advertisement
कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में कुल 10 मरीज पाए गए हैं. जिनमें से एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर कोई भी क्वॉरन्टीन होने से इनकार करता है तो सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मामले में गिरफ्तारी या एफआईआर दर्ज हो सकती है.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारे पास क्वॉरन्टीन के लिए कुल 711 बेड खाली हैं. हमारे पास 550 आइसोलेशन बेड हैं, जिनमें बीमारों को एडमिट करके उनका इलाज किया जाएगा. वहीं केंद्र के हॉस्पिटल में 95 बेड हैं. उन्होंने आगे कहा,
अरविंद केजरीवाल ने कहा - ‘31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है. जिन लोगों को क्वॉरन्टीन किया जा रहा है, उन पर स्टैंपिंग करनी भी शुरू कर दी गई है. क्योंकि कई मामलों में देखा गया है कि वो लोग क्वॉरन्टीन नहीं कर रहे हैं. किसी को भी अगर पब्लिक प्लेस में स्टैंप लगा व्यक्ति दिखाई दे, उसे तुरंत घर जाने को कहा जाए. ये बहुत खतरनाक बीमारी है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. आपको गिरफ्तार या आपके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.’
अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट कंपनियों से भी अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें. वहीं बुजुर्गों को पार्क में जाकर इकट्ठा नहीं होने की अपील की गई है. 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों में सिर्फ सरकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर से निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा केजरीवाल ने सोशल गैदरिंग को लेकर कहा,
अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग को लेकर कहा कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोगों से विनती है कि हम जिम्मेदारी के साथ काम करें. जिन्हें क्वॉरन्टीन के लिए कहा जाए वो इसका पालन करें. दिल्ली सरकार के सभी हॉस्पिटलों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मशीनें वर्किंग कंडिशन में होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)