advertisement
कोरोना वायरस संकट के कारण राफेल फाइटर जेट की डिलीवरी कुछ हफ्ते बाद होगी. फ्रांस के साथ हुई डील के तहत कुछ राफेल विमानों की डिलीवरी मई में होनी थी, लेकिन अब तय समय पर डिलीवरी नहीं होगी. देश में लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही डिलीवरी की तारीख तय होगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों से बताया, 'लॉकडाउन की वजह राफेल विमानों की डिलीवरी कुछ हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन इसके तैयारी हमारी पूरी तैयारी है.' वहीं फ्रांस के एक सोर्स ने कहा कि अंबाला एयरबेस पर अभी भी कुछ तैयारी पूरी की जानी है.
फ्रांस भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. फ्रांस चौथा देश है, जहां कोरोना ने दुनिया में सबसे ज्यादा कहर मचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 136,779 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 14000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका, स्पेन, इटली के बाद फ्रांस में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित और इससे मौतें हुई हैं.
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 10,815 हो गए हैं. इसमें से 9272 एक्टिव केस हैं. वहीं 1189 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 353 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)