advertisement
कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी वेव की भयावह यादें अभी लोगों के जहन से गई नहीं हैं. लेकिन तीसरी लहर को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ एक पोल किया है, जिसमें कहा गया कि भारत में तीसरी वेव (corona third wave) अक्टूबर में आ सकती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार इसे बेहतर तरीके से नियंत्रित करने की उम्मीद है.
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम से कम एक और साल तक महामारी पब्लिक हेल्थ के लिए खतरा बना रहेगा.
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 85 फीसदी लोग (21-24 एक्सपर्ट्स) का कहना है कि अगली वेव अक्टूबर तक आ सकती है. इनमें से तीन एक्सपर्ट्स ने अगस्त का अनुमान भी जताया और 12 ने सितंबर भी कहा. बाकी के तीन लोगों ने नवंबर से फरवरी के बीच का अनुमान लगाया.
AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, "ये ज्यादा नियंत्रित होगी क्योंकि वैक्सीनेशन चल रहा होगा और दूसरी वेव की वजह से नेचुरल इम्युनिटी भी होगी."
रॉयटर्स ने अपने पोल में जब एक्सपर्ट्स से पूछा कि क्या 18 साल से कम के बच्चे तीसरी वेव में ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, तो करीब दो-तिहाई या 26 लोगों ने 'हां' कहा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS) में एपिडेमियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ प्रदीप बानंदुर ने कहा, "ये आयु वर्ग वैक्सीनेशन के मामले में एकदम अछूता है क्योंकि इनके लिए वैक्सीन ही नहीं है."
हालांकि, 14 एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों को खतरा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)