Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस: फेस मास्क पहनते हुए ये सावधानी जरूर बरतें

कोरोना वायरस: फेस मास्क पहनते हुए ये सावधानी जरूर बरतें

कई लोग अब घर पर ही अपने मास्क बना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)
i
null
(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में मास्क एक प्रतीक बन गया है. दुनियाभर में मास्क पहनने को लेकर जरूरी एडवाइजरी जारी की है. N95 और सर्जिकल मास्क की लगभग सभी देशों में कमी चल रही है. इसकी वजह से कई लोग अब घर पर ही अपने मास्क बना रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इन मास्क को सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं. इसलिए फेस मास्क पहनने में क्या करें और क्या न करें, यहां समझिए.

(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)

ये जरूरी है कि फेस मास्क नाक के ऊपर तक आए और ठुड्डी के नीचे तक ठीक से कवर करे. मास्क को कानों पर ठीक से पहनें, जिससे गैप न रहे.

(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)

ये भी बहुत जरूरी है कि मास्क पहनने से पहले और बाद में हाथों को ठीक से धोया जाए. मास्क को रोजाना धोना और किसी साफ, सूखी जगह रखना न भूलें.

(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नाक और ठुड्डी को खुला नहीं छोड़िए. इन्हें अच्छे से कवर नहीं किया गया तो मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं रहेगा.

(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)

मास्क को ठुड्डी के नीचे न रखें. कई लोग ऐसा करते हैं और फिर से मास्क लगा लेते हैं. ये ठीक नहीं है.

ठीक तरीके से मास्क पहनिए. हाथ धोते रहिए. घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.

(फोटो: अर्निका काला/क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT