Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरे सम्मान में 5 मिनट खड़े होनी की मुहिम, पहली नजर में खुराफात:PM

मेरे सम्मान में 5 मिनट खड़े होनी की मुहिम, पहली नजर में खुराफात:PM

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा कि है कि कुछ लोग मुहिम चला रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीेएम मोदी के नए इंटरव्यू से लेकर चुनावी हलफनामे तक पर ‘रोज का डोज’
i
पीेएम मोदी के नए इंटरव्यू से लेकर चुनावी हलफनामे तक पर ‘रोज का डोज’
फोटो : क्विंट

advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक जानकारी साझा की है, पीएम ने लिखा है कि कुछ लोग मुहिम चला रहे हैं, 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पीएम का कहना है कि ये उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात भी हो सकती है.

मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठाइए: पीएम

इसी के साथ पीएम ने ऐसी मुहिम चला रहे लोगों से अपील की है कि अगर इतना ही प्यार है तो गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठानी चाहिए.

हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है!

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान पीएम मोदी ने किया था. 14 अप्रैल को ये अवधि खत्म हो रही थी. लेकिन अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. पीएम मोदी ने 8 अप्रैल को अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस मीटिंग के बाद बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने बताया कि पीएम ने ये साफ किया है कि 14 अप्रैल के बाद एक साथ लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. मिश्रा के मुताबिक, पीएम का कहना है कि प्री-कोरोना और पोस्ट-कोरोना की जिंदगी एक समान नहीं होने वाली. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन और गुलाम नबी आजाद ने तकरीबन यही जानकारी साझा की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बातचीत में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके के टीआर बालू, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर के मिथुन रेड्डी, एसपी के राम गोपाल यादव, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, एलजेपी के चिराग पासवान, अकाली दल के सुखवीर सिंह बादल सहित कई बाकी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2020,05:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT