advertisement
भारत में कोरोनावायरस के कुछ नए मामले सामने आए हैं. भारत में अब तक कुल 28 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से तीन लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि इटली से आए टूरिस्ट ग्रुप के 16 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, साथ ही इस ग्रुप को लेकर जाने वाला भारतीय ड्राइवर भी पॉजिटिव है. इन सभी को आईटीबीपी के कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा अब तक कुल 9 भारतीयों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक 12 देशों से भारत आने वाले लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हो रही थी. लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि बाहर से आने वाले हर देश के लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग होगी. भारत में जांच के लिए पहले चरण में 15 लैब बनाई गईं, 19 और बनाएंगे.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने देशभर में फैले केस की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 21 फरवरी को इटली का एक ग्रुप भारत आया था, उसमें से एक शख्स को जयपुर में बुखार हुआ था, जो टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. उनके ग्रुप के 16 और लोगों को भी पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी लोगों को आइसोलेट करके आईटीबीपी कैंप में रखा गया है. उन्होंने कहा,
डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली सरकार के साथ आज बैठक हुई. जिसमें सर्विलांस और आइसोलेशन टीम को मजबूत करने की बात की गई है. साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने वाले शख्स के रहने वाली जगह के 3 किलोमीटर के दायरे के अंदर हर घर में जाकर लोगों से बात करने के साथ ही उनके टेस्ट की बात कही.
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि ईरान से मदद की उम्मीद है और भारत कोशिश कर रहा है कि अगर ईरान की सरकार सहयोग करे तो वहांं एक लैब शुरू किया जाएगा. जिसके लिए भारत से एक साइंटिस्ट ईरान जा चुके हैं, और तीन वैज्ञानिक ईरान रवाना होंगे.
उन्होंने कहा, “कल शाम तक हमारे एयरपोर्ट्स 5 लाख 89 हजारे लोगों को, 10 लाख आसपास लोगों की नेपाल सीमा पर स्क्रीनिंग कर चुके हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)