advertisement
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 100 से ज्यादा हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई.बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कोरोनावायरस को देखते हुए साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने साईबाबा के भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी नहीं आने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मैं भक्तों से कुछ दिनों के लिए शिरडी की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करता हूं.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों (स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर) को राज्य वर्ग C और D कर्मचारियों को वैकल्पिक (अल्ट्रनेट) दिनों में काम करने वाली शिफ्ट देने के आदेश जारी किए.
असम के मुख्य सचिव संजय कृष्ण ने बताया कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य और CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर सभी प
रीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 107 हो गई है.
भारत में कोरोनावायरस के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब पॉजिटिव केस का आंकड़ा 105 पहुंच चुका है. इनमें से 9 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.
3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार समारोह को कोरोनावायरस की वजह से टाल दिया गया है. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि पद्म पुरस्कार समारोह, जो कि 3 अप्रैल को होना था, अब स्थगित कर दिया गया है. समारोह की नई तारीख और समय की घोषणा बाद में की जाएगी.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री, वी मुरलीधरन ने बताया कि मिलान में 218 भारतीय जिसमें 211 छात्र भी शामिल हैं वो दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करेंगे.
पूरी दुनिया और देश में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. कोरोनावायरस को देखते हुए एहतियात के तौर पर करतारपुर साहिब की यात्रा और पंजीकरण 16 मार्च, 2020 से अगले आदेश तक के लिए रोकने का फैसला किया गया है.
गोवा के रोमन कैथोलिक चर्च ने सलाह दी है कि जो लोग Coronavirus रोगियों के संपर्क में आए हैं, वे प्रार्थना सहित सार्वजनिक कार्यों में शामिल न हों. चर्च ने पादरियों से भी आग्रह किया कि वे पवित्र भोज के वितरण से पहले अपने हाथों को पानी या सैनिटाइजर से साफ करें.
एयर इंडिया का एक विमान इटली के मिलान से 211 भारतीय छात्र और 7 विदेशी नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. यह रविवार दोपहर पहुंचेगा.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज #coronavirus पॉजिटिव पाई गई हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक कि दोनों की जांच चल रही है और दोनों ठीक हैं.
कोरोनोवायरस संक्रमण के बीच ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकल लिया गया है ; जिसमें 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सरकारी अस्पताल से तीन संदिग्ध कोरोनोवायरस मरीज भागे
पुणे के पास पिंपरी- चिंचवाड़ में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले, राज्य में कोरोनावायरस मामले बढ़कर 31 हो गए हैं.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में 31 मार्च तक सभी मॉल बंद रहेंगे.
गृह मंत्रालय ने बताया है कि भारत के बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार के साथ बॉर्डर पर इमिग्रेशन चेक पोस्ट 15 मार्च रात 12 बजे से बंद किए जाएंगे. वहीं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चेक पोस्ट 16 मार्च रात 12 बजे से बंद होंगे.
इंडिगो ने कोरोनावायरस की वजह से लगे वीजा प्रतिबंधों के चलते दुबई, शारजाह और अबू धाबी की फ्लाइट 17 मार्च से रद्द कर दी है.
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के सभी नजदीकियों के तापमान की जांच की जाएगी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में सभी मॉल कोरोनावायरस के चलते 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार दीपक जैन ने बताया है कि सभी कैफेटेरिया बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि कोरोनावायरस से कलबुर्गी में मरने वाले शख्स के 3 परिजनों में संक्रमण टेस्ट नेगेटिव मिला है. चौथे परिजन की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
नागपुर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से भागे पांच संदिग्धों का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. ये संदिग्ध अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में थे, जब कल वो वहां से भाग गए थे. हालांकि इनमें से चार लोग वापस आ गए थे.
राजस्थान में कोरोनावायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. जयपुर में 24 साल के एक शख्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये शख्स हाल ही में स्पेन से लौटा है. इसी के साथ राज्य में कुल कन्फर्म मामले 4 हो गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया है कि कोरोनावायरस पर SAARC देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस 15 मार्च शाम 5 बजे होगी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस का आईडिया पीएम मोदी ने दिया था. पीएम ने SAARC देशों से वायरस पर साझा रणनीति बनाने की सलाह दी थी.
महाराष्ट्र में एक 71 साल के कोरोनावायरस संदिग्ध की मौत हो गई है. शख्स उच्च रक्तचाप और डायबिटीज का मरीज था.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस मामले बढ़कर 26 हो गए हैं.
IIT बॉम्बे में 29 मार्च तक क्लास और लैब रद्द कर दी गई हैं. सभी छात्रों को घर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इंटरनेशनल छात्र हॉस्टल में रह सकते हैं.
महाराष्ट्र में शहरी इलाकों के सभी सरकारी और निजी स्कूल कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, क्लास 10 और 12 के साथ ही यूनिवर्सिटी के एग्जाम और शेड्यूल के मुताबिक होंगे.
उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस को एपिडेमिक घोषित कर दिया है. प्रदेश में सभी सिनेमा हॉल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.
लोकसभा की सेक्रेटरी जनरल स्नेहलता श्रीवास्तव ने बताया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए संसद के पब्लिक गैलरी पास जारी करना रद्द किया गया है.
वहीं, बीजेपी नेता विजय गोयल ने लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्षों से सदन को स्थगित करने का अनुरोध किया है.
महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने सैनिटाइजर और N95 मास्क को आवश्यक वस्तु घोषित कर दिया है. इसके अलावा इन सामानों की जमाखोरी और ब्लैक में बेचने वालों को चेतावनी भी दी गई है.
गोवा में सभी शैक्षिक संस्थान और सार्वजानिक जगहों को कोरोनावायरस के चलते बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के यावतमल के कलेक्टर ने बताया है कि दो कोरोनावायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं. दोनों ही शख्स दुबई से यात्रा करके आए थे.
3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है
पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए 23 सैंपल कोरोनावायरस नेगेटिव पाए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म 84 मामले हो गए हैं.
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य में एक और कन्फर्म कोरोनावायरस मामला सामने आया है. संक्रमित शख्स ने इटली की यात्रा की थी. फिलहाल वो आइसोलेशन वॉर्ड में है.
नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने बताया है कि शहर में एक और शख्स कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.
दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया है कि कोरोनावायरस शवों से नहीं फैलता है और इसलिए संक्रमित शवों को जलाने में कोई खतरा नहीं है.
केंद्र सरकार ने भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 85 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को देखते हुए स्पेशल मेडिकल हेल्प डेस्क लगाया गया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जगह-जगह पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं.
तेलंगाना में शनिवार को कोरोनावायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मुताबिक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब दो हो गई है. मरीज कुछ दिन पहले इटली से लौटा है और उसे गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोनोवायरस के डर से अस्पताल से भागे पांच कोरोनवायरस संदिग्धों में से तीन लौट आए हैं. ये संदिग्ध मरीज मेयो अस्पताल से भाग गए थे. प्रशासन ने कहा है कि अब आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस तैनात की जाएगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि एन 95 मास्क का इस्तेमाल केवल स्वास्थ्य कर्मियों या उन लोगों को करना चाहिए जिनमें कोरोनावायरस जैसे सिम्टम्स दिखाई दें न कि स्वस्थ लोगों को. हमने होर्डिंग और ओवर चार्जिंग (मास्क और सैनिटाइजर के लिए) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन किया है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने दिए AC से कंबल हटाने के निर्देश
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए (एसी) टायर I, II और III ट्रेन के डिब्बों में कंबल हटाने का निर्देश दिया है. प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के टॉयलेट को धोया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया है कि कोरोनावायरस की वजह से राज्य के सभी सरकारी, निजी कॉलेज और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
इन्फोसिस ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में अपनी एक सैटेलाइट बिल्डिंग खाली करने का फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि उनका एक कर्मचारी कोरोना वायरस (COVID-19) संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में था.
नागपुर के मेयो हॉस्टिपल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध लोग फरार हो गए हैं. इनमें से एक की रिपोर्ट हांलाकि नेगेटिव आई थी. सब इंस्पेक्टर एस सूर्यवंशी ने बाताया, ‘उनमें से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. दूसरे चार लोग रिपोर्ट के इंतजार में थे. हमें उनकी जानकारी मिल चुकी है. उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल लाया जाएगा.’
देश भर में कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस के 83 मामलों की पुष्टि की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गाजियाबाद में कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम रोकथाम के लिए गाजियाबाद में सफाई अभियान चला रही है. बता दें गाजियाबाद में इससे पहले कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आ चुका है.
तेलंगाना में आज COVID-19 पर चर्चा होगी. इसमें अभी तक उठाए गए कदमों पर चर्चा की जाएगी. तेलंगाना में अब तक
भारतीय दूतावास ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें ऑन कैंपस रहने वाले छात्रों, अमेरिका में यात्रा, कोरोनावायरस से बचाव पर कुछ निर्देश दिए गए हैं.
भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच बांग्लादेश के लिए चलने वाली ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने एहतियातन अपनी अकादमिक गतिविधियां समेत को करिकुलर और एक्स्ट्रा करिकुल गतिविधियां रोक दी हैं.
राजस्थान में 30 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमा घरों को बंद कर दिया गया है. यह कदम कोरोनावायरस की रोकथाम संबंधी एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं. हांलाकि जो बोर्ड एक्जाम फिलहाल जारी हैं, वे अपने टाइम टेबल के मुताबिक ही होंगे.
WHO के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी का केंद्र अब यूरोप बन गया है. WHO ने कहा, "चीन को छोड़कर दुनियाभर में सभी जगहों को मिलाकर जितने मामले सामने नहीं आए, उतने यूरोप में मौत या मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. यूरोप में हर दिन इतने केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जितने चीन में जब संक्रमण चरम पर था तब नहीं होते थे."
छत्तीसगढ़ में सभी हाई स्कूलों और यूनिवर्सिटी को कोरोनावायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
कोरोनावायरस से दिल्ली में 69 साल की महिला की मौत हो गई है. देश में कर्नाटक के बाद वायरस के कारण ये दूसरी मौत है.
एयर इंडिया ने कुवैत, इटली, साउथ कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल और श्रीलंका की फ्लाइट 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है.
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव पाया गया है.
कोरोनावायरस के मद्देनजर IIT खड़गपुर में 31 मार्च तक सभी शैक्षिक गतिविधियां बंद कर दी गई हैं.
तेलंगाना का इकलौता कोरोनावायरस मरीज ठीक हो गया है और उसे जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
जम्मू में कोरोनावायरस का एक नया कन्फर्म मामला सामने आया है. संक्रमित शख्स जम्मू के पहले कोरोना मरीज का नजदीकी संबंधी है.
तमिलनाडु शिक्षा विभाग ने COVID-19 के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए 31 मार्च तक छुट्टियों की घोषणा की है. वहीं कन्याकुमारी, नेल्लई, तेनकासी, तेनी, कोयंबटूर, तिरुपुर और नीलगिरि जिलों के सभी प्राथमिक स्कूल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
कोरोनावायरस के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का ऐलान किया है.
कोरोनावायरस के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने सिर्फ 'बहुत जरूरी' मामले सुनने का फैसला किया है. कोर्ट ने इंटर्न की एंट्री पर भी रोक लगा दी है.
सरकार ने N95 मास्क, सैनिटाइजर और 2-ply और 3-ply सर्जिकल मास्क को अस्थायी तौर पर 'essential commodity' या 'आवश्यक वस्तु' घोषित कर दिया है. ऐसा करने से इनकी जमाखोरी और बेमतलब दामों में बढ़ोतरी पर रोक लगेगी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते राज्य में कई जगह बंद की गई हैं लेकिन मॉल और थिएटर खुले रहेंगे. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मॉल और थिएटर बंद रहेंगे.
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पंजाब में सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद किए गए हैं.
IIT दिल्ली ने छात्रों को रविवार 15 मार्च तक हॉस्टल छोड़ने का निर्देश दिया है. विदेशी छात्र और पीएचडी स्कॉलर हॉस्टल में रह सकते हैं.
जम्मू के डीएम ने कोरोनावायरस के चलते शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, रिक्रिएशनल क्लब बंद कर दिए हैं.
BCCI सूत्रों के मुताबिक, कोरोनावायरस के चलते लखनऊ और कोलकाता में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका ODI रद्द किए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस पर कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं. कोर्ट ने कहा कि सोमवार 16 मार्च से कार्रवाई सिर्फ जरूरी मामलों पर ही होगी. इसके अलावा केस की सुनवाई में हिस्सा ले रहे वकील, बयान दर्ज कराने वाले व्यक्ति ही कोर्टरूम में मौजूद रहेंगे.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत-बांग्लादेश यात्री बस / ट्रेनें 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. भारत-नेपाल सीमा के साथ-साथ 4 चेक पोस्ट चालू रहेंगे. भूटान और नेपाल से आवागमन के लिए वीजा फ्री सुविधा जारी रहेगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 81 केस सामने आए हैं, जिनमें से 64 भारतीय, 16 इटालियन और 1 कैनेडियन हैं. सरकार ने 42,296 यात्रियों को सामुदायिक निगरानी में लाया है, जिनमें से 2,559 संदिग्ध हैं. 522 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस के 17 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. ठाकरे ने कहा है कि अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं और फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है. मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और नागपुर में जिम और थिएटर बंद किए गए हैं. कंपनियों से कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम करने दिया जाए.
कोरोनावायरस के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा टालने का फैसला किया है. परीक्षा 14 और 15 मार्च को होने वाली थी.
मध्य प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद कर दिए हैं. हालांकि, क्लास 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक होंगी.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने निर्देश जारी कर कहा है कि राज्य में इलाज या बचाव के तरीके अपनाने से मना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
ईरान में कोरोनावायरस से 85 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 514 हो गई है.
पुणे में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस बढ़कर 10 हो गए हैं. एक शख्स को वायरस से संक्रमित पाया गया है. ये शख्स अमेरिका से यात्रा करके लौटा है.
कर्नाटक में अगले हफ्ते सभी मॉल, थिएटर, नाईट क्लब, स्विमिंग पूल और पब बंद रहेंगे. सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि कोरोनावायरस के चलते कोई शादी का फंक्शन नहीं होने दिया जाएगा. सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की गईं हैं.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोई भी संगठन या व्यक्ति बिना स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के कोरोनावायरस पर प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जानकारी जारी नहीं करेगा. ऐसा करने पर सजा दी जाएगी.
कोरोनावायरस के कारण फुटबॉल आर्गेनाईजेशन UEFA ने अगले हफ्ते के सभी क्लब मैच रद्द कर दिए हैं. चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के क्वार्टरफाइनल ड्रा भी टाले गए हैं.
बिहार सरकार ने कोरोनावायरस के चलते राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं. बच्चों को मिड डे मील का पैसा उनके बैंक अकाउंट में मिलेगा. बिहार में सभी सिनेमा हॉल और पब्लिक पार्क भी 31 मार्च तक बंद किए गए हैं.
नागपुर में कोरोनावायरस के और 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. शहर में कुल मामले तीन हो गए हैं.