advertisement
एक लाख मौतें. ये महज एक आंकड़ा नहीं. एक लाख लोगों की मौत का मतलब है उनके परिवारों का भी तबाह होना. फिर उनके रिश्तेदारों का दर्द. उनके दोस्तों की तकलीफ. उन परिवारों में आने वाली जिंदगियों पर सवाल. ये हाल किया है हमारा कोरोना ने. नीचे बने ग्राफ को देखकर लगता है कि एक नाग है जो हमारी जिंदगियों को, हमारे अपनों को डसने के लिए फन फैलाए खड़ा है..
भारत में कोविड 19 से होने वाली पहली मौत से लेकर अब तक 200 दिनों में मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है, अमेरिका और ब्राजील के बाद केवल भारत ही है, जहां इतनी संख्या में कोरोना वायरस से मौतें हुई है.
देश में कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां करीब 37 फीसदी मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)