Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: भारत की पहली मरीज की सेहत में सुधार, जल्द जा सकेगी घर

कोरोनावायरस: भारत की पहली मरीज की सेहत में सुधार, जल्द जा सकेगी घर

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900 पहुंची

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900 पहुंची
i
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900 पहुंची
(फोटो: AP)

advertisement

देश के पहले कोरोनावायरस के मरीज की हालत में पूरी तरह से सुधार है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज को जल्द ही अस्पताल से भी छुट्टी मिल जाएगी. जनवरी में खबर आई थी कि वुहान यूनिवर्सिटी से लौटी छात्रा का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 जनवरी को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अलग रखा गया था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट का पांचवां सैंपल भी नेगेटिव आया है और त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर्स एक और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो घर जा सकती है.

केरल में कोरोनावायरस के तीन केस आने के बाद राज्य की एलडीएफ सरकार ने इस महामारी को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया था. हालांकि, कुछ दिन बाद इसे वापस ले लिया गया था.

HT की रिपोर्ट में त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा, 'हम कह सकते हैं कि वो एकदम ठीक हो गई हैं. डबल श्योर होने के लिए, हम एक और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वो घर जा सकती हैं और वहां उसे दो हफ्तों के लिए अलग रखा जा सकता है.' केरल में एहतियातन के तौर पर, करीब 3 हजार लोगों को मॉनिटर किया जा रहा है.

चीन में मरने वालों की संख्या 900 पार

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने ये जानकारी दी है कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस वायरस के कारण सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT