Home News India लॉकडाउन के पहले हफ्ते देश का हाल- देखिए तस्वीरों में भारत
लॉकडाउन के पहले हफ्ते देश का हाल- देखिए तस्वीरों में भारत
पूरे हफ्ते की खबरों का लेखा-जोखा कुछ तस्वीरों में
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
जबलपुर में साथ में समय बिताता एक परिवार
(फोटो: PTI, 31 मार्च)
✕
advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और इस कारण शुरू हुए प्रवासी मजदूरों के पलायन तक, इस हफ्ते कई खबरें सुर्खियों में रहीं. 30 मार्च से 3 अप्रैल तक की खबरों का लेखा-जोखा कुछ तस्वीरों में.
जागरुकता फैलाने के लिए चेन्नई में एक पुलिस अफसर कोरोनावायरस थीम के कपडे़ पहनकर बाजार में गया(फोटो: PTI, 2 अप्रैल)
लॉकडाउन के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश से अपने घरों की ओर पैदल ही लौटते प्रवासी मजदूर(फोटो: PTI, 30 मार्च)
प्रयागराज में जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने के तैयारी करते सामाजिक कार्यकर्ता(फोटो: PTI, 30 मार्च)
पटना में प्रवासी मजदूरों से भरी बसें. लॉकडाउन के ऐलान के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर शहर छोड़ने को मजबूर हो गए(फोटो: PTI, 30 मार्च)
लॉकडाउन के बाद मुंबई में खाली पड़ा एक फ्लाईओवर. पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लगा दिया है(फोटो: PTI, 2 अप्रैल)
लॉकडाउन के बाद मुंबई में खाली पड़ा एक फ्लाईओवर. पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन लगा दिया है(फोटो: PTI, 2 अप्रैल)
पटना में घर के अंदर लूडो खेलते बच्चे. लॉकडाउन के कारण लोगों को केवल जरूरी सामान लेने के लिए ही घर से निकलने की अनुमति है(फोटो: PTI, 3 अप्रैल)
कोलकाता में एक दुकान की ऊपरी मंजिल पर आराम करते कार्यकर्ता(फोटो: PTI, 31 मार्च)
जम्मू के तवी इलाके में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव करते नगर निगम के कर्मचारी(फोटो: PTI, 30 मार्च)
जम्मू के तवी इलाके में डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव करते नगर निगम के कर्मचारी(फोटो: PTI, 30 मार्च)
भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 2500 पार कर गई है. इस वायरस से अब तक 62 लोग जान गंवा चुके हैं. संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देश लॉकडाउन में है.
दुनियाभर की बात करें तो मौत का आंकड़ा 53,000 पार कर गया है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं, जहां 13,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, वायरस के केस सबसे ज्यादा अमेरिका में हैं. अमेरिका में COVID-19 के केस ढाई लाख पहुंचने वाले हैं. दुनियाभर में केस 10,00,000 पार कर गए हैं.