Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में पिछले 13 दिन से लगातार US-ब्राजील से ज्यादा नए कोरोना केस

भारत में पिछले 13 दिन से लगातार US-ब्राजील से ज्यादा नए कोरोना केस

भारत में पिछले 5 दिन से लगातार हर रोज COVID-19 के 60 हजार से ज्यादा केस 

अक्षय प्रताप सिंह
भारत
Published:
भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
i
भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में पिछले 5 दिन से लगातार हर रोज नोवेल कोरोना वायरस के 60 हजार से ज्यादा नए कन्फर्म्ड केस सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक, 4 अगस्त से लेकर अब तक हर रोज भारत में अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं

यहां अमेरिका और ब्राजील से भारत की तुलना इसलिए की गई है क्योंकि दुनिया में COVID-19 के कुल कन्फर्म्ड केस के मामले में यही देश भारत से आगे हैं. चलिए, ऐसे में देखते हैं कि COVID-19 संकट में नए कन्फर्म्ड केस, मृत्यु दर और एक लाख आबादी पर मौतों जैसे पैरामीटर्स पर भारत अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले कहां खड़ा है:

इस महीने अमेरिका, ब्राजील और भारत में हर रोज किस तरह बढ़े केस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां कितने कन्फर्म्ड केस?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 16 अगस्त की शाम तक दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में 5361165, ब्राजील में 3317096 और भारत में 2589952 कुल कन्फर्म्ड COVID-19 केस सामने आ चुके हैं.

कहां कितनी मृत्यु दर?

अमेरिका और ब्राजील दोनों में ही COVID-19 संक्रमितों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी है, वहीं भारत में यह 1.9 फीसदी है.

कहां कितनी मौतें?

नोवेल कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 169481, ब्राजील में 107232 और भारत में 49980 लोगों की जान जा चुकी है.

1 लाख आबादी पर मौतें

अमेरिका में 1 लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 51.80 है, ब्राजील में यह आंकड़ा 51.19 है, वहीं भारत में 3.70 है.

COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार भले ही लगातार दूसरे देशों के मुकाबले कम मृत्यु दर का जिक्र कर रही है, लेकिन देश में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, वो भी अपने आप में कम चिंताजनक स्थिति नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT