advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 19868 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 26496 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के चलते 824 लोगों की मौत हो चुकी है. 5803 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अप्रैल को शाम पांच बजे तक के अपने अपडेट में बताया कि तब तक संक्रमण के 24,942 मामले सामने आए. तब तक 18,953 लोगों का इलाज चल रहा था, जबकि 5,209 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से ज्यादा पर पहुंच गई.
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 24 मार्च को रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू है, जो पहले 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था, लेकिन महामारी के पैर पसारने के कारण इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया.
इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की मदद के लिए के लिए तत्काल कदम उठाने और एक लाख करोड़ का पैकेज देने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)