advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. उन्होंने राज्यों से इसे लागू करने में पूरी मदद की अपील की थी. आइए देखते हैं कल (रविवार, 22 मार्च 2020) जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए राज्य सरकारों ने क्या तैयारियां की हैं.जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में ऑटो और टैक्सी भी नहीं चलेंगी
दिल्ली में जनता 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सर्विस नहीं चलेगी. डीएमआरसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. 50 फीसदी बसें ही चलेंगी.दिल्ली सरकार ने सभी मॉल बंद करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के सभी बाजार 21 से 23 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि ग्रॉसरी, दवाइयां और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
यूपी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से जनता कर्फ्यू को पूरी तरह सफल बनाने की अपील की है. दोनों ने इसमें सरकारी मशीनरी को सहयोग करने की अपील की है. यूपी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने के साथ ही लखनऊ, कानपुर व नोएडा को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने को कहा है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूल चंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसें रविवार को सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक नहीं चलेंगी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मुंबई में बेस्ट बस सर्विस अपने शेड्यूल के हिसाब से चलेगी. हालांकि वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रूट पर मेट्रो सर्विस नहीं चलेगी.
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने लोगों से जनता कर्फ्यू को पूरा सपोर्ट देने के लिए कहा है. इस दौरान बस सर्विस कम कर दी जाएगी या सस्पेंड कर दी जाएगी. राज्य के कारोबारियों ने इसे पूरा सपोर्ट देने का ऐलान किया है.गुजरात में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में मदद का आश्वासन दिया है.
यहां बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो सर्विस 22 मार्च को बंद रखने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने सभी बार और सीट-डाउन रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश दिया है. सिर्फ घरों में फूड डिलीवरी सर्विस की इजाजत है. शनिवार रात से सोमवार की सुबह तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
सीएम ईके पलानीस्वामी ने कहा है कि 22 मार्च को सरकारी बस सर्विस नहीं चलेगी. चेन्नई मेट्रो रेल की सर्विस भी बंद रहेगी. इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के 54 हजार डीलरों ने इसे पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है. वहीं एक लाख रेस्टोरेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन तमिलनाडु होटल्स एसोसिएशन ने भी इसे पूरा सपोर्ट करने की अपील की है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अमीर सुभानी ने कहा राज्य सरकार लोगों से खुद जनता कर्फ्यू लागू करने की अपील करेगी. उन्होंने कहा कि हम जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए किसी दबाव का इस्तेमाल नहीं करेंगे. यह सिर्फ अपील है और हम सिर्फ लोगों से अपील कर सकते हैं. हालांकि पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अहम जगहों पर पुलिस बल तैनात की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)