advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं, जिसके बाद खबरें सामने आ रहीं थी कि पीएम कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि इसे अफवाह बताया जा रहा है. प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी लॉकडाउन की सभी खबरों को एक अफवाह बताया है.
पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि,
पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे इस खबर से पूरे देश में हलचल तेज हो गई है. लोगों का मानना है कि पीएम कुछ अहम फैसले को लेकर जानकारी दे सकते हैं. कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कई देशों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है, इसलिए खबरें आ रही है कि भारत सरकार भी इस पर फैसला कर सकती है.
लॉकडाउन की अफवाह फैलने के बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने लॉकडाउन की स्थिति से साफ इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
पीएमओ के मुताबिक सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए समीक्षा बैठक कर रही है. 18 मार्च को भी एक हाईलेवल मीटिंग की गई थी. बैठक में कोरोनावयरस से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
बता दें अब तक भारत में 160 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. वहीं, दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है. अमेरिका में इसे लेकर इमरजेंसी की घोषणा की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)