Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP, बिहार से झारखंड तक-मजदूरों की वापसी के साथ बढ़ रहे कोरोना केस

UP, बिहार से झारखंड तक-मजदूरों की वापसी के साथ बढ़ रहे कोरोना केस

राज्यों में बाजार, दुकानें, यातायात चालू हो चुके हैं और जिंदगी सावधानी के साथ पटरी पर आने की कोशिश कर रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोना लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी कामगार
i
कोरोना लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी कामगार
(फोटो: PTI) 

advertisement

कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. महानगरों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्यों में पहुंचे रहे हैं जिसकी वजह से संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. उत्तर भारत के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. सरकार के सामने चुनौती है कि वो इससे फैल रहे संक्रमण को रोकें. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें अब इन मजदूरों को रोजगार देने की योजनाओं पर विचार कर रही हैं.

बाकी राज्यों में बाजार, दुकानें, यातायात, दफ्तर सभी चालू हो चुके हैं और जिंदगी सावधानी के साथ पटरी पर आने की कोशिश कर रही है.

राजस्थान

जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अब सख्ती अपनाने जा रही है. राज्य सरकार ने फैसला किया है अगर कोई प्रवासी मजदूर क्वॉरंटीन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर संस्थागत क्वॉरंटीन में भेजा जाएगा. वहीं राज्य सरकार क्वारंटीन सेंटर्स पर निगरानी के लिए पुलिस, होमगार्ड और कम्युनिटी पुलिस की मदद लेगी. प्रदेश में प्रवासियों की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ सरकार ने निर्देश दिया है कि लॉकडाउन 4 के दिशा निर्देशों और कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए.

20 मई को प्रदेश में कोरोना के 170 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6015 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से 147 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात ये है कि 3404 लोग कोरोना बीमारी से ठीक होकर घर भी जा चुके हैं

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश राज्य से बुरी खबर है. अब राज्य के पूरे जिले कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं. हर जिले में कोरोना संक्रमण का केस मिल चुका है. हालांकि तीन जिलों में फिलहाल एक्टिव केस नहीं है, लेकिन पहले यहां संक्रमण रह चुका है. मध्य प्रदेश में भी भारी तादाद में प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं. 3-4 दिन पहले ग्रामीण अंचलों वाले जिलों में कोरोना का संक्रमण नहीं था, लेकिन जब से प्रवासी मजदूर आए हैं सभी जिलों में केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक करीब 14 लाख प्रवासी मजदूर वापस आ चुके हैं.

राज्य में 20 मार्च को कोरोना के 234 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में पॉजिटिव केस बढ़कर 5735 हो गए हैं. वहीं अब तक कोरोना की वजह से राज्य में 267 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

दिल्ली

दिल्ली सरकार दिल्ली को रेड जोन से बाहर निकालने पर काम कर रही है. सरकार दिल्ली को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटेगी. दिल्ली के सभी 11 जिलों में 3 जोन की पहचान की जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के आधार पर ये वर्गीकरण किया जाएगा. वहीं दिल्ली में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा. 20 दिन बाद दिल्ली में 2 और कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

दिल्ली में 20 मई को कोरोना संक्रमण के 534 नए केस सामने आए, वहीं पूरी दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11088 हो गई है. दिल्ली में कोरोना से 176 लोग जान गंवा चुके हैं.

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में एक साथ 95 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5 हजार के पार चली गई है. दूसरे उत्तर भारत के राज्यों की तरह यूपी के लिए प्रवासी मजदूर बड़ी समस्या बने हुए हैं. अब तक जितने एक्टिव केस हैं उसमें से आधे से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं. सिर्फ 20 मई को प्रदेश में 294 नए मामले सामने आए हैं.

अब तक राज्य में कुल संक्रमित 5175 केस हैं वहीं कोरोना की वजह से 127 लोगों की मौत हो चुकी है.

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

झारखंड

झारखंड राज्य में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सिर्फ 20 मई को ही राज्य में 42 नए संक्रमण के मामले मिले हैं. राज्य के गढ़वा जिले में ही सिर्फ 16 मरीज मिले हैं जो कि प्रवासी मजदूर हैं और महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं. अभी तक राज्य में 153 एक्टिव केस हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है ताकि अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके. सीएम ने अपील की कि बाजार में भीड़ न लगाएं और मास्क पहनकर ही बाहर निकलें.

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

बिहार

बिहार में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. सिर्फ एक दिन में राज्य में कोरोना के 144 नए मामले सामने आए हैं. बक्सर के 21, खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11 नए पॉजिटिव केस हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले 20 से 30 साल के युवाओं में पाए जा रहे हैं.

वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव केस 1674 हो गए हैं और कोरोना की वजह से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

21 मई शाम 6 बजे तक के आंकड़े (सोर्स: स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार).(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT