advertisement
बॉलीवुड सिंगर और बेबी डॉल फेम कनिका कपूर कोरोनायरस से संक्रमित हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से की. लेकिन कनिका ने आइसोलेशन में जाने से पहले कई इवेंट्स में हिस्सा लिया था. जिसमें कई बड़े लोग भी शामिल थे. कनिका से मुलाकात के बाद अब इन लोगों ने खुद को आइसोलेशन में रखना शुरू कर दिया है. कनिका जिस पार्टी में मौजूद थीं उसमें सांसद दुष्यंत सिंह ने भी हिस्सा लिया और इसके बाद ये चेन राष्ट्रपति तक पहुंचती दिख रही है. जानिए कनिका के संपर्क में आने वाले लोगों की पूरी लिस्ट.
कनिका लंदन से लौटीं थीं, जिसके बाद उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया. इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी हिस्सा लिया. कनिका के कोरोना से पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही वसुंधरा और दुष्यंत ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया. ये पार्टी लखनऊ में आयोजित हुई थी. इसे लेकर वसुंधरा राजे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
कनिका के आसपास रहने वालों में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे. सिंह भी कनिका वाली पार्टी में शामिल थे. अब कनिका के कोरोवायरस संक्रमण की वजह से उन्होंने भी खुद को आइसोलेशन में रख दिया है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है. उन्होंने ऐसा इसिलिए किया है क्योंकि वो यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के संपर्क में आए थे. जो खुद कनिका की मौजूदगी में पार्टी में शामिल थे. पंकज सिंह ने ट्विटर पर लिखा,
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी कनिका कपूर की पार्टी अटेंड की थी. लेकिन अब कनिका के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने भी एहतिहातन खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है. जितिन फिलहाल किसी से नहीं मिल रहे हैं.
सीधे कनिका कपूर से संपर्क में आने वाले लोगों ने तो खुद को आइसोलेशन में डाल दिया है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जो इस पार्टी को अटेंड करने के बाद कई लोगों से मिले. अब इन लोगों ने जो चेन बनाई है, मतलब जो लोग उस पार्टी में शामिल थे जिसमें कनिका थी और बाद में किसी और के संपर्क में आए उन्होंने भी खुद को अलग करना शुरू कर दिया है.
सांसद दुष्यंत सिंह इस पार्टी के बाद संसद भी पहुंचे. जहां उनकी कई नेताओं से मुलाकात भी हुई. वहीं इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है. लेकिन वो कनिका कपूर की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं. वो दुष्यंत सिंह के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थीं. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
कनिका के बाद दुष्यंत दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने एक नई चेन बनाई. दुष्यंत लोकसभा में पहुंचे, जहां उनके करीब कुछ सांसद बैठे थे. इन्हीं सांसदों में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल थे. उस दिन संसद में ओ ब्रायन दुष्यंत सिंह के पास बैठे थे. जिसके बाद अब डेरेन ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)