कोरोना वायरस: भारत में कन्फर्म केस का आंकड़ा 35000 पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है
i
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 25007 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 35043 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

भारत में कोरोना वायरस के चलते 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. 8888 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

देश में COVID-19 के मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मौत के मामलों की दर 3.2 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने बताया कि भारत में COVID-19 के रोगियों के ठीक होने की दर भी पिछले 14 दिन में क्रमिक रूप से 13.06 फीसदी से सुधार के बाद 25 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2020,08:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT