advertisement
भारत में कोरोना वायरस महामारी और उसके चलते हुए लॉकडाउन सिर्फ एक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है.एक बड़ी आर्थिक समस्या भी है. इसमें कई प्रवासी, दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों का रोजगार छिन गया है. वहीं सैनिटेशन वर्कर्स हर दिन वायरस से संक्रमित होने का खतरा उठा रहे हैं. कई लोगों के खाने और पैसे की दिक्कत दूर करने के लिए देशभर के कई NGO काम पर लगे हुए हैं. ऐसे ही कुछ संगठनों के नाम हम बता रहें हैं, जहां आप डोनेट कर सकते हैं.
औरंगाबाद में सेंटर फॉर अप्लाइड रिसर्च एंड पीपल इंगेजमेंट 200 से ज्यादा कचरा उठाने वालों की मदद कर रहा है. ये सेंटर चार लोगों के परिवार के हिसाब से कई परिवारों को एक महीने के लिए 3000 रुपये का घर का सामान दे रहा है. यहां मदद कर सकते हैं.
Yein Udaan: चेन्नई स्थित ये NGO कम आय वाले परिवारों को सब्जियां मुहैया करा रहा है. इसके अलावा ऐसे परिवारों के बच्चों को किताबें भी दे रहा है. इनके काम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
Charitnation Trust: ये NGO शहर के दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहा है. इनके काम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
Safa Society: ये संगठन हैदराबाद में दिहाड़ी, प्रवासी मजदूरों, भिखारियों और बच्चों को राशन और हाइजीन किट बांट रहा है. इनके काम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
DesirOvation: ये संगठन दिहाड़ी मजदूरों को बुनियादी राशन का सामान दे रहा है. इनके काम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
Manjhi Skilling Foundation: ये फाउंडेशन CRISIL के साथ पार्टनरशिप में पवई में हीरानंदानी गार्डन्स के स्लमों में सुबह-शाम 500 परिवारों को खाना खिला रहा है. आप यहां डोनेट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)