Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बोरिस जॉनसन को PM मोदी ने बताया फाइटर, जल्द ठीक होने की कामना

बोरिस जॉनसन को PM मोदी ने बताया फाइटर, जल्द ठीक होने की कामना

दुनियाभर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दुनियाभर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है
i
दुनियाभर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है
(Photo Courtesy: Twitter/Raveesh Kumar)

advertisement

कोरोनावायरस लगातार दुनियाभर में अपने पैर पसारता जा रहा है. अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें क्वॉरंटीन में रखा गया है. उनके पॉजिटिव होने की खबर के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है और उन्हें एक फाइटर बताया है

बोरिस जॉनसन ने कुछ ही देर पहले अपने कोरोनावायरस पॉजिटिव होने पर एक स्टेटमेंट जारी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्विटर पर लिखा,

“डियर प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती से भी बाहर निकल जाएंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और ब्रिटेन के स्वस्थ रहने की कामना करता हूं.”

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी इस जानलेवा बीमारी संक्रमित हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री ऑफिस से जानकारी दी गई थी कि सोफी कुछ समय के लिए अलग रहेंगी और वो सभी एहतियात बरत रही हैं. पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद जस्टिन ट्रूडो भी आइसोलेशन में हैं.

भारत में 724 कोरोना कंफर्म केस

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 724 कंफर्म केस सामने आए हैं.

देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों में से 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

कोरोनावायरस से इकनॉमी को बड़ा झटका लगने की आशंका की वजह से आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती तो की ही है, EMI पेमेंट पर भी तीन महीने की रोक लगा दी है. लोगों की आमदनी घटने की आशंका को देखते हुए आरबीआई ने पहले से चले आ रहे (मौजूदा) लोन के EMI के पेमेंट पर तीन महीने की रोक लगाई है. इससे पहले से लोन ले चुके लोग अगर तीन महीने तक EMI नहीं देते हैं तो उन पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी और न कोई दूसरी कार्रवाई होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2020,06:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT