL पर पड़ेगा, क्योंकि इसके कारण विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाला दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्लोज्ड डोर होगा. यानी स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. इंडियन सुपर लीग का शनिवार 14 मार्च को होने वाला फाइनल भी अब क्लोज्ड डोर ही होगा. अमेरिकन बास्केटबॉल लीग NBA का पूरा सीजन स्थगित कर दिया गया है. लीग के क्लब यूटाह जैज़ के एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला हुआ. ऐसी भी आशंका है कि ओलंपिक गेम्स तक पर भी इसका असर पड़ सकता है.
फिल्मों की बात करें तो दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगे ताले का सबसे पहले असर इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ पर पड़ेगा. कैंसर के इलाज के बाद इरफान खान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से वापस बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं.‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कोरोनावायरस के कारण अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि ऑडियंस की सुरक्षा ज्यादा मायने रखती है और इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज डेट टाली जा रही है.
कुल मिलाकर बात ये है कि हड़बड़ी है, बेचैनी है दहशत है...इसमें सावधानी और बचाव ही आपके सबसे बड़ी हथियार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)