Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना पर सरकार ने माना-बद से बदतर हो रही स्थिति, 10 बड़ी बातें

कोरोना पर सरकार ने माना-बद से बदतर हो रही स्थिति, 10 बड़ी बातें

एयरपोर्ट पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन लगने वाला है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना पर 10 बड़ी बातें
i
कोरोना पर 10 बड़ी बातें
(GIF: Arnica Kala/क्विंट)

advertisement

'भारत में कोरोना वायरस की स्थिति हाल में बद से बदतर हो गई है' ये हम नहीं कह रहे बल्कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद ये बात कही है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़े हैं. महाराष्ट्र, पंजाब , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना वायरस के डेली केसों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है. इसी की वजह से राज्य फिर से कोरोना प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड में एंट्री लेने के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है, तो वहीं एयरपोर्ट पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन लगने वाला है.

  1. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति हाल में बद से बदतर हो गई है और ये बहुत बड़ा चिंता का विषय है. बता दें कि30 मार्च को देश में कोरोना वायरस के 56 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. सिर्फ 6 राज्यों में ही डेली कोरोना वायरस केस के करीब 80% नए कोरोना केस पाए गए हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात.

  2. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि- पॉजिटिविटी रेट का राष्ट्रीय औसत 5.65% है. वहीं महाराष्ट्र में 23%, पंजाब में 8.82%, छत्तीसगढ़ 8%, मध्य प्रदेश 7.82%, तमिलनाडु 2.50%, कर्नाटक 2.45%, गुजरात 2.2%, दिल्ली 2.04% है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमने इन राज्यों से बात की है और उन्हें RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है.

  3. स्वास्थय मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 5,82,919 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. इस तरह अब तक देश में लोगों को कुल 6.11 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है.

  4. मुंबई में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी प्रशासन ने अब अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने एक सर्कुलर जारी कर कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है

  5. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच तीरथ सिंह रावत सरकार ने राज्य में एंट्री के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी कर दिया है.

  6. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने फैसला किया है कि राज्य में अगले 15 दिनों तक कोई भी प्रदर्शन, रैली आयोजित नहीं करने दी जाएगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार किया है.

  7. देश के इन शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस- पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नाशिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर.

  8. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पंजाब कोरोना केस बढ़ने के बावजूद पर्याप्त तादाद में टेस्टिंग नहीं कर रहा है. साथ ही लोगों को तेजी से आइसोलेट भी नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि जिन भी राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं उन्हें टेस्टिंग को बढ़ाना होगा.

  9. पंजाब के मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि राज्य में मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया जाए. सीएम ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

  10. कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर DGCA ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. अब अगर एयरपोर्ट पर कोई कोरोना नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे ऑन स्पॉट फाइन देना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2021,06:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT