advertisement
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नए अकादमिक सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं. UGC ने 29 अप्रैल को कहा कि विश्वविद्यालयों में फ्रेशर छात्रों के लिए नया अकादमिक सत्र सितंबर से शुरू हो सकता है. वहीं, जिन छात्रों का एनरोलमेंट हो चुका है, उनके लिए सत्र अगस्त से शुरू हो सकता है.
कमीशन ने ये भी कहा कि विश्वविद्यालयों में एंड-सेमेस्टर एग्जाम जुलाई में हो सकते हैं.
UGC ने कहा है कि इन गाइडलाइन का उद्देशय सलाह देने वाला है और विश्वविद्यालय कोरोना वायरस महामारी से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर अपने मुताबिक प्लान बना सकती हैं.
UGC ने एमफिल और पीएचडी के छात्रों को छह महीने का विस्तार देने के निर्देश दिए हैं.
UGC ने कहा कि विश्वविद्यालय छह-दिन हफ्ते का पैटर्न फॉलो कर सकती हैं. साथ ही कमीशन ने कहा कि यूनिवर्सिटी लॉकडाउन के दौरान अपने छात्रों और स्टाफ की यात्रा और स्टे को रिकॉर्ड करने के लिए एक प्रपत्र भी बना सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)