advertisement
कोरोना वायरस महामारी का असर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी पड़ता दिख रहा है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में वैसा जश्न नहीं होगा, जो अभी तक होता आया है. इस बार जश्न से कई मुख्य आकर्षण गायब रहेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित रहेगी. वहीं, हर साल इस समारोह का आकर्षण का केंद्र रहने वाले बच्चे भी इस साल गायब रहेंगे.
वहीं, जहां मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जाती थी, वो जगह भी इस बार बदल सकती थी. जहां तिरंगा फहराया जाता है, वहां से बैठने की व्यवस्था बदल कर दूसरी जगह होगी. समारोह में मास्क पहनना भी जरूरी होगा.
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में 'कोरोना वॉरियर्स' खास मेहमान हो सकते हैं. देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मचारियों, जैसे की डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस की अहम भूमिका रही है
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस और सेना का पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर, तिरंगा फहराना, राष्ट्रगान और 21 बंदूकों की सलामी जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' रिस्पेशन का आयोजन किया जाएगा. पिछले हफ्ते, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक, सरकार ने देशभर के कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी का अच्छे से इस्तेमाल करने को कहा है, ताकि ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोका जा सके.
दिल्ली पुलिस से लेकर एएसआई तक लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में लगे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)