Home News India कोरोना वायरस का बढ़ता खौफ, 1 अप्रैल तक के लिए ये ट्रेनें रद्द
कोरोना वायरस का बढ़ता खौफ, 1 अप्रैल तक के लिए ये ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने बुधवार को 64 ट्रेनों को रद्द किया था. लेकिन अब ट्रेन कैंसिल होने की संख्या बढ़कर 149 हो गई है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Coronavirus Effect on Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कोरोनावायरस के कारण इन ट्रेनों को कर दिया है कैंसिल.
(फोटो- i stock)
✕
advertisement
कोरोना वायरस के कारण लोगों ने ट्रेन से सफर करना कम कर दिया है. यात्रियों के टिकट कैंसिल करने और कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बुधवार को 64 ट्रेनों को रद्द किया था. लेकिन अब ट्रेन कैंसिल होने की संख्या बढ़कर 149 हो गई है. जहां नार्दर्न (उत्तरीय) रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते बुधवार को 18 ट्रेनें कैंसिल की थीं. जबकि 17 मार्च को 5 ट्रेनों को रद्द किया था. वहीं साउदर्न रेलवे ने 24 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द की थीं.
मंगलवार (17 मार्च 2020) को तमाम रेलवे जोन्स की कुल 85 ट्रेनें यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रद्द हुई थीं. अब सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनें, साउथ सेंट्रल रेलवे ने 29 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे 10 ट्रेनें, नार्दर्न रेलवे ने 5 ट्रेनें, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 4 ट्रेनें, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पांच और साउथ इस्टर्न रेलवे ने 9 ट्रेनों को 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिया रद्द कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नार्दर्न रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, ‘’कम यात्रियों के कारण 18 ट्रेनें अब तक कैंसिल की गई हैं. स्टेशनों पर भीड़ रोकने के लिए तात्कालिक उपायों के तहत कई फैसले किए जा रहे हैं. रेलवे प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रेलवे बोर्ड ने सभी डिविजनल रेलवे मैनेजर(डीआरएम) को निर्देश दिया है कि वे महत्वपूर्ण रेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाकर पचास रुपये कर दें. ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक लोगों की भीड़ उमड़ने से रोकी जा सके.
रेलवे ने 300 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को भी पांच गुना बढ़ गई हैं. अब 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का हो गया है.
प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट
11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 से 30.3.2020 तक
11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020 तक
11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 22.3.2020 से 31.3.2020 तक
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक