advertisement
दुनियाभर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कई देशों में इसकी वैक्सीन तैयार की जा रही है, हालांकि अब तक लगभग सभी वैक्सीन ट्रायल फेज में ही हैं. इसी बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनिका की वैक्सीन का ट्रायल एक बार फिर शुरू हो चुका है. लेकिन अब तक सिर्फ यूके ने ही अपनी इस वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू किया है, बाकी देशों में अब भी ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल पर रोक जारी है.
बता दें कि पिछले हफ्ते इस वैक्सीन के ट्रायल इसलिए रोक दिए गए थे, क्योंकि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले एक शख्स पर इसके साइड इफेक्ट देखने को मिले थे और उसकी तबीतय बिगड़ गई थी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि ट्रायल में शामिल हुए इस वॉलिंटियर के स्पाइनल कॉर्ड में इसका असर पड़ा था. जिसके बाद एक्सपर्ट्स की टीम ने वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने की सलाह दी थी. लेकिन शनिवार को ये जानकारी दी गई कि यूके में इस वैक्सीन के ट्रायल को एक बार फिर मंजूरी मिल गई है और यहां आगे के ट्रायल शुरू हो चुके हैं.
हालांकि वैक्सीन के रिव्यू को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं है. एस्ट्रा जेनिका की तरफ से बताया गया था कि यूके के ड्रग रेगुलेटर की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही वैक्सीन का दोबारा ट्रायल शुरू किया गया है. वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से भी कहा गया कि वैक्सीन को लेकर जो भी शक था उसके लिए तमाम तरह के सेफ्टी रिव्यू होने के बाद ही ट्रायल शुरू किए गए हैं.
अब एक और सवाल उठ रहा है कि भले ही यूके ने अपने यहां ट्रायल एक बार फिर शुरू कर दिए हैं. लेकिन भारत समेत जो बाकी देश इस वैक्सीन का ट्रायल कर रहे थे, उनका क्या होगा? वहां कब तक ये ट्रायल का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन का ट्रायल कर रहा है. लेकिन यूके में एक वॉलिंटियर को लेकर ऐसी खबर आने के बाद भारत के ड्रग कंट्रोलर डीसीजीआई ने एक नोटिस भेजकर इस ट्रायल पर रोक लगाने की बात कही थी. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ट्रायल रोक दिए और कहा कि जब तक डीसीजीआई की तरफ से उन्हें निर्देश नहीं मिलते हैं, तब तक ट्रायल शुरू नहीं किया जाएगा. लेकिन अब तक डीसीजीआई की तरफ से भी वैक्सीन ट्रायल शुरू करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)