advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद हादसे के बाद सामने आकर कहा कि उन्हें इस घटना से काफी दुख है. ठाकरे ने कहा कि मजदूरों की घर वापसी के लिए राज्य सरकार गंभीर है. इसके लिए लगातार राज्यों से बात की जा रही है. मजदूरों को किसी भी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों से मुंबई को लेकर कई अफवाहें फैल रही हैं. जो बिल्कुल गलत हैं.
मुंबई को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर उद्धव ठाकरे ने कहा,
उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में जरूरत पड़ने पर केंद्र से अधिक सुरक्षाबलों की मांग की जाएगी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि राज्य में सेना को बुलाया जा रहा है. मजदूरों को लेकर ठाकरे ने कहा कि “जिन मजदूरों को जहां जाना है उन्हें आसानी से पहुंचाया जाएगा. लेकिन लोग पैदल ही घरों की तरफ न निकलें. सब्र से काम लें और भीड़ जमा न होने दें. महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से आपके साथ है. मजदूरों के लिए रेल और बसों की व्यवस्था हो रही है.” उन्होंने कहा कि मजदूर अफवाहों पर यकीन न करें.
सायन हॉस्पिटल में शवों के बगल में ही मरीजों का इलाज किए जाने को लेकर सीएम ठाकरे ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी संकेत दिए और कहा कि कई जगहों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के बीच चल रहे तनाव के बाद बीएमसी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बीएमसी कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेशी ने राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए मुंबई में जरूरी सामान के अलावा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)