दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या 40 हुई, 1 की मौत

दुनियाभर में कोरोना को कोहराम

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus News Update
i
Coronavirus News Update
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. अभी तक 1 मौत हुई है और पांच ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है.

भारत में 724 कोरोना कंफर्म केस

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 724 कंफर्म केस सामने आए हैं.

देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों में से 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

कोरोनावायरस से इकनॉमी को बड़ा झटका लगने की आशंका की वजह से आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती तो की ही है, EMI पेमेंट पर भी तीन महीने की रोक लगा दी है. लोगों की आमदनी घटने की आशंका को देखते हुए आरबीआई ने पहले से चले आ रहे (मौजूदा) लोन के EMI के पेमेंट पर तीन महीने की रोक लगाई है. इससे पहले से लोन ले चुके लोग अगर तीन महीने तक EMI नहीं देते हैं तो उन पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी और न कोई दूसरी कार्रवाई होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2020,08:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT