Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस :हांगकांग में पहली मौत, एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल

कोरोनावायरस :हांगकांग में पहली मौत, एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल

हांगकांग में कोरोनावायरस से एक व्यक्ति की मौत होने के बीच मंगलवार को डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
चीन में कोरोनावायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा 
i
चीन में कोरोनावायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा 
(फोटो: AP)

advertisement

हांगकांग में कोरोनावायरस से एक शख्स की मौत हो गई है. इस बीच मंगलवार को डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हांगकांग के सैकड़ों डॉक्टरों ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन के साथ लगने वाली सीमाओं को बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को काम ठप कर दिया था.

सोमवार को अस्पतालों के 2,000 से अधिक डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद देर रात हांगकांग के दो जगहों को छोड़कर चीन से लगने वाली बाकी सभी जमीनी और समुद्री सीमाओं को बंद कर दिया गया था.

कोरोनावायरस से हांगकांग में मौत का यह पहला मामला है. मृतक हांगकांग का रहने वाला था, जो 23 जनवरी को हाई स्पीड रेल लिंक के जरिये चीन के वुहान शहर से लौटा था.

इस बीच, कोरोनावायरस के संभावित खतरे को देखते हुए एयर इंडिया ने 7 फरवरी से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट AI314 कैंसिल कर दिया है.

‘कुछ सेवाओं को बंद कर रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में डॉक्टर काम पर नहीं आए हैं और सरकारी अस्पतालों में आपात सेवाएं प्रभावित हुई हैं.’
हांगकांग अस्पताल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच चुकी है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,438 हो गई है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं. हुबेई की राजधानी वुहान में दिसंबर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया है.

क्या है कोरोनावायरस?

डब्लूएचओ के मुताबिक यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है. संक्रमण की शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही हुई मानी जा रही है. ये वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है. डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पूरी संभावना जताई है कि यह वायरस परिवार के लोगों में एक से दूसरे को फैल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2020,01:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT