advertisement
कोरोनावायरस की चपेट में आए चीन से भारतीय नागरिकों को बार निकालने की कोशिश में चीन अड़ंगा डाल रहा है. चीन में बचे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए भारत वायु सेना के सबसे विमान C-17 ग्लोबमास्टर को भेजना चाहता है. लेकिन चीन इसके लिए जरूरी क्लीयरेंस देने में देरी कर रहा है.
एनडीटीवी में एक सूत्र के हवाले से इन बातों का खुलासा हुआ है.
बता दें 17 फरवरी को भारत ने वायुसेना के सबसे बड़े विमान ग्लोबमास्टर-17 को स्वास्थ्य सुविधाओं के साछ वुहान भेजने का ऐलान किया था. ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके. इससे पहले भारत दो फ्लाइट में अपने 647 और मालदीव के 7 नागरिकों को वापस निकाल चुका है. इन लोगों को निगरानी के लिए एनसीआर में आईटीबीपी के एक कैंप में रखा गया था.
चीन में अब तक कोरोनावायरस के चलते 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 76,288 लोगों को यह संक्रमण अभी तक चपेट में ले चुका है. कोरोनावायरस का केंद्र चीन का हुबेई प्रांत है, यहां का वुहान शहर कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा चपेट में है.
पढ़ें ये भी: विरोध को किया नजरंदाज, उद्धव ठाकरे बोले- लागू होगा NPR और CAA
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)