advertisement
पुणे में डॉ डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल 42 डॉक्टरों समेत 92 स्टाफ मेंबर्स को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. दरअसल, इस अस्पताल में एक शख्स को एक्सीडेंट के बाद लाया गया था, वो कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया, जिसके बाद एहितायतन ये कदम उठाया गया है. इस बीच मुंबई में भी दो अस्पतालों को सील कर दिया गया है, वहां कुछ डॉक्टर और नर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने रविवार शाम अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में 103 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके कारण अकेले मुंबई में ही COVID-19 के मामले 443 तक पहुंच गए हैं.
ये आंकड़ा देशभर में कई राज्यों से भी ज्यादा है. इनमें से 55 पॉजिटिव मामले 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच प्राइवेट लैब में आए थे, जिनकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई.
देश में COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र रहा है. यहां अभी तक वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 748 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अकेले 443 मुंबई में हैं.
प्रदेश में मरने वालों की संख्यों भी लगातार बढ़ रही है. अब तक प्रदेश में 45 लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. पुणे में रविवार को 18 नए मामले आए. प्रदेश में 56 लोगों को अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)