Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की मौत, 2933 केस

महाराष्ट्र: एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की मौत, 2933 केस

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. भारत मे कोरोना के मामले 2 लाख पार कर गए हैं. वहीं 5800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश के कई राज्य इस वायरस की चपेट में हैं. मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे बड़ शहरों में इस बीमारी ने लोगों को परेशान कर रखा है.

वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 63 लाख पार कर गया हैं. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. अकेले अमेरिका में ही एक लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

भारत में कोरोना के केस 2 लाख के पार

5800 से ज्यादा लोगों की मौत

पूरी दुनिया में 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

अमेरिका में 18 लाख केस, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी

अमेरिका में कोविड 19 से 24 घंटे में मौत के आंकड़े में फिर उछाल दर्ज किया गया है. 24 घंटे में 1297 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

दिल्ली: लॉकडाउन के बीच गाजीपुर मंडी में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 115 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2000 पार

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आए हैं, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में 24 घंटे में 6566 नए केस, 198 लोगों की मौत

UP में कोरोना के मरीजों की संख्या 7170 हुई, अब तक 197 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस खतरनाक वायरस ने अब तक 197 लोगों की जान ले ली है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7,170 हो गई. अब तक 4215 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

अमृतसर: ट्रेन कैंसिल होने पर प्रवासी मज़दूरों ने हाईवे पर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पांच लोग से संक्रमित पाए गए हैं, वे सभी अलग-अलग राज्यों से लौटे थे. उनके सैंपल 26 मई को लिए गए थे

भारत में एक दिन में 7466 नए केस, अब तक का सबसे बड़ा उछाल

भारत में पिछले एक दिन में 7466 नए केस आने के बाद कुल केसों का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 7,466 नए मामले सामने आए और 175 मौतें हुईं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार 799 पहुंच गई है. इसमें 89 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं और 71 से ज्यादा ठीक/ डिस्चार्ज/माइग्रेटेड केस हैं. अब तक देश में 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है.

गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से विचार मांगे थे, जिस में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दोहराया कि राज्य की सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए.

केरल में कोरोना से 65 साल की महिला की मौत

गाज़ीपुर के पास दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर दिखा ट्रैफिक जाम

राजस्थान में कोरोना वायरस के 91 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 116 पुलिसकर्मी COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं

केरल में अभी कोई कम्युनिटी स्प्रेड नहीं

ओडिशा में कोरोना वायरस के 63 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 178 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के 178 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2711 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने का प्रतिशत 50% के करीब है: मनीष सिसोदिया

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले हैं, जिसमें से कल 1,106 मामले सामने आए हैं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले

महाराष्ट्र: मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र: मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर प्रवासी मज़दूर अपने मूल स्थान पर लौटने के लिए इकट्ठा हुए.एक महिला ने बताया, "मेरा बच्चा 12अप्रैल को पैदा हुआ था, मेरे पास खाने-पीने के लिए पैसा भी नहीं है.

पंजाब में मास्क नहीं पहनेगा पर 500 रुपये का फाइन

यूपी में 218 नए मामले, राज्य में कुल 2842 एक्टिव केस

यूपी में पिछले 24 घंटे में कुल 218 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2842 मामले हैं. अब तक कुल 4244 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

बंगाल में निजी, सार्वजनिक, सरकारी क्षेत्र के ऑफिस 8 जून से खुलेंगे

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी निजी, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र के कार्यालय 8 जून से खुलेंगे, जबकि राज्य का चाय और जूट उद्योग 1 जून से 100% चालू हो जाएंगे.

देश में कुल 89,987 एक्टिव केस

देश में COVID19 के सक्रिय मामलों की संख्या 89,987 है. अब तक कुल 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 3,414 मरीज ठीक हुए. रिकवरी रेट 42.89% है.

राजस्थान में 298 नए COVID19 मामले

राजस्थान में आज कुल 298 COVID19 मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8365 है, मरने वालों की संख्या 184 है.

धारावी में 41 नए केस

आज मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 की वजह से कोई मौत नहीं हुई, 41 व्यक्तियों को आज पॉजिटिव पाया गया. कुल मामलों की संख्या 1715 हो गई है, मरने वालों का आकड़ा 61 पर है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1225 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना से तबाही जारी है. पिछले 24 घंटे में करीब 1225 लोगों की मौत हो गई है.

ओखला में लोगों की भीड़ जुटी

पुलिसकर्मी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे हैं.

भारत में 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 है, इसमें 86,422 सक्रिय मामले, 82,370 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले, 4,971 मौतें शामिल हैं.

जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया, इस अस्पताल में कोरोना वायरस के पुष्ट और संदिग्ध मरीजो को भर्ती करने के लिए 500 बेड हैं

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ हरियाणा के बॉर्डरों को सील कर दिया है, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और जिनके पास 'पास' है उन्हीं को आवाजाही की अनुमति है.

ओडिशा में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,819 हो गई है.

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 49 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,414 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना क पुलिसवालों पर मार

24 घंटे में महाराष्ट् में 114 पुलिसवाले कोरोना से संक्रमित, वहीं एक पुलिसवाले की मौत भी हो गई है. अबतक राज्य में 2325 पुलिसवाले संक्रमित हो चुके हैं.

LNJP अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव

दुनिया भर में कोरोना का कहर

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 60 लाख के पास पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 64 हजार से अधिक हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में शनिवार सुबह तक कुल 59 लाख 23 हजार 432 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 64 हजार 849 रही"

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया कि वह 2 जून तक प्रवासियों को अपने मूल स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया के बारे में एक रिपोर्ट दायर करे.

सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा. कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा. हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीजों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है.

आंध्रप्रदेश में 24 घंटे में 70 नए केस

पायलट कोरोना पॉजिटिव रास्ते से लौटी एयर इंडिया की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट

पायलट दिल्ली से मास्को जा रहा था, रास्ते में पता चला कि उसका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ,जिसके बाद पायलट को वापस बुलाया.

उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए केस

यूपी में 4462 लोग COVID-19 से ठीक हुए

यूपी में अब तक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है.

देश में कुल 82,369 लोग COVID-19 से ठीक हुए

देशभर में पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वाले कुल मामलों की संख्या 82,369 हो गई है. रिकवरी रेट 47.40% है.

दिल्ली में 1163 नए COVID19 मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1163 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 18549 हो गई है.

अमेरिका में पिछले एक दिन में 960 लोगों की मौत, 1 लाख के पार कुल आंकड़ा

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 960 लोगों की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1 लाख 3 हजार के पार पहुंच गया है.

झारखंड में एक दिन में 72 नए केस

झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा, 72 केस सामने आने के बाद से राज्य में संक्रमित केसों की कुल संख्या 594 हो गई है.

भारत में 1 लाख 80 हजार के पार केस, 5 हजार लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1 लाख 82 हजार पार कर गए हैं. अब तक 5164 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश मजबूती से लड़ रहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई: पीएम मोदी

‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी जा रही है.”

“कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा है. एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है, जिसका पहले का अनुभव ही नहींं है, तो ऐसे में नई-नई चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं.”
पीएम मोदी

राजस्थान में 9 हजार के करीब कोरोना वायरस के कुल केस

राजस्थान में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं, 1 मौत हो गई और 33 लोग ठीक और 20 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,693 हो गई है.

मणिपुर में 100 से भी नीचे कोरोना के केस

मणिपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 हो गई है, जिसमें से एक्टव केस 59 हैं.

चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 291 मामले

'आज दोपहर 2 बजे के बाद, हम राज्य में अनलॉक 1 के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे': CM योगी

कोरोना वायरस से दिल्ली में एक पुलिसकर्मी की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 3042 हुई

असम में कोरोना के 56 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1272 हुई

यूपी में कुल 2901 सक्रिय मामले

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 262 नए मामले सामने आए हैं. कुल सक्रिय मामले 2901 हैं, 4709 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुका है. प्रदेश में कुल 213 लोगों की मृत्यु हुई है.

दिल्ली में 1295 नए COVID19 मामले

दिल्ली में आज 13 मौतें और 1295 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 19844 हो गई है. अब तक 473 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में 214 नए मामले

राजस्थान में आज कुल 214 #COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 8831 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका में पिछले 24 घंटो में 598 लोगों की मौत, कुल संख्या बढ़कर 104,356 हुई

हरियाणा सरकार ने राज्यों के बीच यात्रा की अनुमति दी

Unlock 1 : आज से शुरू की गई 200 पैसेंजर ट्रेन

उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा के अवसर पर उमड़ी भीड़

मुरादाबाद में सैलून फिर से खुले

भारत में कोरोना के 8392 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 1,90,535 हुई

छत्तीसगढ़ में करना के कुल 503 मामले

असम में कोरोना के 22 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 1361 हुई

ओडिशा में कोरोना के 156 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 2104 हुई

राजस्थान में कोरोना के 149 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 8980 हुई

COVID-19 :आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 76 नए मामले सामने आए हैं

ICMR के साइंटिस्ट कोरोना पॉजिटिव,कार्यालय की तीसरी मंजिल सील

मणिपुर में कोरोना के 7 नए मामले

हिमाचल में कोरोना के कुल 333 मामले

पंजाब सरकार ने Unlock 1 को लेकर गाइडलाइन्स जारी की

उत्तराखंड: लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मामला दर्ज

UP में पिछले 24 घंटे में 373 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं. कुल सक्रिय मामले 3083 हैं. अब तक 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं. 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है. रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में COVID19 के कुल 70,013 मामले

महाराष्ट्र में COVID-19 के कुल मामले 70,013 हो गए हैं. आज 76 मौतें हुई हैं और 2361 नए मामले रिपोर्ट किए गए. मरने वालों का कुल आकड़ा 2362 हो गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 990 नए मामले

दिल्ली की COVID19 मामलों की गिनती 20,834 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 990 नए मामले सामने आए हैं. कुल मौतों का आकड़ा 523 हो गया है.

बंगाल में 271 नए COVID19 मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 8 मौतें और 271 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामले अब 5772 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 253 पर है.

राजस्थान में 269 ​​नए COVID19 मामले

राजस्थान में 269 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9100 हो गई है.

MP में कुल मामलों की संख्या 8283

मध्य प्रदेश में 194 और लोगों को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 8283 हो गई है. मरने वालों की संख्या 358 है.

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पास चेक करते पुलिस अफसर

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस अफसर गाड़ियों का पास चेक कर ही उन्हें आने दे रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 हफ्ते के लिए दिल्ली का बॉर्डर सील करने का ऐलान किया है. इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही आने की अनुमति है.

देश में पिछले 24 घंटे में 8171 नए केस, 204 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 1 लाख 98 हजार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 8171 नए केस और 204 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई. भारत में 97,581 एक्टिव केस हैं, और 95,526 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस से 5598 लोगों की मौत हो चुकी है.

जम्मू में अनलॉक होने पर खुली दुकानें

उत्तर प्रदेश: Unlock1 में मुरादाबाद में सभी स्ट्रीट वेंडर्स फिर से खुलें

गोवा: राज्य में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. हर तरह की दुकानों के साथ मछली और सब्जी बाजार भी खुल गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के 117 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 9271 हुई

दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 82 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 3200 हुई

कोरोना से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार 1 महीने की एडवांस में तैयारी कर के चल रही है: सत्येंद्र जैन

मणिपुर में कोरोना के 2 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 85 हुई

झारखण्ड में कोरोना के कुल 675 मामले

दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया Delhi Corona ऐप, मिलेगी अस्पताल में खली बेड की जानकारी

आप गुगल प्ले स्टोर से इसे Delhi Corona के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं. 8800007722 व्हाट्स ऐप से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है. delhifightscorona.in/beds के नाम से इसका एक वेब पेज भी बनाया गया है. अगर आपको फिर भी जानकारी नहीं मिलती है तो आप 1031 पर फोन कर सकते हैं

उत्तराखंड में कोरोना के 41 नए मामले,कुल संख्या बढ़कर 999 हुई

धारावी में 25 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 25 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1830 हो गई है. मरने वालों की संख्या 71 है.

देश में रिकवरी रेट 48.07%

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है, "हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया और 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया. आज यह 48.07% है. अगर हम 14 देश देखें जिनकी आबादी हमारे देश के लगभग है, तो उनमें हमारे देश से मुकाबले 22.5 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए हैं."

महाराष्ट्र सरकार ने चार अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 रोगियों के उपचार पर सरकारी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए बॉम्बे अस्पताल, जसलोक अस्पताल, हिंदुजा अस्पताल और लीलावती अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ब्राजील में कोरोना वायस से 30 हजार लोगों की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 30 हजार पार कर गया है. अमेरिका के बाद, ब्राजील इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. दक्षिण अमेरिका के इस देश में कोरोना वायरस के 5.5 लाख से भी ज्यादा केस हैं.

मॉस्को से 143 यात्रियों ने बिहार के लिए भरी उड़ान

वंदे भारत मिशन के तहत 143 यात्रियों के साथ मास्को-गया (बिहार) की फ्लाइट आज सुबह 03:12 बजे उड़ान भरी.

2 लाख के पार हुए भारत में केस

देश में अभी कुल 2 लाख 7 हजार केस हैं, जिसमें से 1,01,497 एक्टिव केस हैं और 1,00,302 ठीक हो चुके हैं. अब तक, 5815 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं.

अब तक 41 लाख लोगों का हुआ टेस्ट

ICMR के मुताबिक, अब तक 41 लाख, 3 हजार से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है.

(फोटो: ANI)

झारखंड में 726 हुए कोरोना के केस

झारखंड में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 726 हो गई है. अब तक 320 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 401 है, मौत का आंकड़ा 5 है.

आंध्र में 3 हजार के पार केस, 68 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 79 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 3279 हो गई है, मृत्यु का आंकड़ा 68 है.

यूपी में COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,383

यूपी में COVID19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,383 है. अब तक कुल 5,257 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक कुल 230 लोगों की मौत हुई है.

धारावी में 19 नए केस

धारावी में आज 19 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. इलाके में कुल मामलों की तादाद 1849 हो गई है.

MP में COVID19 के 168 नए मामले

मध्य प्रदेश में COVID19 के 168 नए मामले और सात मौतें रिपोर्ट की गईं. इसी के साथ कोरोना मामलों की कुल संख्या 8588 और मरने वालों की संख्या 371 हो गई है. सक्रिय मामले 2772 है.

महाराष्ट्र में आज 2560 COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 2560 COVID19 मामले और 122 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 74860 है, जिसमें अब तक 32329 मरीज ठीक और 2587 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली में 1513 COVID19 मामले

दिल्ली में आज 1513 COVID19 मामले और 9 मौतें रिपोर्ट हुईं. राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 23,645 है जिसमें 13497 सक्रिय मामले और 606 मौतें शामिल हैं.

डिफेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी को कोरोना

डिफेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद कई अधिकारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. वहीं उस अधिकारी के संपर्क में आने वाले कई अधिकारी क्वॉरन्टीन में चले गए हैं.

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की जांच करते हुए पुलिसकर्मी

ब्राजील में 24 घंटे में 1349 लोगों की मौत

मेक्सिको में कोरोना से 24 घंटे में एक हजार लोगों की गई जान

देश में 24 घंटों में 9304 नए केस, एक दिन में सबसे ज्यादा

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9304 नए केस और 260 मौतें रिपोर्ट की गईं. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. देश में कुल केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार के पार चली गई है. इसमें से 1,06,737 एक्टिव केस हैं और 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 6,075 की मौत हो चुकी है.

ओडिशा में ढाई हजार के करीब COVID-19 केस

ओडिशा में कोरोना वायरस के 90 नए केस आने के बाद से कुल केसों की संख्या 2478 पहुंच गई है. इसमें से 1053 एक्टिव केस हैं.

असम में 2 हजार के करीब केस

असम में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,877 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मामले 1,457 हैं.

दिल्ली के की बड़े अस्पतालों को COVID अस्पताल में बदला गया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों को 20% बेड कोविड के मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश दिए थे. बहुत सारे अस्पतालों ने इसे माना है, कुछ अस्पतालों को दिक्कत आ रही है. हमने फैसला लिया है कि जिन्हें दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल देंगे.

“मूलचंद, गंगाराम और सरोज अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदला गया है. हमने अस्पतालों को कल तक का समय दिया है अगर उन्हें दिक्कत रहती है तो उन्हें भी कोविड अस्पतालघोषित कर देंगे.”
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली

महाराष्ट्र में हालात खराब

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 2933 केस सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2020,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT