advertisement
कोरोनावायरस के प्रोकप को देखते हुए देशभर के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी गई है. इन जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है. सबसे पहले राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दिए थे जिसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश के 15 जिले, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा जैसे राज्यों ने भी 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया.
भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. पीएम मोदी ने भी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की है.बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के 492 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब और महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दवा और जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. प्रार्थना स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे.
कोरोनावायरस को रोकने के लिए रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 29 मार्च तक देश में किसी भी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट के लैंड होने पर भी रोक लगा दी गई है. 24 मार्च रात 12 बजे से घरेलू विमानों पर भी रोक लगा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)