advertisement
भारत में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 75 हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,900 के पार पहुंच गई है.
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. हाल ही में गाजियाबाद में एक शख्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है. बढ़ते मामलों को देख सरकार इसकी रोकथाम के लिए सतर्क हो गई है. एचआरडी मंत्रालय ने सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है और छात्रों में जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है. एहतियातन चीन के बाद इटली, ईरान, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों का वीजा रद्द कर दिया गया है. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है.
COVID-19 के सामान्य लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है. कुछ मरीजों में दर्द, नाक बंद होना, नाक बहना, गला खराब और डायरिया भी देखा जा सकता है. ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं. कुछ लोग इससे संक्रमित होते हैं और लक्षण नहीं दिखते है और बीमार भी महसूस नहीं करते.
सरकार ने भारतीयों से COVID-19 से प्रभावित देशों में नहीं जाने की सलाह दी है.
दिल्ली, तेलंगाना के बाद अब जयपुर में कोरोनावायरस का केस पॉजिटिव आया है. जयपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती इटली के टूरिस्ट में कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. हालांकि क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए मरीज का सैंपल NIV पुणे भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज को 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. उसी दिन उनके सैंपल लेकर स्थानीय एसएमएस माईक्रो बॉयोलोजी लैब में जांच करवाई गई थी तब इस जांच में सैंपल नेगेटिव मिला था.
आज तक मुंबई हवाई अड्डे पर 551 उड़ानों में 65,621 यात्रियों की जांच की गई है. राज्य में कोरोनावायरस प्रभावित क्षेत्रों से 401 यात्री आए हैं. 152 यात्रियों को लक्षण दिखने के बाद अलग किया गया. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनमें से 149 ने टेस्ट के नतीजे नेगेटिव रहा, 3 की रिपोर्ट के परिणाम की प्रतिक्षा है.
आगरा में कोरोनावायरस के 6 संदिग्ध मामले मिले हैं.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोनावायरस के डर के कारण होली के लिए चीन के प्रोडक्ट बाजार से गायब दिख रहे हैं. खरीदार लोकल प्रोडक्टस खरीदना पसंद कर रहे हैं.
तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने हैदराबाद के उस इलाके में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया, जहां कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति रहता था. इलाके में वायरस को फैलने से रोकने के लिए निगम की तरफ से ये कदम उठाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोनावायरस के प्रबंधन और तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे.
गौतमबुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि नोएडा में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 6 लोगों के टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए हैं, लेकिन उनको अगले 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन (अलग रखा जाएगा) और अगर उनमें लक्षण दिखते हैं तो उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा.
इटली से आए 21 पर्यटकों में से 15 में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ITBP कैंप में इन सभी को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, "पूरी दुनिया के विशेषज्ञ कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को एक साथ भारी संख्या में इकट्ठा होने से बचने को कहा है. इसलिए इस साल मैंने फैसला किया कि मैं किसी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के कुल 28 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. इसमें 16 इटली से आए पर्यटक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया. अब हम सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे. बीते दिनों हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे."
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि कोरोनावायरस के कम से कम 25 संदिग्ध मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल और RML अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “घबराने की कोई जरुरत नहीं है. स्थिति को नियंत्रित के लिए एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसे मैं हेड कर रहा हूं. स्टेट लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग हुई, जिसमें हर विभाग को उसका काम बता दिया गया.”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्षों को लिखा है, “कोरोनावायरस को देखते हुए होली समारोह नहीं मनाएं.” बता दें कि पीएम मोदी और अमित शाह ने भी इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेने की बात कही थी.
बेंगलुरु के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीजेस के आइसोलेशन वार्ड में 5 लोगों को भर्ती कराया गया है. इन लोगों के सैंपल को इकट्ठा कर भेजा गया है. आज रिपोर्ट दी जाएगी.
हैदराबाद में कोरोनावायरस का एक और मामला सामने आया है. DSM शेयर्ड सर्विसेस कंपनी का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है.
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित कुल 17 भारतीय विदेशों में हैं. इनमें से 16 जापान के एक क्रूज शिप पर हैं, और एक यूएई में.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनवायरस खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक, भारत 19 नई कोरोनावायरस टेस्टिंग लैब शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछलले 10 महीनों में, लाख से ज्यादा पैसेंजर्स को स्क्रीन किया गया.
15 जनवरी के बाद से विदेश यात्रा पर गए 373 लोगों को गौतम बौद्ध नगर में निगरानी में रखा गया है. सीएमओ अनुराग भार्गव ने का कि इनमें से 55 लोगों का वायरस के लिए टेस्ट किया गया है, जिनमें से 49 लोग नेगेटिव हैं. बाकी 6 लोगों के टेस्ट रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बयान जारी कर कहा कि इस बार राष्ट्रपति भवन में पांपरिक होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'सतर्कता और सुरक्षा उपायों के साथ, हम सभी कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं. एहतियात के तौर पर, राष्ट्रपति भवन पारंपरिक होली समारोहों का आयोजन नहीं करेगा.'
कोरोनावायरस के चलते दिल्ली मेट्रो में सफाई बढ़ाएगी डीएमआरसी.
ITBP ने बताया, 'कल दिल्ली के छावला में लाए गए सभी 24 सदस्यों (21 इटैलियन और 3 भारतीयों) को आज शाम छोड़ दिया गया. पॉजिटिव मामलों का संबंधित अस्पतालों में इलाज किया जाएगा और बाकियों को एहतियात के तौर पर दूसरी लोकेशन पर अलग खा जाएगा.’
कोरोनावायरस को देखते हुए CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को मास्क और हैंड सैनेटाइजर ले जाने की इजाजत दी.
गुरुग्राम में Patym के एक कर्मचारी का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा कोरोनावायरस के चलते अपने 150 एयरक्राफ्ट नहीं उड़ा पाएगी.
कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इसी बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानाहू ने देशवासियों से अभिवादन के लिए भारतीय तरीका- 'नमस्ते' अपनाने के लिए कहा है. पीएम ने कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐसा करने के लिए कहा है.
कोरोनावायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है. पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने बुधवार को अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से परिसर को सुरक्षित रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्कूल की इमारतों और आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई, धुआं छोड़ने और संक्रमण मुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहा है. कुलपति ने छात्रों से कहा कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा देने वाले जिन छात्रों को बुखार और सांस लेने में तकलीफ है, उनके लिए बैठने के अलग इंतजाम किए जाएंगे’’
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने स्कूली बच्चों के बीच कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है
एक चीनी शख्स ने ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 पुलिस स्टेशन एरिया में बीती रात खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया क्योंकि उसे COVID-19 से संक्रमित होने का शक था. चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने कहा, ''उसका कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है.''
इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया. सरकार ने इस आदेश की बुधवार को घोषणा की. कोरोनावायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई.
हॉन्ग कॉन्ग में इंसानों से जानवर में कोरोनावायरस फैलने के पहले मामले की आशंका जताई जा रही है. यह मामला कोरोनावायरस से संक्रमित मालिक के एक पालतू कुत्ते से जुड़ा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, कुत्ते को लो लेवल इन्फेक्शन है. फिलहाल कुत्ते को अलग रखा गया है.
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3000 के पार चली गई है. 4 मार्च तक चीन में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म केस की संख्या 80,409 तक पहुंच गई. इसमें 3,012 लोगों की मौत हो चुकी है, 25352 लोगों का इलाज चल रहा है और 52045 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 लोगों को ITBP सेंटर से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में बताया कि 4 मार्च तक भारत में कोरोनावायरस के 29 कन्फर्म केस पाए गए हैं
कोरोनावायरस के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, ''भारत के लोगों को चीन, ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली और जापान की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.''
लखनऊ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने बताया, ''जिले में खुले इलाकों में मीट, सेमी कुक्ड मीट और मछली की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि मीट के जरिए कोरोनावायरस ना फैले. होटल और रेस्टोरेंट्स को सफाई बरतने को कहा गया है.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है-
गाजियाबाद में कोरोनोवायरस का एक और मामला सामने आया है. मरीज ईरान की यात्रा कर चुका था. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है.
दिल्ली सरकार ने कोरोनोवायरस खतरे के मद्देनजर अपने ऑफिसों में अस्थायी रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. सरकारी, प्राइवेट, एमसीडी और एनडीएमसी के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. ये कदम कोरोनावायरस के प्रसार की संभावना को रोकने के लिए उठाया गया है.
ईरान में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है.
प्रधानमंत्री मोदी बेल्जियम के ब्रसल्स में होने वाले इंडिया-ईयू समिट में शामिल नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि समिट को बाद में रिशेड्यूल किया जाएगा.
राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन 7 मार्च से पब्लिक के लिए बंद कर दिए जाएंगे. ऐसा राष्ट्रपति भवन में कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए किया गया है.
फ्रांस में कोरोनावायरस से 2 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब तक इस वायरस से कुल 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फ्रांस में कोरोनावायरस के 92 नए मामले रिपोर्ट किए गए.
भारत में अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए कईरान कल एक विमान भारत भेजेगा. वहीं, एक विमान 7 मार्च को भारत आएगा, जिसमें ईरान में फंसे भारतीय नगरिकों के लिए भारतीय उपकरण भेजे जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैयारियों का जायदा लिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने IGI एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, "हमने इस साल 17 जनवरी से 7 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग शुरू की थी, फिर इसे बढ़ाकर 21 एयरपोर्ट कर दिया गया और अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. एक समय में कई उड़ानें आती हैं, 6 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया, "रायपुर से कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला था, रिपोर्ट आई है और ये नेगेटिव निकला है. गुरुवार तक राज्य में दर्ज किए गए सभी 9 मामलों में नेगेटिव रिपोर्ट आई है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है और हाल ही में वायरस से संक्रमित पाए गए पेटीएम कर्मी के सम्पर्क में आए लोगों की जांच की तैयारी शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन में कोरोनावायरस की वजह से 30 और लोगों की मौत हो गई है. वहां अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,042 तक पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया, थाईलैंड और मलयेशिया की ट्रैवल हिस्ट्री वाले दिल्ली के शख्स को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, इसके साथ ही भारत में कन्फर्म केस की संख्या 31 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खतरे के बीच लोगों को बड़ी संख्या में साथ जुटने से बचने की सलाह दी है.
भूटान में 6 मार्च को कोरोनावायरस के पहले केस की पुष्टि हुई है.
कोरोनावायरस के खतरे के बीच सभी केंद्रीय सैन्य पुलिस फोर्स ने एहतियात के तौर पर अपने 'होली मिलन' कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने कोरोनावायरस को लेकर विश्वविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर कहा कि कैंपस में बड़े जमावड़े से बचें, COVID-19 प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले या पिछले 28 दिनों में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले किसी भी छात्र/कर्मचारी को 14 दिनों तक घर में अलग रहना चाहिए.
कोरोनावायरस के चलते नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने शूटिंग वर्ल्ड कप को पोस्टपोन कर दिया है. शूटिंग वर्ल्ड कप 15 से 26 मार्च के बीच नई दिल्ली में होना था.
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सुबह होने वाली असेंबली सस्पेंड करने का निर्देश दिया है
एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नीदरलैंड्स में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है.
कोरोनावायरस के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है. बीएसएफ ने कहा कि जवाब पहले की तरह ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करेंगे, लेकिन इसमें पब्लिक शामिल नहीं होगी.
ईजिप्ट में नाइल क्रूज पर कोरोनावायरस के 12 नए मामलों का पता चला है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस पर राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, पंजाब और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. सोनिया गांधी ने राज्य सरकारों से अपील की है कि कोरोनावायरस की रोकथाम पर उचित कदम उठाएं.
केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने बताया कि मार्च 5 तक 29,607 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सहयोग की भावना को टेस्ट करने के लिए उसे और मजबूत करने के लिए हर युग में नई-नई चुनौती सामने आती हैं. जैसे आज COVID-19 के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है.'
चीन में कोरोनावायरस की वजह से 28 और लोगों की जान चली गई है. मरने वालों का कुल आंकड़ा 3070 हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज कोरोनावायरस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
इटली में 6 मार्च को कोरोनावायरस की वजह से 49 लोगों की मौत हो गई. पिछले दो हफ्तों में वहां मौत का आंकड़ा 197 तक पहुंच गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कोरोनावायरस को लेकर मैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें. पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए.''
UAE में कोरोनावायरस से संक्रमित 15 नए मरीजों में भारतीय नागरिक भी शामिल
बिहार की सीमा के नेपाल से लगे होने के कारण बिहार सरकार नेपाल के साथ मिलकर इससे लड़ने की तैयारी में है. बिहार-नेपाल सीमा पर 49 स्थानों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक नेपाल से आने वाले एक लाख बारह हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से न घबराने की अपील की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने बताया कि भारत में कोरोनावायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इन्हें मिलाकर कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है. इनमें से 2 लद्दाख और 1 तमिलनाडु से है.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए न्यूयॉर्क में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है.
केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया, "कोरोनोवायरस के 5 नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. हाल ही में तीन लोग इटली से लौटे थे जिसके कारण पठनमथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हुई."
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब तक दिल्ली के अपने तीन केस हैं और एक की जांच चल रही है. पहला केस 105 लोगों के संपर्क में आया था, दूसरा 168 लोगों के संपर्क में आया,तीसरा 64 लोगों के. जिन-जिन लोगों के संपर्क में ये पिछले 14 दिनों में आए उनको हम आइसोलेट कर रहे हैं.
इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली के करीब एक चौथाई लोगों को अलग-थलग किया गया.
यूके में 64 और लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब यहां कुल आंकड़ा 273 का हो गया है, कुल 23,513 लोगों की जांच हुई है और 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई है, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई.
चीन में कोरोनावायरस की वजह से 8 मार्च को 22 और लोगों की जान चली गई, जिससे वहां मरने वालों की कुल संख्या 3119 हो गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल में एक 3 साल का बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, इस बच्चे ने हाल ही में इटली की यात्रा की थी. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
पटनमथिट्टा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिन की छुट्टियां घोषित की हैं. क्लास 10 की परीक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी. बता दें कि हाल ही में पटनमथिट्टा जिले के 5 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बार होली नहीं खेलेंगे.
कोरोनावायरस को लेकर जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (प्लानिंग) रोहित कंसल ने कहा, ''जम्मू के सतवारी और सरवाल इलाकों में 400 लोग निगरानी में हैं. इन इलाकों में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.''
कोरोनावायरस को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ''15 लोग निगरानी में हैं, 258 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.''
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस का पहला कन्फर्म केस सामने आया है. यहां एक 63 साल की महिला को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. इस महिला ने पिछले दिनों ईरान की यात्रा की थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्पेशल सेक्रेटरी (हेल्थ), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया, ''अब तक कोरोनावायरस के 42 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.''
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया, ''दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से कोरोनावायरस का एक-एक मामला सामने आया है.'' हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक केरल में 3 साल के बच्चे के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की है. पीटीआई के मुताबिक, कोच्चि में 9 मार्च को अधिकारियों ने बताया कि अपने माता पिता के साथ इटली से लौटने वाला यह बच्चा कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 मार्च को बताया, ''देश में अब तक कोरोनावायरस के 43 (कन्फर्म) मामले सामने आए हैं, जिसमें से अभी 40 एक्टिव केस हैं. केरल के 3 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.''
पश्चिम बंगाल: राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों ने फुलवारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर एक अस्थायी मेडिकल कैंप तैयार किया है. इस कैंप में बांग्लादेश, भूटान और नेपाल से भारत आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) की जा रही है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने बताया, ''जिस एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, उसकी हालत अब स्थिर है और उसे बुखार नहीं है. आइसोलेशन वार्ड में उसकी निगरानी की जा रही है.''
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने लोगों से होली पर चीन के उत्पादों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोनावायरस को लेकर बैठक कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान में फंसे छात्रों के परिजनों से मुलाकात की. इनमें से एक ने बताया, "विदेश मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारे बच्चों को ईरान से वापस लाएंगे, हमने उनसे जल्द से जल्द ऐसा करने का अनुरोध किया है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली मेट्रो के कोच और डीटीसी बसों को सेनिटाइज्ड किया जा रहा है. जो लोग स्वस्थ्य हैं, उन्हें फेस मास्क पहनने की जरूरत नहीं है.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, ''कोरोनावायरस से निपटने के लिए राज्यों से रैपिड एक्शन टीम बनाने के लिए कहा गया है.''
केंद्रीय स्पेशल सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का मरीज कोरोनावायरस नेगेटिव पाया गया है. अभी तक देश में कोरोनावायरस से कोई मौत नहीं हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ईरान से मरीजों के सैंपल भारत लाए जा रहे और जब ये नेगेटिव पाए जाएंगे तो मरीजों को भारत लाया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, ईरान से भारतीयों को वापस लाने वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान आज जाएगा.
बेंगलुरु में एक शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने बताया कि शख्स अमेरिका की यात्रा कर के आया था. कोरोनावायरस से बचाव के लिए बेंगलुरु के सभी प्राइमरी स्कूल कल से अगला आदेश जारी होने तक बंद रहेंगे.
मंत्री ने बताया कि शख्स दुबई होकर अमेरिका से वापस भारत लौटा था. इसके संपर्क में करीब 2666 लोग आए थे, जिन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
C-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान के कप्तान, विंग कमांडर करण कपूर ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स कोरोनावायरस के कारण तेहरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने जा रही है. ये विमान रात 8:30 बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरेगा और करीब सुबह 2 तेहरान पहुंचेगा और वहां से वापस भारत के लिए 9:30 पर उड़ान भरेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है और उन्हें अलग रखा गया है.
ईरान में फंसे भारतीयों के लिए C-17 ग्लोबमास्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है.
स्वास्थ मंत्रालय ने बताया है कि पंजाब में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव केस रिपोर्ट किया गया है. देश में COVID19 के अब 44 मामले हो गए हैं.
पुणे में कोरोनावायरस से जुड़ा महाराष्ट्र का पहला केस सामने आया है. इसमें दो लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. ये दोनों मरीज एक जनवरी को दुबई से पुणे लौटे थे. दोनों को पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था ईरान से वापस भारत लाया जा रहा है. भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही उसके हिंडन वायु सेना स्टेशन (गाजियाबाद) में उतरने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिकर चीन में कोरोनावायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 4000 के पार पहुंच गई है.
ईरान में कोरोनावायरस की वजह से फंसे भारतीयों को भारत ले आया गया है. एयरफोर्स का विमान ग्लोब मास्टर मंगलवार दोपहर 58 भारतीयों के पहले जत्थे को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि कर्नाटक में कोरोनावायरस के 4 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “उनके परिवार के सदस्यों को अलग-थलग कर दिया गया है और हम उनकी निगरानी कर रहे हैं. मैं नागरिकों से एहतियाती कदम उठाने और कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं.”
केरल में कोरोनावायरस के 6 और नए मामले सामने आए हैं, अबतक केरल में कुल 12 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोरोनावायरस को देखते हुए ऐलान किया है कि सातवीं कक्षा तक के एग्जाम और क्लास 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी. क्लास 8, 9 और 10 के एग्जाम निर्धारित समय के मुताबिक आयोजित की जाएंगी. 31 मार्च तक सभी ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद रहने चाहिए.
कोरोनावायरस के कारण राज्य में सिनेमाघर कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. यह निर्णय कोच्चि में विभिन्न मलयालम सिनेमा संगठनों की बैठक में लिया गया.
त्रिवेंद्रम में त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के अध्यक्ष एन. वासु: कोरोना वायरस की वजह से मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि वे सबरीमाला मंदिर जाने से बचें. और साथ ही मैं सभी मंदिरों में होने वाले सार्वजनिक समारोहों को रद्द करने का अनुरोध करता हूं.
इससे पहले पुणे में 2 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था. ये दोनों मरीज एक जनवरी को दुबई से पुणे लौटे थे. दोनों को पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कोरोनावायरस का अभी एक मामला पॉजिटिव पाया गया है. जम्मू और कश्मीर में कोरोनावायरस की हालिया स्थिति-
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन ने इटली के साथ सभी हवाई यातायात को निलंबित कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुणे में कोरोनावायरस का तीसरा पॉजिटिव केस मिला है, अब तक महाराष्ट्र में 5 कंफर्म केस सामने आए हैं.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया, ''राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित 2 और मामले सामने आए हैं. 3 साल के बच्चे के माता-पिता को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है.''
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 4095 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस वायरस के 116800 से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं.
अमेरिका ने ईरान से अपने देश में सभी अमेरिकी कैदियों को रिहा करने के लिए कहा है. ईरान के जेलों में कथित तौर पर कोरोनावायरस का संक्रमण फैला है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, "अमेरिका किसी भी अमेरिकी मौत के लिए सीधे तौर पर ईरानी सरकार को जिम्मेदार ठहराएगा."
भारत सरकार ने कहा है कि इटली या कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों को भारत में प्रवेश करने के लिए इन देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अधिकृत लैब से COVID-19 टेस्ट के नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत होगी.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, "पब्लिक हेल्थ एक्ट के मुताबिक, जो लोग उस किसी भी चीज का समर्थन करते हैं या छिपाते हैं, जो बीमारी को फैलाने की ओर ले जाता है, वो एक अपराध है. जो लोग प्रभावित क्षेत्रों और देशों से वापस आने के अपने यात्रा के ब्यौरे का खुलासा नहीं कर रहे हैं, उन्हें अपराध माना जाएगा. अगर वे कोरोनावायरस पॉजिटिव हो जाते हैं, तो वे बीमारी को फैलाएंगे. इसलिए हम उन्हें अपनी पहचान उजागर करने और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने के लिए कह रहे हैं. सीएम ने ऐलान किया है कि ट्रैवल हिस्ट्री को छिपाना एक अपराध है और अगर कोई ऐसा करता तो है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."
जम्मू-कश्मीर के डोडा में जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए एक 24X7 कंट्रोल रूम बनाया है. इसमें डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य स्टाफ हैं. इसके जरिए लोगों को इस बिमारी से सम्बंधित जानकारी और सलाह मुहैया कराई जा रही है.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), रोहित सिंह ने बताया कि जयपुर का एक व्यक्ति, जिसने दुबई की यात्रा की थी, उसका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में कोरोनावायरस के 8 नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों और सिनेमा हॉल को बंद रखने का आदेश जारी किया है
इटली में कोरोनावायरस के संक्रमण के 8,500 से ज्यादा मामले हो चुके हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की वजह से काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) ने न्यूयॉर्क में शुक्रवार के लिए निर्धारित "डूइंग बिजनेस अंडर कोरोनावायरस" नामक एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया. सीएफआर ने 11 मार्च से 3 अप्रैल तक निर्धारित किए गए अन्य सम्मेलनों को भी रद्द कर दिया है, जिसमें न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में राउंडटेबल्स और अमेरिका के आसपास राष्ट्रीय कार्यक्रम शामिल हैं.
कोरोनावायरस के मद्देनजर 29 मार्च से 24 मई तक IPL मैचों के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मंजूरी नहीं देने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
इटली के मिलान से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया AI-138 फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट प आइसोलेशन बे में ले जाया गया है. इस वक्त हवाई अड्डे पर विमान में सवार सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए जरूरी उपायों की मांग करने वाली दायर याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है.
जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव योजना, रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में सभी प्राथमिक स्कूलों, सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
कोरोनोवायरस के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने रेगुलर क्लास पर रोक लगा दी है. अब वहां ऑनलाइन क्लास कराए जा रहे हैं.
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के निदेशक एसीआर नायर ने बताया, "कुछ दिन पहले एक यात्री इटली से यहां पहुंचा है. बाद में उसे कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया. इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने हवाई अड्डे के कर्मचारियों से कहा है कि जो उसके संपर्क में आए थे, वे खुद को घर में अलग-थलग रखें."
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-138 मिलान से दिल्ली तक बिना COVID-19 स्क्रीनिंग के पहुंची थी. फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे. कस्टम्स विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर आइसोलेशन बे में यात्रियों और उनके सामानों की स्क्रीनिंग की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में COVID19 के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 8 मामले केरल, 1 राजस्थान और 1 दिल्ली से है. देश भर में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 60 हो गए हैं.
भारत में कोरोनावायरस के 10 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 60
जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों और केरल में 31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल बंद
इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद 631 हुई
इटली और कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कड़े नियम
दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें
कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक था. जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग के एक आधिकारिक नोट में मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी के तौर पर की गई है जिसकी मंगलवार को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. विभाग के अधिकारियों ने बताया, “उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु की एक लैब में भेजे गए थे. रिपोर्ट का इंतजार है.” उन्होंने बताया कि सिद्दीकी हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था, जहां वह धार्मिक यात्रा के लिए गया था.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, ईरान में कोरोनावायरस से 63 लोगों की और मौत हो गई है. इसी के साथ, ईरान में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 354 पहुंच गई है.
COVID-19 प्रभावित देशों से करीब 948 पैसेंजर्स को बाहर निकाला जा चुका है. इनमें से 900 लोग भारतीय हैं और बाकी 48 लोग मालदीव, म्यांमार, बांग्लाजेश, चीन, अमेरिका, मैडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रिका और पेरु से हैं.
कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में COVID-19 के सभी चारों मरीजों की हालत अब स्थिर है. उन्हें अलग सुविधा में रखा गया है और सभी रिकवर कर रहे हैं. सरकार के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 98,401 पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
कोरोनावायरस के चलते पूरे जम्मू में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि इटली में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने से पहले, भारत डॉक्टरों की एक टीम को वहां भेजेगा. डॉक्टरों की ये टीम टेस्टिंग के लिए छात्रों का स्वैब सैंपल कलेक्ट करेगी.
तेलंगाना में कोरोनावायरस केस का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया है. स्वास्थ्य मंत्री इटला राजेंद्र ने बताया है कि दुबई से लौटे शख्स का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आया है और उसे 2-3 दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 10 पॉजिटिव मामले हैं. सीएम ने बताया कि पॉजिटिव मामले में विदेश से लौटा एक ग्रुप शामिल है. ग्रुप के संपर्क में आए सभी लोगों से कॉन्टैक्ट किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि परेशान होने वाली बात नहीं है, कोई भी केस गंभीर नहीं है. इनमें से 8 केस पुणे में और 2 मुंबई में हैं. IPL के आयोजन पर सीएम ने कहा कि उन्हें इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगले 15 दिनों तक किसी बड़े आयोजन से बचना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इलाज के लिए ज्यादा सेंटर के लिए उन्होंने केंद्र से बात की है.
डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, UN/इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, इंप्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा छोड़कर सभी तरह के वीजा को 15 अप्रैल तक सस्पेंड किया गया. ये सभी वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक सस्पेंड रहेंगे. ये फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कोरोनावायरस पर की गई बैठक में लिया गया.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने की बात कही है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का नया मामला सामने आया है. नागपुर में 45 साल के एक शख्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 60 के पार हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है.
कोरोनोवायरस की स्थिति को लेकर IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 14 मार्च को होगी
कोरानावायरस के कहर को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन के लिए बैन लगा दिया है.
कोरोनावायरस की वजह से केरल हाईकोर्ट में उन्ही केसों की सुनवाई होगी जो बहुत जरूरी हो.
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा है कि दुबई के कुछ प्रवासियों के कारण महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना ग्रस्त लोग पाए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह सजग है. सभी नगरपालिका, महानगरपालिका, सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं, लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, आंध्र प्रदेश के मुताबिक अबतक कुल 300 मरीज निगरानी में हैं किसी भी व्यक्ति में कोरोनावायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
कोरोनावायरस को देखते हुए IPL टूर्नामेंट की तारीख बढ़ाने पर SC में आज सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वकील और याचिकाकर्ता मोहन बाबू अग्रवाल को कोरोना वायरस के कारण IPL निलंबन मामले को अदालत की नियमित बैंच के सामने रखने के लिए कहा है. बता दें कि कोरोना की वजह से वीजा पाबंदी हुई है, जिस चलते 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएंगे. आईपीएल इस साल 29 मार्च से शुरू होनेवाला है.
भारत की पैरालम्पिक समिति ने कोरोनवायरस के कारण सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा, "मैंने हाल ही में श्रीनगर का दौरा किया और कुछ छात्रों के माता-पिता से मिलने की पहल की, जो ईरान में हैं. इस समय उनकी चिंता पूरी तरह से समझने लायक है. मैंने उनके साथ ब्योरे और जमीनी स्थिति साझा की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके बच्चों की जल्द से जल्द वापसी की सुविधा देगी और मैं सदन के साथ ये बात साझा करना चाहूंगा कि इन छात्रों के टेस्ट के लिए सैम्पलिंग का काम आज शुरू हो गया है."
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बयान जारी कर बताया है कि पूरे भारत में (विदेशी नागरिकों सहित) COVID-19 मामलों की कुल संख्या 73 है.
कोरोनावायरस पर सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में कहा, "पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी हमारी सेन्ट्रल रेफरेंस लैब है. इसके बाद हमने 15 लैब के साथ शुरुआत की क्योंकि यह एक नियमित टेस्ट नहीं है, ये टेस्ट हर लैब में नहीं किया जा सकता है.अब देश भर में 51 लैब में और 56 जगहों पर सैंपल कलेक्शन सेंटर्स में इससे सम्बंधित काम किए जा रहे हैं.”
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन में नोवेल कोरोनावायरस रोग (COVID-19) के मौजूदा प्रकोप का चरम खत्म हो गया है.
ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने आज विभिन्न सरकारी एजेंसियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की.
मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से 24 मई के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों को रद्द करने वाली जनहित याचिका पर 23मार्च तक BCCI से जवाब मांगा
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की और कोरोनावायरस ने निपटने के इंतजामों की समीक्षा की. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुख्य सचिव अजॉय मेहता भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 56 भारतीय हैं और 17 विदेशी (इटली और कनाडा से) हैं.
भारत सरकार ने अब तक 900 भारतीयों को पड़ोसी देशों से निकाला है. इसके अलावा 48 मालदीव, बांग्लादेश, चीन, अमेरिका, श्रीलका, मैडागास्कर, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, पेरु, म्यांमार से हैं. देशभर में 52 टेस्टिंग सेंटर है, इनके अलावा 56 सैंपल एकत्र करने वाले सेंटर हैं.
ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने कहा है कि वायरस का वैक्सीन आने में कम से कम 1.5 से 2 साल लग जाएंगे.
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 70 के पार हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है.
पीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पीएम ने ट्वीट में कहा, “अगले कुछ दिनों तक केंद्र सरकार का कोई मंत्री विदेश की यात्रा नहीं करेगा. मैं देशवासियों से भी आग्रह करता हूं कि वो गैर-जरूरी यात्रा से बचें. हम बड़ी सभाओं को टालकर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम कर सकते हैं.”
पीएम ने आगे कहा कि COVID-19 नॉवेल कोरोनावायरस से बनी स्थिति के बारे में सरकार पूरी तरह सतर्क है. सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसमें स्वास्थ्य सेवा क्षमता बढ़ाने से लेकर वीजा निलंबन शामिल है.
PTI ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बचे दो मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने उन स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं जहां एग्जाम नहीं हो रहे हैं.
पुणे में कोरोनावायरस का तीसरा केस सामने आया है. अमेरिका से लौटे एक शख्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज कोरोनोवायरस के कारण टाल दी गई है
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए.
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए उत्तराखंड में भी स्कूलों को 31 मार्च कर बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं जारी हैं, केवल वो परीक्षा चलने तक खुले रहेंगे.
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनावायरस से 76 साल के शख्स की मौत हो गई है.
AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 पहुंच गई है.
भारत के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में दो नए COVID19 मामले सामने आए हैं. मुंबई और ठाणे से एक-एक नया मामला सामने आया है, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14 मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिन शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं वो परीक्षा समाप्त होने तक खुले रहेंगे.
दुनिया भर में लगातार कोरोना वायरस(COVID-19) के फैलाव को देखते हुए ICC बोर्ड ने मार्च के अंत में दुंबई में होने वाली बैठकों को केवल कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए करने का फैसला लिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे पुरुष अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ेगी.
कोरोनावायरस के महामारी घोषित होने के बीच ईरान से निकालकर लाए जा रहे करीब 350 भारतीयों को जैसलमेर में भारतीय सेना के तैयार विशेष केंद्र में रखा जाएगा. सेना के प्रवक्ता कर्नल सोमित घोष ने बताया कि ईरान से लाए जाने वाले करीब 120 भारतीयों का पहला दल शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेगा.
कोरोनावायरस की वजह से फॉर्मुला-1 चैंपियनशिप के नए सीजन की पहली रेस ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स रद्द.
गूगल ने बयान जारी कर कहा है, "सावधानी बरतते हुए बेंगलुरु में अपने ऑफिस के कर्मचारियों को कल से घर से काम करने के लिए कह रहे हैं. हमने पब्लिक हेल्थ ऑफिसर्स की सलाह का पालन करते हुए जरूरी एहतियाती कदम उठाए हैं. हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे बेंगलुरु ऑफिस के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस (COVID-19) का पता चला है. वायरस के लक्षण पैदा होने से पहले वो हमारे बेंगलुरु ऑफिस में था. तब से उस कर्मचारी को क्वारंटाइन (अलग) कर दिया गया है."
ITBP ने कहा है कि चीन के वुहान से रेस्क्यू कर दिल्ली के छावला में ITBP कैंप में लाए गए 36 विदेशी नागरिकों समेत 112 लोगों ने 14 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. सभी में कोरोनावायरस का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है. आज से वे इस कैंप से अपने घर लौटना शुरू करेंगे.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- "COVID 19 के बारे में जरूरी रोकथाम की वकालत करने के लिए तैयार हो रहा हूं, ...यह यूनिसेफ, और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए है ..ये संदेश जल्द ही सबके सामने होना चाहिए "
कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए केरल के कोच्चि में दो रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक रोबोट फेस मास्क, सेनिटाइजर और टिशू पेपर बांटता है और दूसरा कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंपेन की जानकारियों को दिखाता है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोनावायरस पर राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बेंगलुरु में एक आपात बैठक बुलाई है.
कोरोनावायरस महामारी से निपटने के कदमों के बारे में दिल्ली हाई कोर्ट सोमवार (16 मार्च) को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हुई है.
कोरोनावायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनुराग भार्गव ने बताया कि नोएडा में कंपनी के एक कर्मचारी का कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है. उसने फ्रांस और चीन की यात्रा की थी. वह दिल्ली का रहने वाला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक 75 कोरोनोवायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कर्नाटक के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी शामिल है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "कोई भी सेमिनार, कांफ्रेस, स्पोर्ट ईवेंट हैं इनको अभी बंद किया जाएगा. कोई भी स्पोर्ट ईवेंट जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं उनको बंद किया गया है. इसमें IPL भी शामिल है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा, "JNU में सभी लेक्चर,क्लास प्रेजेंटेशन 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं. इस दौरान परिसर में सभी कार्यक्रम जैसे सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का आयोजन स्थगित किया जाएगा.
राज्य विधानसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे."
BJPनेता हेमा मालिनी ने कहा, "कोरोना वायरस को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने न जाएं, इस पर ज्यादा ध्यान दें. इसे मजाक में न ले क्योंकि मैंने व्हाट्सएप पर देखा है कई लोग कोरोना का मजाक बना देते हैं. तो आप इसे गंभीरता से लें. मेरे यहां और बाहर (लंदन) काफी शो थे लेकिन मैंने सब रद्द कर दिए."
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्रियंका गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, "आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें."
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारा ग्रह COVID19 नोवल कोरोनावायरस से जूझ रहा है. विभिन्न स्तरों पर सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण एशिया, जो वैश्विक आबादी की एक अहम संख्या का घर है, को यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं. मैं प्रस्ताव देना चाहूंगा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के राष्ट्रों का नेतृत्व कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करे. हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं."
ओडिशा में COVID19 को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा बंद रहेगी
सेंट्रल रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोनावायरस का मुकाबला करने के लिए एक निवारक उपाय के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का हेरिटेज म्यूजियम इस महीने तक जनता के लिए बंद रहेगा.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा संस्थान 22 मार्च तक बंद रहेंगे. हम 22 मार्च को स्थिति की समीक्षा करेंगे और फैसला लेंगे कि इसे बढ़ाया जाए या नहीं. जो परीक्षाएं चल हैं, वो जारी रहेंगी, और जो परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हुई थी, उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 11 मामले सामने आए, जिनमें से 10 का इलाज दिल्ली में चल रहा है."
क्विंट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BCCI ने आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने की तारीख को आगे टालने का फैसला किया है. पहले ये आयोजन 29 मार्च से शुरू होना तय था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा. सूत्र ने बताया कि शनिवार को गवर्निंग काउंसिल एक बैठक करेगी, जिसके बाद फ्रेंचाइजी टीमों के साथ चर्चा करके इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा
कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से भारतीयों को लेकर एक विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई पहुंचा. ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसमें सवार करीब 120 भारतीयों का पहला दल जैसलमेर पहुंचेगा. उन्हें जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा.
हरियाणा के उच्च शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि एहतियात के तौर पर राज्य की सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वोटर पार्क और आंगनवाड़ियां 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)